scorecardresearch

World Immunization Week : यहां हैं वे 4 टीके जो आपको अपने एजिंग पेरेंट्स को जरूर लगवाने चाहिए

काेविड-19 की भयावहता ने पूरी दुनिया को वैक्सीन की अहमियत नए सिर से समझा दी है। सही और समय पर दी गई वैक्सीन न केवल गंभीर बीमारियों के जोखिम से बचाती है, बल्कि इनकी जटिलताओं को भी कम करती है।
Published On: 24 Apr 2024, 01:28 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr Neha Rastogi Panda
इनपुट फ्राॅम
सभी चित्र देखे world immunization week sabhi logo tak vaccines ki availability ko sunishchit karne ka prayas hai.
विश्व टीकाकरण सप्ताह यह सुनिश्चित करता है कि वैश्विक आबादी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन्स के बारे में जानें। चित्र : अडोबीस्टॉक

लोगों की सेहत और समग्र कल्याण सुनश्चित करने में वैक्सीन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। खासतौर से बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन काफी मायने रखता है। जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है, जिसकी वजह से कई तरह के रोग उन पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन जरूरी हो जाता है जो उम्रदराज लोगों (Vaccines for elderly people) को तरह-तरह के रोगों और उनसे जुड़ी जटिलताओं से बचाता है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह को टीकाकरण (World Immunization Week) के लिए समर्पित किया गया है।

विश्व टीकाकरण सप्ताह 2024 (world Immunization Week)

वैश्विक रूप से टीकाकरण सप्ताह मनाए जाने की शुरुआत वर्ष 1974 में हुई थी। इसका उद्देश्य विश्व आबादी तक उन वैक्सीन की पहुंच आसान बनानी थी, जाे उन्हें गंभीर रोगों से बचा सकती हैं। शुरुआत में इसमें शिशुओं के लिए 6 जीवन रक्षक टीके शामिल किए गए थे।

पर बीतते समय के साथ बीमारियों का जोखिम और वैक्सीन की उपलब्धता दोनों में ही बढ़ाेतरी हो चुकी है। ऐसे हमें  अब हम वयस्कों और खासतौर से बुजुर्गों को भी इस दायरे में शामिल कर सकते हैं।

कोविड-19 की भयावहता ने वैक्सीन के महत्व को नए सिर से समझा दिया है। इसलिए इस वर्ष विश्व टीकाकरण सप्ताह की थीम ह्यूमनी पॉसिबल सुनिश्चित की गई है। अर्थात जहां तक भी संभव हो, सभी तक वैक्सीन की पहुंच हो।

bharat me nirmit hai Malaria vaccine R21.
समय से वैक्सीन्स लगवाना है जरुरी। चित्र : अडोबी स्टॉक

यहां उन वैक्सीन्स के बारे में बताया जा रहा है, जो बुजुर्गों के लिए जरूरी हैं (Vaccines for elderly people)

1 इंफ्लुएंज़ा वैक्सीन (Influenza vaccine)

बुजुर्गों के लिए सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीन में इंफ्लुएंज़ा वैक्सीन शामिल है। इंफ्लुएंज़ा, जिसे आमतौर पर फ्लू कहा जाता है, बुजुर्गों में कई तरह की जटिलताओं को जन्म दे सकता है, जैसे निमोनिया, अस्पताल में भर्ती होना या कई बार इसकी वजह से मौत भी हो सकती है।

इंफ्लुएंज़ा वैक्सीन इस प्रकार के जोखिम से बचाती है। साथ ही इंफेक्शन होने पर लक्षणों की गंभीरता को भी कम करती है। वैक्सीनेशन से केवल बुजुर्गों का ही बचाव नहीं होता, बल्कि यह कम्युनिटी के स्तर पर भी इम्युनिटी बनाने तथा कमजोर लोगों को वायरस से हमलों से बचाती है।

2 निमोकोकल वैक्सीन (Pneumococcal vaccine)

निमोकोकल वैक्सीन भी वृद्ध आबादी के लिए महत्वपूर्ण इम्युनाइज़ेशन है। निमोकोकल रोगों की वजह से निमोनिया, मेंनिन्जाइटिकस और खून के इंफेक्शन होते हैं। ये बुजुर्ग आबादी के लिए हेल्थ रिस्क बढ़ा सकते हैं। निमोकोकल बैक्टीरिया के खिलाफ वैक्सीनेशन करवाने पर इन जीवनघाती इंफेक्शंस से बचाव होता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

साथ ही इनकी वजह से पैदा होने वाली जटिलताओं से भी बचा जा सकता है, जो बुजुर्गां की लाइफ क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

3 शिंगल्स वैक्सीन (Shingles vaccine)

हर्पीज़ ज़ोस्टर वैक्सीन को, जिसे आमतौर से शिंगल्स वैक्सीन कहा जाता है, 50 साल या अधिक उम्र के व्यक्तियों को लेने की सिफारिश की जाती है। शिंगल्स का कारण वैरिसेला-ज़ोस्टर वायरस की रीएक्टिविटी है। यह वही वायरस है जिससे चिकनपॉक्स भी होता है।

shingles ek painful disease hai jiss se bach ja sakta hai
बुजुर्गों में इन दिनों शिंगल्स के मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन से रोका जा सकता है। चित्र : अडोबीस्टॉक

उम्र बढ़ने के साथ शिंगल्स का खतरा बढ़ जाता है, और यह कंडीशन काफी तकलीफदेह तथा कमजोर करने वाली हो सकती है। वैक्सीनेशन से शिंगल्स का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है और यह बुजुर्गों में इसके लक्षणें को भी काफी हद तक कम कर सकता है।

4 कोविड रोधी वैक्सीन (Covid-19 vaccine)

हाल के वर्षेां में, कोविड-19 महामारी ने वयस्कों/बुजुर्गों में वैक्सीनेशन के महत्व को काफी स्पष्ट तरीके से रेखांकित किया है। बुजुर्गों को कई तरह के गंभीर रोगों का खतरा रहता है और कोविड-19 की वजह से मृत्यु का रिस्क भी उनको ज्यादा होता है, ऐसे में वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी हस्तक्षेप होता है।

mRNA जैसी वैक्सीन और वायरस वेक्टर वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अधिकृत किया गया है ताकि कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगायी जा सके और बुजुर्गों समेत इम्युनिटी के लिहाज से कमजोर आबादी समूहों पर इस रोग के असर को भी कम किया जा सके।

चुनौतीपूर्ण है बुजुर्गों का वैक्सीनेशन 

लेकिन, वैक्सीनेशन के इतने फायदों के बावजूद बुजुर्गों के लिए पर्याप्त वैक्सीनेशन कवरेज को सुनिश्चित करने की राह में कई तरह की चुनौतियां बनी हुई हैं। इनमें एक्सेस तक अवरोध, वैक्सीन को लेकर शंकाएं, और उम्र संबंधी इम्यून सिस्टम बदलाव प्रमुख हैं। जो वैक्सीन की प्रभावशीलता को प्रभावित करते हैं।

इन चुनौतियों से निपटने के लिए वैक्सीनेशन सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चत करना जरूरी है ताकि बुजुर्गों को वैक्सीन के लाभ पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें – डेढ़ सौ तरह का हो सकता है सिर दर्द, यहां जानिए किसी भी तरह के हेडेक से राहत के लिए 4 क्विक टिप्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख