scorecardresearch

अनजाने में आपकी ये 8 आदतें पहुंचा रहीं हैं आपके स्‍तन स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान, जानिए कैसे

स्तन संवेदनशील होते हैं और आपकी कुछ सामान्य आदतें आपकी ब्रेस्ट हेल्थ को नुकसान पंहुचा सकती हैं।
Published On: 14 May 2021, 07:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अपने स्तनों को स्वस्थ रखने की आदतें डालें! चित्र : शटरस्टॉक
अपने स्तनों को स्वस्थ रखने की आदतें डालें! चित्र : शटरस्टॉक

अगर आप ध्यान देगें तो पाएंगे कि हम में से अधिकांश लोग वास्तव में अपने स्तनों पर ध्यान नहीं देते हैं। क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार अपने स्तनों की जांच कब की थी? आपको लग रहा होगा कि ये उतना गंभीर विषय नहीं है। पर आपके स्तन बहुत ही संवेदनशील होते हैं, जिन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

यदि आप सुनिश्चित करना चाहती हैं कि आपके ब्रेस्ट हेल्दी रहें, तो आपको उनकी देखभाल करनी होगी। आपको स्तन संबंधी किसी भी बीमारी से बचने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। जानकारी के लिए कई महिलाएं अनजाने में उन आदतों को अपना रही हैं, जो ब्रेस्ट हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है। इसलिए, इन आदतों की पहचान करें और उन्हें बदलने की कोशिश करें।

ये रहीं वो 8 चीजें जिनसे आपको बचना चाहिए, ताकि आपके स्‍तन स्वस्थ रहें

1. गलत साइज की ब्रा पहनना

यदि आप गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, तो ये कभी भी आपको फिट नहीं होगी और सही भी नहीं लगेगी। एक गलत फिटिंग वाली ब्रा आपको असहज करेगी और खिंचाव का कारण बनेगी। इसके कसाव के कारण स्तनों में खून का प्रवाह रुक जाता है जिससे आपको गर्दन, पीठ और कंधे का दर्द भी हो सकता है।

2. निप्पल के बाल शेव करना

शेविंग, वैक्सिंग करना भले ही आकर्षक हो सकता है। लेकिन जर्नल ऑफ फिजिकल एक्टिविटी एंड हेल्थ द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, निप्पल के आसपास रेजर का उपयोग करने से संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा, बालों को हटाने से सूजन का खतरा भी बढ़ सकता है।

ब्रेस्‍ट को हेल्दी रखें। चित्र: शटरस्‍टॉक
ब्रेस्‍ट को हेल्दी रखें। चित्र: शटरस्‍टॉक

3. निप्पलों को पियर्सिंग

इन तरीकों से सावधान रहें क्योंकि आयोवा विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि निप्पल पियर्सिंग दूध उत्पादन नलिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे आपके ब्रेस्ट में फोड़ा हो सकता है।

4. अत्यधिक धूम्रपान और कैफीन का सेवन

आप शायद पहले से ही जानते हैं कि धूम्रपान फेफड़े और हृदय के लिए अच्छा नहीं है। पर ये स्तन से संबंधित समस्याएं जैसे कि इलास्टिसिटी में नुकसान, शिथिलता, स्तन कोमलता और स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

5. वर्कआउट करते समय ब्रा न पहनना

सुनिश्चित करें कि जब आप जॉगिंग के लिए बाहर निकल रही हों या जिम जा रही हों तो ब्रा पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करती है तो आपके स्तनों को पर्याप्त सहारा नहीं मिलेगा। इससे गंभीर दर्द और असुविधा हो सकती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
वर्कआउट  करते समय हमेशा ब्रा पहने। चित्र: शटरस्टॉक
वर्कआउट करते समय हमेशा ब्रा पहने। चित्र: शटरस्टॉक

6. डक्ट टैपिंग

डक्ट टैपिंग एक तरीका है जब आप कुछ ऐसा पहनती हैं, जिसके साथ आप ब्रा नहीं पहन सकती हैं, तो उठाने, सहारा देने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। लेकिन, ये एक हेल्दी तरीका नहीं है, क्योंकि इससे एलर्जी, खुजली, चकत्ते और सूजन आदि हो सकते हैं।

7. ब्रेस्ट को मॉइस्चराइज न करना

आपके स्तनों की त्वचा बेहद पतली होती है और इसमें इलास्टिसिटी की हानि की संभावना होती है। इसलिए, हर दिन अपने स्तनों को मॉइस्चराइज करना याद रखें।

8. पेट के बल सोना

आपके पेट के बल सोने से स्तनों में रक्त का प्रवाह कम हो सकता है, जो स्नायुबंधन और ऊतकों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। इसलिए, आपको अपने स्तनों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी पीठ के बल सोना चाहिए।

तो लेडीज, अब तो आप जान गई हैं कि आपको अपनी किस आदत को छोड़ना है। खुश रहें स्वस्थ रहें।

इसे भी पढ़ें-हर मौसम में इम्‍युनिटी रखनी है मजबूत, तो एक्‍सपर्ट बता रहीं हैं आयुर्वेद के कुछ जरूरी नियम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख