हार्ट और बोन दोनों की हेल्थ के लिए जरूरी है विटामिन डी , एक एक्सपर्ट बता रहे हैं इसकी अहमियत

विटामिन डी की कमी के चलते शरीर को मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, डाइबिटीज़ और मांसपेशियों में दर्द समेत कई समस्याएं घेर लेती है। जानते हैं इस सनशाइन विटामिन डी के फायदे और इसकी कमी के कारण भी।
Vitamin D supplements apko arthritis and osteoporosis ke risk se bacha sakte hain
विटामिन डी सप्लीमेंट्स आपको अवसाद के जोखिम से बचा सकते हैं। चित्र: अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 11 Oct 2023, 10:57 am IST
  • 141

शरीर में अन्य पोषक तत्वों के समान ही विटामिन डी भी बेहद महत्वपूर्ण है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर की आबादी का 50 फीसदी विटामिन डी की कमी से ग्रस्त है। इसकी कमी के चलते शरीर को मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, डाइबिटीज़ और मांसपेशियों में दर्द समेत कई समस्याएं घेर लेती है। इसके चलते व्यक्ति अक्सर थकान महसूस करता है और मूड स्विंग की समस्या से होकर गुज़रता है। जानते हैं इस सनशाइन विटामिन डी के फायदे (Vitamin D benefits) और इसकी कमी के कारण भी।

विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने के कारण

ज्यादा वक्त खुद को चार दीवारी में कैद रखना विटामिन डी की कमी को मुख्य कारण साबित होता है।

आस पास प्रदूषण का स्तर बढ़ने से भी शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है।

अधिक आबादी वाली जगहों पर रहना, जहां धूप न मिल पाना भी इसका एक कारण है।

विटामिन डी रिच डाइट को सेवन न करना भी इसकी कमी को शरीर में बढ़ा सकता है।

विटामिन डी (Vitamin D) की कमी को कैसे करें पूरा

इंटरनेशनल जर्नल फॉर विटामिन एंड रिसर्च के एक रिसर्च की मानें, तो 18 से लेकर 65 साल की उम्र के सभी व्यक्तियों को 600 आईयू विटामिन डी इनटेक लेना चाहिए। शरीर में इस पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में मशरूम, अंडे, फोर्टिफाइड मिल्क ,साबुत अनाज, दही, कॉड लीवर ऑयल और ऑरेंज जूस को एड कर सकते हैं। इससे शरीर हेल्दी बना रहता है।

विटामिन डी के फायदे (Benefits of Vitamin D)

1. हृदय संबधी रोगों से बचाए

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार शरीर में विटामिन डी की कमी होने से हाईपरटेंशन, हार्ट फेलियर (heart failure) और स्ट्रोक (stroke) का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डाक्टरी सलाह से विटामिन डी के सप्लीमेंटस या फूडस को अपने रूटीन में शामिल करें। रोज़ाना मॉर्निग वॉक नेचुरल तरीके से शरीर में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी को पूरा करने में कारगर साबित होती है।

Vitamin D heart ko rakhe healthy
विटामिन डी के सप्लीमेंटस या फूडस को अपने रूटीन में शामिल करें। चित्र शटरस्टॉक।

2. हड्डियों को करें मज़बूत

विटामिन डी हड्डियों को फायदा पहुंचाता है। दरअसल, इसकी मदद से इंटेस्टाइंस में कैल्शियम को सीक्रीट किया जाता है। इसका नियमित सेवन करने से हर उम्र के लोगों में होने वाले हड्डियों के दर्द व अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके सेवन से शरीर का एनर्जी लेवन बना रहता है। इसके अलावा महिलाओं में खासतौर से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो जाता है।

3. वेटलॉस में सहायक

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्क के मुताबिक वे लोग जो मोटापे के शिकार होते हैं। उनमें अक्सर विटामिन डी की कमी पाई जाती है। एक रिसर्व के मुताबिक वे लोग जो मील में कैल्शियम और विटामिन डी को सम्मिलित करते हैं। उन्हें बार बार भूख लगने की समस्या से राहत मिल जाती है।

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन के अनुसार वेटलॉस को लेकर पोस्टमेनोपॉज़ल दौर से गुज़र रहीं महिलाओं में विटामिन डी 3 सप्लीमेंट पर रिसर्च किया गया। अध्ययन में पाया गया कि वो महिलाएं जिनके ब्लड में विटामिन डी की नियमित मात्रा मौजूद है। वे महिलाएं वज़न कम करने में कारगर साबित हुईं। इससे कमर के आसपास बढ़े फैट्स को आसानी से बर्न किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
weight loss ke liye madadgar hai diet
वे लोग जो मोटापे के शिकार होते हैं। उनमें अक्सर विटामिन डी की कमी पाई जाती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. सेक्स ड्राइव को बढ़ाए

सेक्सुअल लाइफ (sexual life) को हेल्दी बनाने के लिए विटामिन डी सप्लीमेंटस बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। इससे लिबिडो बढ़ने लगता है। साथ ही व्यवहार में चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग होने की समस्या भी दूर हो जाती है। एनीसबीआई के अनुसार विटामिन डी जहां पुरूषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करता है। तो वहीं महिलाओं को पीसीओएस से राहत मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- <a title="Heartburn : हार्ट अटैक से कम नहीं है हार्टबर्न का दर्द, जानिए खराब पाचन से जुड़ी इस समस्या का समाधान” href=”https://www.healthshots.com/hindi/how-to/treat-heartburn-at-home-with-these-7-remedies/”>Heartburn: हार्ट अटैक से कम नहीं है हार्टबर्न का दर्द, जानिए खराब पाचन से जुड़ी इस समस्या का समाधान

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख