scorecardresearch

कहीं आप भी तो नहीं सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस की शिकार? यहां हैं इसके 5 छिपे हुए लक्षण

लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने से गर्दन और सिर दर्द होना आम बात है। लेकिन अगर आपको यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, तो यह सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस का कारण भी हो सकता है।
Published On: 15 Feb 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
cervical spondylosis
आप हो सकती है शिकार सर्वाइकल स्‍पोंडोलोसिस का जो लगातार काम करने या गर्दन में झटका लगने से होता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अस्वस्थ खानपान और बदलती लाइफस्टाइल के कारण आजकल कई लोगों में छोटी उम्र से ही बिमारियां बढ़ने लगती है। इसके साथ ही आगे बढने की भागदौड़ ने भी लोगों को लंबे समय पर काम करने की आदत डाल दी है। जिसके कारण लोगों को कमर दर्द, गर्दन का दर्द और सिरदर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। अगर आपको कभी-कभार इन समस्याओं से जूझना पड़ता है, तो इसका मुख्य कारण आपका गलत पोस्चर ही हो सकता है। लेकिन अगर आपको लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है तो इसका कारण सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस ( cervical spondylosis) भी हो सकता है।

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें गर्दन और पीठ में हरदम दर्द रहता है। इसके कारण दैनिक गतिविधियां भी प्रभावित होने लगती हैं। इस समस्या और इसके कारणों को समझने के लिए हमनें बात की मैक्स अस्पताल (वैशाली) के रुमेटोलॉजी ( Rheumatology) के डायरेक्टर डॉ (मेजर जनरल) दर्शन सिंह भाकुनी से, जिन्होनें इस समस्या पर हमसें विशेष जानकारी साझा की।

पहले समझिए क्या है सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस एक प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है जिसमें गर्दन की रीढ़ की हड्डी में लंबे समय तक कड़ापन होने लगता है। साथ ही सिरदर्द रहने के साथ गर्दन और कंधो में भी जकड़न और दर्द रहता है।

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस के छिपे हुए लक्षणों पर ध्यान देना है जरूरी

अधिकतर लोगों को शुरूआत में इस समस्या का पता नहीं चल पाता, जिसके कारण समय के साथ समस्या ज्यादा बढ़ने लगती है। इसलिए जरूरी है इस समस्या के लक्षणों का पहले से पता होना। इसके लक्षणों के बारें में पूछने पर डॉ दर्शन सिंह भाकुनी ने बताया कि सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस की शुरूआत होने पर ये लक्षण नजर आ सकते हैं।

cervical-spondylitis.
शरीर के इन हिस्सों में अकड़न और सुन्न होने का आभास भी हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

1. गर्दन से कंधों तक दर्द होना

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस की शुरूआत होने पर व्यक्ति को गर्दन के साथ कंधों और बाहों में दर्द रहने लगता है। इसके साथ ही शरीर के इन हिस्सों में अकड़न और सुन्न होने का आभास भी हो सकता है।

2. सिर के पिछले हिस्से में दर्द

व्यक्ति को सिर के पिछले हिस्से में दर्द रहने लगता है, ऐसे में उसे गर्दन झुकाने और कई काम करते दौरान तेज दर्द महसूस हो सकता है। इसके कारण गर्दन के हिलने-डुलने में समस्या होने लगती है।

3. चक्कर आना या असंतुलित होना

इस समस्या में अक्सर चलते समय चक्कर आना या संतुलित खोना जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4. कमजोरी

शरीर में अत्यधिक थकावट रहने के साथ कमजोरी भी होने लगती हैं। इसके साथ ही बाहों और पैरों में अकड़न और भारीपन होने लगता है।

5. ब्लैडर कंट्रोल खोना

एक्सपर्ट के मुताबिक सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस होने पर ब्लैडर और बॉल भी कंट्रोल से बाहर होने लगता है।

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस के लिए जिम्मेदार कारण

डिस्क को नुकसान

सर्वाइकल वर्टिब्रे के बीच की डिस्क को लगातार नुकसान होने से नसों पर दबाव पड़ने लगता है, जिससे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस की समस्या हो सकती है।

गलत पोस्चर में बैठना

जो लोग काम करते समय लंबे समय तक गलत पोस्चर में बैठते हैं। जैसे कि गर्दन को लंबे समय तक झुका कर रखना आदि। उनमें यह समस्या हो सकती है।

पोषक तत्वों की कमी

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस के लिए पोषक तत्वों की कमी बड़ा कारण हो सकती है। डॉ दर्शन के मुताबिक विटामिन डी और कैल्शियम की कमी होने पर बोन डेन्सिटी कम होने लगती है, जिससे हड्डियां भी कमजोर हो जाती हैं।

यह भी पढ़े – स्किन खराब कर सकता है घरेलू नुस्खों का ओवर यूज, जानिए 5 सबसे प्रचलित हर्ब्स के इस्तेमाल का सही तरीका

जानिए कैसे करें इस समस्या की रोकथाम और उपचार

पोस्चर का ध्यान रखें

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस की समस्या पोस्चर के कारण होती है, इसलिए इसमें अपने पोस्चर का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। इसके लिए आप आसान एक्सरसाइज भी ट्राई कर सकती हैं।

janiye vegan diet healthy hai ya nhin
एक हेल्दी डाइट किसी भी स्वास्थ्य समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

डाइट का रखें विशेष ध्यान

एक हेल्दी डाइट किसी भी स्वास्थ्य समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकती है। रुमेटोलॉजी एक्सपर्ट के डॉ दर्शन का कहना है कि अपनी डाइट में विटामिन डी, कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने से समस्या में आराम मिल सकता है।

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें

कुछ आसान स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से इस समस्या में काफी आराम मिल सकता है। इसके साथ ही रोज हल्की-फुल्की वॉक भी फायदेमंद हो सकती है।

बर्फ और गर्म सिकाई देगी राहत

सूजन और तेज दर्द की समस्या में अक्सर सिकाई करना फायदेमंद होता है। क्योंकि यह मसल्स को रिलेक्स करके दर्द को कम करने में मदद करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक बर्फ और गर्म पैक की 15-15 मिनट की असरदार हो सकती है। सॉफ्ट सर्वाइकल नेक कॉलर का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद हो सकता है।

हल्के दर्द निवारक

इसके लिए आप मांसपेशियों को आराम देने वाले हल्के दर्द निवारक भी ले सकती हैं।

रुमेटोलॉजिस्ट से परामर्श

अगर आपको यें समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, तो बिना देरी किए रुमेटोलॉजिस्ट से संपर्क जरूर करें। इससे आपको समस्या को समझने और आराम पाने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़े – अगले दो वर्ष में 15 लाख के पार हो सकते हैं कैंसर के मामले, जानिए क्या हैं इसके कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख