नाखूनों पर पड़ने वाले सफेद धब्बे हो सकते हैं ल्यूकोनीशिया के संकेत, जानिए क्या हैं इसके कारण

नाखूनों पर पड़ने वाले सफेद धब्बे या धारियां ल्यूकाेनीशिया का संकेत हो सकते हैं। यह असल में आपको आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बता रहे हैं।
leukonychia nakhoono par safed nishan ka karan ban sakta hai
ल्यूकोनीशिया नाखूनों पर सफेद निशान का कारण बन सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 22 Apr 2022, 14:36 pm IST
  • 134

अगर आंखें आपके दिल का आईना हैं, तो नाखून (Nail health) बताते हैं कि आपके शरीर का क्या हाल है? क्या आपके नाखूनों पर भी सफेद धब्बे या निशान (White spot on nails) दिखाई दे रहे है? नाखून के निचले हिस्से में सफेद रंग का चन्द्राकार बन रहा है? तो जरूरत है कि इसकी वजह का पता लगाया जाए। क्या आप जानती हैं नाखूनों पर उभरे वाईट स्पॉट्स दरअसल आपके शरीर में किसी विटामिन की कमी या किसी अन्य बीमारी के होने का संकेत भी हो सकते हैं। मेडिकल टर्म में इसे ल्यूकोनीशिया (leukonychia nails) कहा जाता है। आइए जानते हैं क्या है ल्यूकोनीशिया (what is leukonychia), इसके कारण (leukonychia causes) और बचाव के उपाय (tips to avoid leukonychia)।

जानें क्या है ल्यूकोनीशिया और इसका कारण (leukonychia causes)

नाखून पर दिखाई देने वाले दाग- धब्बे ल्यूकोनीशिया कहलाते हैं, जिसका आपके नाखूनों पर दिखाई देना किसी चोट, दवाइयों के प्रयोग, खराब नेलपॉलिश का इस्तेमाल या शरीर में जिंक या आयरन की कमी को दर्शाता है। पर इसके कई और भी कारण हो सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में –

1 एलर्जी (Allergy)

खराब नेलपॉलिश या जेल बेस्ड नेलपेंट और केमिकल का नाखूनों पर इस्तेमाल एलर्जी की वजह बन सकता। जिससे ऐसे स्पॉट हो सकते हैं।

kharab nail paint nails par allergy ka karan ban sakta hai
नाखूनों पर एलर्जी का कारण बन सकता है खराब नेल पेंट। चित्र : शटरस्टॉक

2 फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन (Fungal or bacterial infection)

एक कॉमन फंगल इंफेक्शन वाइट सुपरफीशियल ओनीकॉमीकोसिस खास तौर पर आपके अंगूठे पर देखने को मिलते हैं। यह इंफेक्शन आपके नाखून के कुछ हिस्से से शुरू होकर नाखून को पूरी तरह अपनी चपेट में ले सकता है।

3 अनुवांशिक कारण (genetic cause)

यह कई बार अनुवांशिक कारणों से भी होता है। पर ऐसे मामले बहुत कम होते हैं।

4 बार्ट पम्फ्रे सिंड्रोम (bart pumphrey syndrome)

इसकी वजह से तमाम नेल सिंड्रोम पैदा होते हैं। अगर किसी को यह बीमारी हो, तो सुनने में समस्या होने के साथ ही और भी दिक्कतें हो सकती हैं।

5 दवाओं का असर (drug effect)

कई बार दवाइयों के अत्याधिक इस्तेमाल के दुष्प्रभाव के चलते भी नाखून पर सफेद दाग देखने को मिलते हैं।

6 खून की कमी (Anemia)

शरीर में अगर आयरन या जिंक की कमी हो तो भी नाखून पर सफेद निशान पड़ जाते हैं।

यहां जानिए क्या हैं ल्यूकोनीशिया के लक्षण (causes of leukonychia)

हालांकि, ल्यूकोनीशिया के होने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता पर शरीर में होने वाली गड़बड़ियों का संकेत मिलता है। इन लक्षणों के होने पर आप जान सकते हैं कि आपको ल्यूकोनीशिया है –

nails ki hygiene aur diet dono par dhyan dena zaruri hai
नाखूनों की हाइजीन और अपने आहार दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

नाखून पर छोटे सफ़ेद दाग-धब्बे
इसमें नाखून पर सफेद धारियां पड़ने लगती हैं
नाखून के निचले हिस्से पर बनता चंद्राकार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

क्या ल्यूकोनीशिया से बचाव संभव है? (leukonychia treatment)

एलर्जिक या नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल का प्रयोग कम से कम करें। मेनिक्योर और पेडीक्योर के समय भी यह ध्यान रखें कि ज़्यादा खतरनाक केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल न किए गए हों।
ऐंटी फंगल मेडिकेशन का इस्तेमाल करें, जो तकरीबन 3 महीने चलती है।
अपने डॉक्टर से बात करें और इसका सही इलाज कराएं।
अपने नाखूनों के स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखें।

आपके नाखून के बढ़ने की गति धीमी हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने नाखूनों का ख्याल रखें और ज़रूरी हो तो डॉक्टर की सलाह लें।

यह भी पढ़ें – गर्मी में परेशान कर सकत हैं बट एक्ने, इन 5 उपायों से कहें उन्हें अलविदा

  • 134
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख