विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस : अब भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को करना पड़ता है कमजोर स्‍वास्‍थ्‍य का सामना

आपकी सेहत दुनिया को सेहतमंद बनाने की ओर एक महत्‍वपूर्ण कदम हो सकता है। इसलिए यह और भी ज्‍यादा जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ख्‍याल करें।
40 ki mark ke baad mahilaon ki seht me aate hai kai badlao
40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव की जानकारी होना जरुरी है. चित्र : शटरस्टॉक

प्रत्येक वर्ष के 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1948 में इसकी स्थापना स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से की गयी थी। पिछले 50 वर्षों में इसने मानसिक स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु देखभाल और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ायी है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस 2021

हर साल स्वास्थ्य दिवस कि थीम अलग होती है और 2021 के लिए इसकी थीम Building a fairer, healthier world” रखी गयी है यानि ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण करना। स्वास्थ्य कल्‍याण में भी समानता होना बेहद ज़रूरी है, लेकिन आज भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कमजोर स्‍वास्‍थ्‍य का सामना करना पड़ता है। इसके लिए एक नहीं, कई कारण जिम्‍मेदार हैं।

क्‍यों पुरुषों की तुलना महिलाओं को होती हैं ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं

निरक्षरता या सही जानकारी का अभाव पूअर हेल्थ एक बहुत बड़ा कारण है
सही इलाज के लिए आर्थिक स्थिति का मज़बूत होना भी बेहद ज़रूरी है
इंटिमेट हेल्थ के बारे में लोग आज भी जागरूक नहीं है
एक्सरसाइज या डेली फिटनेस के महत्व को न समझना
अस्वस्थ जीवनशैली और खानपान
संभोग के दौरान खुद को सुरक्षित न रखना

वर्ल्ड हेल्थ डे: आज भी महिलाओं को कमज़ोर स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है . चित्र : शटरस्टॉक
वर्ल्ड हेल्थ डे: आज भी महिलाओं को कमज़ोर स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है . चित्र : शटरस्टॉक

ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं जो महिलाओं के लिए ज्‍यादा जोखिम ग्रस्‍त हैं

स्ट्रोक का खतरा

महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है। अमेरिका में हर साल, पुरुषों की तुलना में लगभग 55,000 अधिक महिलाओं को स्ट्रोक होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इसके कई कारण हो सकते हैं। पर इसका मुख्य कारण शरीर के एस्ट्रोजन लेवल में उतार-चढ़ाव है। एस्ट्रोजन में परिवर्तन से रक्त में थक्के बनते हैं और इससे स्ट्रोक का खतरा अधिक हो सकता है।

ऑस्टियोपोरोसिस

लगभग 10 मिलियन अमेरिकियों में से 80% महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि महिलाओं की हड्डियां पुरुषों की तुलना में पतली और छोटी होती हैं। महिलाओं की हड्डियों को एस्ट्रोजन द्वारा संरक्षित किया जाता है।

हालांकि, जब महिलाएं रजोनिवृत्ति के दौरान एस्ट्रोजन को खोना शुरू करती हैं, तो यह हड्डी के द्रव्यमान के नुकसान का कारण बनता है। ऑस्टियोपोरोसिस के कारण लगभग 50% महिलाओं की हड्डियां कमज़ोर होकर झड़ने लगती हैं।

पीसीओएस और यूटीआई

पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन जैसी समस्याएं, आजकल हर दूसरी महिला में देखी जा सकती हैं। ये दोनों ही अस्वस्थ जीवनशैली और बैड इंटिमेट हायजीन के कारण उत्पन्न हो सकती हैं। यूटीआई का सही इलाज न होने पर किडनी रोग उत्पन्न हो सकता है और पीसीओएस की वजह से कन्सीव करने में परेशानी आ सकती है।

ब्रैस्ट कैंसर , वैश्विक महिला आबादी को प्रभावित करने वाला सबसे आक्रामक कैंसर है। चित्र : शटरस्टॉक
ब्रैस्ट कैंसर , वैश्विक महिला आबादी को प्रभावित करने वाला सबसे आक्रामक कैंसर है। चित्र : शटरस्टॉक

ब्रैस्ट कैंसर

स्तन कैंसर, जो आमतौर पर दूध नलिकाओं के अस्तर में उत्पन्न होता है और शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकता है। ये वैश्विक महिला आबादी को प्रभावित करने वाला सबसे आक्रामक कैंसर है। इस बीमारी का सही समय पर पता चलना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि तभी इसका कारगर इलाज संभव है। इससे बचने के लिए महिलाओं को सेल्फ टेस्ट करने की सलाह दी जाती है। ताकि गांठ का पहले पता चल सके।

ओवेरियन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर

गर्भाशय का कैंसर निचले गर्भाशय में होता है, जबकि डिम्बग्रंथि का कैंसर फैलोपियन ट्यूब में शुरू होता है। दोनों स्थितियों में समान दर्द का अनुभव होता है, ग्रीवा कैंसर का खतरा संभोग के दौरान और बढ़ जाता है। अगर इसे सुरक्षित तरह से न किया जाए।

गर्भावस्था के दौरान समस्याएं

गर्भावस्था के दौरान स्थिति नाज़ुक हो सकती है, जिससे मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। ऐसे में अस्थमा, मधुमेह और अवसाद जैसी समस्याएं जानलेवा साबित हो सकती हैं अगर सही समय पर प्रबंधित न किया जाए। गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की शिकायत सबसे ज्यादा आम है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
कमज़ोर स्वास्थ्य आपकी गर्भावस्‍था को भी जटिल बना सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कमज़ोर स्वास्थ्य आपकी गर्भावस्‍था को भी जटिल बना सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कुछ छोटे-छोटे जीवन परिवर्तन करने से हम अपने अच्छे स्वास्थ्य की और कदम बड़ा सकते हैं जैसे-

इंटीमेट हेल्थ का ख्याल रखना
पौष्टिक और संतुलित आहार लेना
हर रोज़ एक्सरसाइज करना
बस खुद से प्यार करना और तनाव मुक्त रहना
चिकित्सीय सलाह लेने में देरी न करना

तो गर्ल्‍स, बस अपना ख्‍याल रखें और दुनिया को और ज्‍यादा सेहतमंद बनाने में मदद करें।

यह भी पढ़ें : #Dare To change: इन 8 गंभीर समस्‍याओं से बचना है, तो बदल दीजिए लगातार बैठने की आदत

  • 82
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख