रात देर तक जागना आपकी इम्‍युनिटी को बर्बाद कर सकता है, हम बता रहे हैं कैसे

कोविड-19 महामारी के समय में जब सब तरफ से इम्‍युनिटी बढ़ाने की सलाह दी जा रही है, वहां आपका देर तक जागना आपकी इम्‍युनिटी पर गंभीर आघात कर सकता है।
Irregular sleep bhi weight gain ka kaaran hai
अनियमित नींद भी बढ़ते वजन का कारण है। चित्र: शटरस्टॉक
अंबिका किमोठी Updated: 17 Oct 2023, 10:18 am IST
  • 100

कई अध्ययनों में पाया गया है कि रात की अच्छी नींद लेने से आपका शरीर तरोताजा रहता है। जिससे आप में एनर्जी बनी रहती है। अब जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक पर्याप्त नींद लेने से हमारे शरीर में मौजूद टी सेल्स (कोशिका), जो हमारे शरीर में इम्यून सेल्स की तरह ही काम करते हैं, उनकी संख्या में विस्तार होता है। टी सेल्स हमें अनेक बीमारियों से बचाते हैं, जैसे बुखार, कैंसर, हरपीज और एचआईवी आदि।

नींद की कमी आपके इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकती है

अध्ययनों से पता चला है कि जो लोग रात में पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं, वो लोग वायरस के संपर्क जल्दी आते हैं। जिससे उनके बीमार होने की संभावना अधिक होती है। वहीं अगर आप पूरी नींद लेते है तो आप बीमारी में तेजी से ठीक हो जाते हैं।

समझिए क्‍या है इम्‍युनिटी और अच्‍छी नींद का कनेक्शन

सोते समय आपका इम्यून सिस्टम साइटोकिन्स नामक प्रोटीन छोड़ता है। ये प्रोटीन आपकी नींद को बढ़ाने में मदद करते है। इसके साथ ही ये संक्रमण, सूजन और तनाव में राहत दिलाता है। इसलिए आपको साइटोकिन्स को बढ़ाने की आवश्यकता होती है। जबकि नींद की कमी से साइटोकिन्स के उत्पादन में कमी होती है।

नींद की कमी से साइटोकिन्स के उत्पादन में कमी होती है,चित्र- शटरस्टॉक.
नींद की कमी से साइटोकिन्स के उत्पादन में कमी होती है,चित्र- शटरस्टॉक.

क्‍या कहता है अध्‍ययन

ʹन्यूकेसल विश्वविद्यालयʹ के शोधकर्ताओं की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमने 20 से 24 वर्ष के आयु वर्ग के पुरुषों पर एक अध्ययन किया। निष्कर्ष में सामने आया कि पूरी रात जागकर काम करना, देर रात तक काम करना या फिर नींद को पूरा न होने देना पेट में अल्सर के खतरे को बढ़ाता सकता है।

एक और महत्‍वपूर्ण शोध भी यही कहता है

ब्रिटेन में 38 साल से लेकर 73 साल के 4 लाख 30 हजार लोगों पर की गई एक रिसर्च में भी यही बात सामने आई है। इंग्लैंड की सर्री (surrey) यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और इस रिपोर्ट के सह-लेखक मैल्कम वैन शेंटज कहते हैं कि देर रात तक जागना, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मसला है। इसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

शिकागो की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और रिपोर्ट के सह-लेखक क्रिस्टन कनटसन कहते हैं, ‘रात में जागने वालों में शारीरिक समस्याएं भी अधिक होती हैं।’

आम भाषा में समझिए देर रात तक जागने का आपके शरीर पर क्‍या असर पड़ता है

1 जल्‍दी-जल्‍दी बीमार पड़ना

शोधकर्ताओं ने देखा कि जो लोग रात को जागते हैं, उनमें मृत्यु की आशंका, रात को जल्दी सोने वालों की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक होती है। देर रात तक जागने वाले समूह के लोग डायबिटीज, पेट और सांस की तकलीफ, हृदय की समस्या, मनोवैज्ञानिक विकार, कम नींद की समस्या से भी ग्रस्त होते हैं।

2 चिड़चिड़े होते हैं देर रात जागने वाले लोग

रात में जागने के कारण इनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन, बेचैनी, एकाग्रता की कमी, बदन व सिर में दर्द, भूख कम लगना, थकान, आँखें भारी होना, खून की खराबी, अजीर्ण, त्वचा पर झुर्रियां पड़ना, माइग्रेन, कार्यक्षमता घटना आदि परेशानियां दिखाई देती है।

रात में जागने के कारण इनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आता है,चित्र: शटरस्‍टॉक
रात में जागने के कारण इनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आता है,चित्र: शटरस्‍टॉक

3 एंटीबॉडीज की कमी हो जाती है

इसके अलावा, संक्रमण से लड़ने वाले एंटीबॉडी और सेल्स (कोशिका) पीरियड्स के दौरान कम हो जाती हैं जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते है इसलिए रात को जल्दी नींद लें और सुबह जल्दी उठें।

4 मानसिक तनावा का बढ़ना

शोध के मुताबिक रात को देर से सोने वाले लोगों में मौत का जोखिम इसलिए भी अधिक होता है क्योंकि वे देर से सोकर उठते हैं। जिस वजह से इनकी बायोलॉजिकल क्लॉक अपने आसपास के वातावरण से मेल नहीं खाती। शोधकर्ताओं की टीम ये दावा करती है कि गलत समय पर खाना, शारीरिक गतिविधियां कम करना, अच्छे से न सोना, शारीरिक व्यायाम न करने से लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 बाल और चेहरे का खराब होना

इन सब के अलावा रात को देर से सोने वाले लोगों में ये लक्षण भी मिलते हैं, जैसे बालों का तेजी से सफेद होना, आपके नाखून का खराब होना, आपके चेहरे पर डार्क सर्कल और मुंहासे आना और आपको बाल झड़ने जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए पूरी नींद लें और स्वस्थ जीवन बिताएं।

डियर गर्ल्‍स, हम नहीं चाहते कि आपको बेवजह इतनी सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़े। इसलिए आज ही से अपने सोने का समय निश्चित करें। इसमें रात 10 बजे के बाद वाली कोई वेब सिरीज या टीवी शो शामिल नहीं होगा, है न!

इसे भी पढ़ें-कितने गंभीर हैं कोरोनावायरस के आपके लक्षण, एक्‍सपर्ट दे रहे हैं इसकी दिन वार पूरी जानकारी

  • 100
लेखक के बारे में

योगा, डांस और लेखनी, यही सफर के साथी हैं। अपनी रचनात्‍मकता में देखूं कि ये दुनिया और कितनी प्‍यारी हो सकती है। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख