इस बार भी नहीं? प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट की सिंगल लाइन कभी-कभी आपको परेशान कर सकती है। तब जब आप बेबी प्लान कर रहीं हों। आप लगातार ट्राय कर रहीं हैं और हर बार आप असफल हो रहीं हैं। पर समझ नहीं आ रहा कि कहां कमी हैं! सारे टेस्ट भी अगर नॉर्मल हैं, डॉक्टर से परामर्श कर चुकी हैं, तो एक बार आपको अपनी डाइट की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। विशेषज्ञ मानते हैं कि डाइट आपके सौंदर्य, स्वास्थ्य के साथ ही आपकी प्रजनन क्षमता पर भी असर डालती है।
तो अगर आप बेबी प्लान करना चाहती हैं, तो आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए फिटनेस एंड न्यूट्रीशन एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर इस बारे में विस्तार से बात करती हैं।
एक चीज जो आपकी अच्छे सेक्स के अलावा गर्भाधान की संभावना को मजबूत बनाती है, वह है इंसुलिन की संवेदनशीलता। इंसुलिन संवेदनशीलता को सुधारने के लिए शरीर का वेट मेंटेन करना जरूरी है। इसलिए आप क्या खा रहीं हैं और क्या नहीं, इस पर खास ध्यान देना जरूरी है। अगर आप भी गर्भवती होना चाहती हैं, तो डाइट से जुड़े इन नियमों को नोट कर लें।
न केवल जंक फूड बल्कि हेल्दी दिखने वाले कुछ फूड्स भी आपकी गर्भधारण की क्षमता को कम कर सकते हैं। इनमें होल ग्रेन रस, बिस्कुट, ब्रेड आदि शामिल हैं। इसके अलावा, दही, पनीर या यहां तक कि वे आइसक्रीम जो फैट फ्री या लो फैट होने का दावा करते हैं। जरूरी नियम यह है कि जिन पोषक तत्वों में ग्लू्टन फ्री, शुगर फ्री, कम वसा, हाई प्रोटीन होने का दावा किया जा रहा है, उनसे दूर रहें।
आपने शायद अब तक इस बारे में नहीं सोचा होगा, पर यह जरूरी है। आप हर रोज अपने मुख्य भोजन में एक अचार या चटनी को एड करें। ये विटामिन बी के साथ ही वो हेल्दी फैट देते हैं, जिनकी हमारे शरीर को जरूरत होती है। इसका एक फायदा यह भी होता है कि हमारा शरीर खुद ब खुद विटामिन बी बनाने लगता है।
नाश्ते या दोपहर के भोजन में एक चम्मच अचार और डिनर में दो-तीन चम्मच चटनी जरूर शामिल करें। पर यह भी ध्यान रखें कि ये घर के बने हों।
हां, ये भी एक हेल्दी आदत है, कि आप खुद घर पर दही जमाना सीख लें। या फिर आपके पार्टनर को दही जमाना आता हो। यह आपकी आंत के स्वास्थ्य के लिए जरूरी गुड बैक्टीरिया, आवश्यक अमीनो एसिड और विटामिन बी उपलब्ध करवाता है। जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। बाजार में मिलने वाले प्रोबायोटिक दही का घर में जमे दही से कोई मुकाबला नहीं है।
पीएमएस के दौरान ब्रेकआउट और स्वीट क्रेविंग के लिए भी यह एक अच्छा अल्टरनेटिव है। यह एसिडिटी को नियंत्रण में रखने में भी मदद करता है।
याद रखें, जो आहार आपको मॉल और सुपर स्टोर में साल भर मिल रहा है वह कूल फ्रीज किया हुआ फ्रोजन फूड है। जो आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। तो, मॉल से सब्जी-फल खरीदने की बजाए अपनी लोकल मार्केट में मिलने वाले फल और सब्जियां खरीदें। इससे आपको हर बार एक ताजा और बेहतर स्वाद मिलेगा। साथ ही आप हर सीजन के हिसाब से अलग-अलग फूड्स का आनंद ले पाएंगी। बेहतर आहार विविधता आंतों के स्वास्थ्य , प्रोबायोटिक बैक्टीरिया और इंसुलिन संवेदनशीलता के लिए अच्छा होता है।
माइंडफुल ईटिंग को फॉलो करें। आप कितना खाना चाहते हैं, उसके बारे में सोचें और उसके आधे पर ही आपको खाना बंद कर देना चाहिए। इसके पीछे ट्रिक ये है कि आप जितना आराम से खाएंगी, उतना ये अच्छे से पचेगा।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइसका आशय यह है कि जब आप छोटे-छोटे टुकड़ों में खाती हैं, तो यह ज्यादा बेहतर तरीके से आपके पेट में जाता है और उसके सूक्ष्म पोषक तत्वों को आत्म सात करने में मदद करता है। इसके बाद आपके पेट को पता है कि आपको कितना खाना है, उस पर ध्यान दें।
और सबसे जरूरी बात, जो आपको भूलनी नहीं है। हर दिन आपको अपने आहार में दो से तीन चम्मच घी जरूर एड करना है। ये आपकी स्किन, आपकी हेल्थ और आपके बेबी के आने की संभावना को भी बढ़ा देता है।
यह भी पढ़ें – कोविड-19 और उसके जोखिम से जुड़ी ये 4 जरूरी बातें सभी गर्भवती महिलाओं को जाननी चाहिए