scorecardresearch

ये हैं कुछ ईटिंग मिस्‍टेक्‍स, जो हेल्‍दी फूड को भी बना देती हैं आपके लिए जहर 

आहार ही हमारे शरीर को एनर्जी और ताज़गी देता है। शरीर को फि‍ट और यंग बनाए रखने के लिए हेल्‍दी डाइट बहुत जरूरी है। पर क्‍या आप जानती हैं कि गलत समय पर लिया गया स्‍वस्‍थ आहार भी आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।  
Updated On: 10 Dec 2020, 12:41 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
कभी भी कुछ भी खा लेने की आदत आपका वजन बढ़ा देती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कभी भी कुछ भी खा लेने की आदत आपका वजन बढ़ा देती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

सही खाना और सही समय पर खाना दो अलग-अलग बातें है और इसके बीच एक महीन अंतर है। अगर आप स्‍वस्‍थ और एनर्जेटिक बनी रहना चाहती हैं, तो आपको आहार अनुशासन के बारे में पता होना चाहिए। इस अंतर को न समझ पाने की स्थिति में ही हमें डायरिया, अपच, पेट दर्द, सीने में जलन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेल्‍दी फूड के बारे में, जिनका गलत समय पर सेवन करना आपको पड़ सकता है भारी। 

आइए जानते है ऐसे 5 फूड जिनका असमय सेवन आपको पहुंचा सकता है नुकसान :-

1.खाली पेट केला खाना  

सुबह की शुरुआत केले के साथ करना एक अच्छा विकल्प है, परन्तु खाली पेट केले का सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। यह आपके शरीर की ऊर्जा को ख़त्म कर देता है तथा इंटेस्‍टाइनल सिंड्रोम तथा दस्त जैसी स्थितियों से भी सामना करना पड़ सकता है।

क्या बनाना सच में सुबह का सबसे असान और पौष्टिक नाश्ता हैं?चित्र: शटरस्टॉक
क्या बनाना सच में सुबह का सबसे असान और पौष्टिक नाश्ता हैं?चित्र: शटरस्टॉक

अगर फिर भी केले का सेवन सुबह कर रहीं हैं, तो खाली केला खाने की बजाए  इसका मिल्‍क शेक बना कर पिएं। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

2.रात के समय चावल खाना 

भारत में लोग रोटी से अधिक चावल को पसंद करते है, परन्तु क्या आप जानती हैं चावल आपकी सेहत को कई तरह की समस्‍याओं में डाल सकता है। 

चावल में कार्बहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जो पचने में लंबा वक्त लेता है। यह आपके स्वास्थ के लिए एक अच्छी खबर बिल्कुल नहीं है। अगर आप चावल प्रेमी हैं, तो इसका सेवन कम से कम करें और रात में तो न के बराबर करें, वरना इसकी हाई कैलोरी आपके वजन बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं।

3.ज्‍यादा गर्म दूध का सेवन 

दूध में लैक्टोज़ की मात्रा अधिक होती है, जो बचपन में तो आसानी से पच जाता है, परन्तु उम्र बढ़ने के साथ इसे पचाने में मुश्किल आने लगती हैं। 

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
हल्‍दी वाला दूध पीने से आपकी स्‍लीप क्‍वालिटी बेहतर होती है, यह इम्‍यूनिटी के लिए बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसीलिए दूध का सेवन शाम के समय हल्का गर्म करके करना चाहिए, जिससे आपका शरीर शांत भी रहता है और रात को नींद भी अच्छी आती है। गलत समय पर दूध के सेवन से सीने में जलन, पेट में दर्द जैसी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। 

4.खाने से पहले दही का सेवन

दही में लैक्टिक एसिड की मात्रा पाई जाती है जिसका खाली पेट सेवन करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है।  यह आपके पेट की अम्लता को कम कर देता है, इसीलिए न तो इसे खाली पेट खाएं ना ही मुख्य भोजन करने से पूर्व।

अगर आप दही का सेवन डिनर के बाद सोने से एक घंटे पहले सेवन करते है तो, यह आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है और मांसपेशियों के विकास में सहयोग देता है।

5.डिनर में डबल चीज़ फूड 

चीज़ आज हर व्यक्ति को पसंद है चाहे वो टोस्ट हो या पिज्जा चीज़ तो चाहिए ही चाहिए। पर क्या आपको पता है कि गलत समय पर चीज़ का सेवन आपके पेट को नुकसान पहुंचा सकता है।चीज़ में फैट बहुत अधिक मात्रा में होता है, जिसे पचाना बिल्कुल आसन नहीं होता। इसीलिए रात को या शाम के समय चीज़ का सेवन एक अच्छा विकल्प नहीं है।

रात को करे चीज़ से परहेज। चित्र: शटरस्‍टॉक
रात को करे चीज़ से परहेज। चित्र: शटरस्‍टॉक

अगर आप चीज़ का सेवन करना चाहते है तो सुबह के नाश्ते में करें। नाश्ते में इसके सेवन से आपका पेट भी भरा भरा महसूस होगा तथा इससे आपको कैल्शियम की प्राप्ति होगी, मांसपेशियों का विकास होगा और हड्डियां स्वस्थ होगी।

तो ये कुछ आहार अनुशासन हैं, जिनका पालन करके आप लंबे समय तक स्‍वस्‍थ रह सकती हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
प्रेरणा मिश्रा
प्रेरणा मिश्रा

हेल्‍दी फूड, एक्‍सरसाइज और कविता - मेरे ये तीन दोस्‍त मुझे तनाव से बचाए रखते हैं।

अगला लेख