सर्दियों में सुबह सूजी आंखों के साथ उठती हैं, तो बचाव में आपकी मदद करेंगे ये 5 टिप्स

जिस प्रकार शुष्क हवाएं आपकी त्वचा को ड्राई कर देती हैं, ठीक उसी प्रकार ये आपकी आंखों को भी प्रभावित करती हैं। वहीं कई अन्य फैक्टर भी हैं, जो सर्दियों में आपकी आंखों के सूजन का कारण बन सकते हैं।
सभी चित्र देखे inflamed eyes in winters
तनाव, हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर लेवल और पानी की कमी भी शरीर में इस समस्या को बढ़ा देती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 30 Nov 2024, 10:15 am IST
  • 123

ठंड के मौसम में सुबह उठते के साथ ज्यादातर लोगों के आंखों में सूजन हो जाता है। हालांकि, कुछ समय बाद आंखे नॉर्मल हो जाती हैं। पर सुबह के समय लोग काफी परेशान रहते है। जिस प्रकार शुष्क हवाएं आपकी त्वचा को ड्राई कर देती हैं, ठीक उसी प्रकार ये आपकी आंखों को भी प्रभावित करती हैं। वहीं कई अन्य फैक्टर भी हैं, जो सर्दियों में आपकी आंखों के सूजन का कारण बन सकते हैं (inflamed eyes in winters)। परंतु आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है आंखों के सूजन को कम करने के कुछ खास टिप्स। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से।

पहले जानें ठंड में आंखें क्यों सूज जाती हैं (inflamed eyes in winters)

1. ठंडी ड्राई एयर

शुष्क हवा और तापमान में उतार-चढ़ाव से डिहाइड्रेशन हो सकता है, साथ ही त्वचा ड्राई हो जाती है। आंखों के आस-पास की त्वचा में नमी की कमी होने से वे प्रभावित हो सकती हैं, जिससे कि आंखों में सूजन हो जाता है।

Burning eyes ke kayi karan ho sakte hain
आंखों में जलन होने के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

2. ड्राई आई

हम जानते हैं कि ठंड के मौसम में आपकी आंखों से बहुत ज़्यादा पानी निकलता है, लेकिन यह आई इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बाहर की ठंडी हवा और अंदर की गर्म हवा समग्र आर्द्रता के स्तर को कम कर सकती है, जिससे आंखें ड्राई हो सकती हैं। ड्राई आई से पीड़ित लोगों को सुबह उठने के बाद आंखों में सूजन महसूस होता है।

3. सीजनल एलर्जी

ठंड के मौसम में होने वाली आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं में एलर्जी भी शामिल है। ठंड के महीनों में सर्दी खांसी, जुकाम जैसे संक्रमण के कारण भी आंखों में सूजन महसूस हो सकता है। इसके अलावा सर्दियों में संक्रामक बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं, ऐसे में आंखों को भी इरिटेट कर सकते हैं।

5. वार्म इनडोर एयर

इनडोर एयर भी आंखों के लिए हानिकारक हो सकती है। सर्दियों में ज्यादातर लोग घर के अंदर हीटर चलाते हैं, जिसकी वजह से घर के अंदर ही हवा भी आंखों नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं आपकी आंखें सूजी हुई नजर आती हैं।

अब जानें ठंड के मौसम में आंखों के सूजन को कैसे कम करना है

1. सनग्लासेस पहने

अगर आप ठंडी, हवा वाले दिन में बाहर जाती हैं, तो अपनी आंखों को हवा के शुष्क प्रभावों से बचाने के साथ ही आंखों पर UV प्रकाश के प्रभाव को कम करने के लिए धूप का चश्मा पहनें।

SUN GLASSES
यूवी प्रोटेक्टिव सन ग्लासेज़ पहनें- बाहर निकलते ही यूवी रेज़ से बचने के लिए सनग्लासिज़ अवश्य पहनें। हमेशा धूप का चश्मा पहनें जब आप बाहर हों और सूरज चमक रहा हो। यूवीबी और यूवीए किरणों को रोकने वाले लैंस का ही चश्मा पहनें। यूवी किरणों के संपर्क में आने से मोतियाबिंद, और मैकुलर डीजेनेरेशन समेत कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। चित्र पिक्साबे

2. फ्लूइड इनटेक बढ़ाएं

आंखों के सूजन को कम करने और इसे ड्राइनेस से बचाने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। पानी और अन्य हाइड्रेटिंग फ्लूइड आपकी बॉडी को पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहने में मदद करते हैं, जिससे आपकी आंखे भी हाइड्रेटेड रहती हैं। इसलिए सर्दियों में वॉटर इंटेक कम न करें, रूटीन से पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

पोल

प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3. हॉट कंप्रेस ट्राई करें

ड्राई आंखों के लिए एक गर्म, नरम सेक का इस्तेमाल करें, इससे आंसुओं के स्राव को कम करने में मदद मिलती है। प्रत्येक आंख पर दो से तीन मिनट के लिए एक गर्म वॉशक्लॉथ लगाकर, आप अपनी आंखों को नमी बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। यह टिप खुजली, जलन और सूजी हुई आंखों को फौरन राहत पहुंचाता है। वहीं ड्राई आई के लक्षणों के इलाज के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।

Aankhon ki roshni kaise badhaayein
आँखों की देखभाल से उम्र के साथ बढ़ने वाले मेक्यूलर डीजनरेशन का खतरा कम होने लगता है।चित्र- अडोबी स्टॉक

4. आंखों को आराम दें

अपनी स्क्रीन टाइम को जितना हो सके सीमित रखें। यदि लैपटॉप पर काम करती हैं, तो हर 20 मिनट पर 20 सेकंड का ब्रेक लें। वहीं 2 घंटों पर 10 के लिए मिनट वॉक करें और अपनी आंखों को आराम दें। बहुत लंबे समय तक स्क्रीन घूरने से भी आपकी आंखों में सूजन आ सकता है।

5. हेल्दी डाइट है जरूरी

विटामिन और मिनरल से भरपूर पौष्टिक भोजन आंखों को स्वस्थ रहने में आपकी मदद करते हैं। गाजर, पालक, मछली और बादाम जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें, ये सभी आपकी आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। जब आंखें पूरी तरह से स्वस्थ रहती हैं, तो सूजन का खतरा कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Improve eyesight : आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

 

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख