scorecardresearch

डिहाइड्रेशन में आपके शरीर में नजर आते हैं ये संकेत, ठंडे मौसम में हमेशा याद रखें ये जरूरी चीजें

सर्दी के मौसम में देर तक पानी न पीने से डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है। डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में थकान महसूस होने लगती है। कुछ लोग इसे शारीरिक कमज़ोरी और बढ़ती उम्र के लक्षण मानने लगते हैं। सर्दियों में निर्जलीकरण के कारण शरीर में दिखने लगते हैं, ये लक्षण।
Published On: 9 Dec 2024, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Jaanein dehydration ka karan
स्लो मेटाबॉलिज्म (slow metabolism) कैलेरीज़ को शरीर में होल्ड करने का काम करता है।। चित्र : शटरस्टॉक

सर्द हवाओं में जैसे जैसे ठिठुरन बढ़ने लगती है, उसी तरह से पानी की प्यास कम होने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग निर्जलीकरण का शिकार हो जाते है। इसके चलते अधिकतर लोग थकान, मांसपेशियों में ऐंठन, कमज़ोरी महसूस करने लगते है और पाचन संबधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। कुछ लोग इसे शारीरिक कमज़ोरी और बढ़ती उम्र के लक्षण मानने लगते हैं। मगर असल पानी की कमी इन समस्याओं को बढ़ा देती है। जानते हैं सर्दियों में निर्जलीकरण के कारण शरीर में दिखने वाले लक्षण और इससे राहत पाने के उपाय भी।

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों में महिलाओं को 11.5 कप पानी की आवश्यकता होती है। वहीं पुरूषों को 15.5 कप पानी पीना चाहिए। ऐसे में शरीर में पानी का उचित स्तर बनाए रखने के लिए हर थेड़ी देर में पानी अवश्य पीएं।

सर्दियों में कैसे बढ़ती है डिहाइड्रेशन (Causes of dehydration in winter)

इस बारे में फिज़िशियन डॉ करन रंजन बताते हैं कि डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में थकान महसूस होने लगती है। इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ, शुगर क्रेविंग बढ़ना और आंखों में ड्राईनेस महसूस होती है। सर्दी के मौसम में देर तक पानी न पीने से डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है। एक्सपर्ट के अनुसार डिहाइड्रेशन से छुटकारा पाने के लिए हर थोड़ी देर में तरल पदार्थों का सेवन करें। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बना रहता है।

Dehydration-home-remedies
डिहाइड्रेशन से छुटकारा पाने के लिए हर थोड़ी देर में तरल पदार्थों का सेवन करें।। चित्र शटरस्टॉक

इन लक्षणों से शरीर में का पता लगाएं

1. एनर्जी की कमी

शरीर में पानी की कमी थकान का कारण बनने लगती है। इससे व्यक्ति किसी भी कार्य को पूरी एनर्जी के साथ नहीं कर पाता है और वर्क प्रोडक्टिविटी भी प्रभावित होने लगती है। इसके अलावा शरीर में कमज़ोरी महसूस होने लगती है और चक्कर आना व मतली का भी जोखिम बढ़ जाता है।

2.एकाग्रता का कम होना

मेडिसिन एंड साइंस इन स्पोर्टस एंड एक्सरसाइज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार शरीर में पानी की कमी कॉग्नीटिव कार्यों में बाधा बनने लगती है। इससे किसी भी कार्य में एकाग्रता की कमी बढ़ने लगती है और चीजों को भूलने का भी खतरा बढ़ जाता है।

focus ki kami kaise karein dur
इससे किसी भी कार्य में एकाग्रता की कमी बढ़ने लगती है और चीजों को भूलने का भी खतरा बढ़ जाता है। चित्र : शटरस्टॉक

3. चोटिल होने का खतरा बढ़ जाना

शरीर में पानी की कमी मांसपेशियों में ऐंठन को बढ़ा देता है और चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, पानी की मात्रा बनी रहने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन उचित बना रहता है, जिससे मसल्स में लचीलापन बना रहता है।

4. शुगर क्रेविंग का बढ़ना

शरीर में पानी की भरपूर मात्रा न होने से कमज़ोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति का मन मीठा खाने के लिए ललचाने लगता है। दरअसल, शुगर से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी की प्राप्ति होती है। वे लोग जो निर्जलीकरण से ग्रस्त हों, उनमें मीठे के लिए क्रेविंग बढ़ जाती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
sugar craving poshak tatvon ki kami ke karan ho sakti hai.
शरीर में पानी की भरपूर मात्रा न होने से कमज़ोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति का मन मीठा खाने के लिए ललचाने लगता है। चित्र: अडोबी स्टॉक

5. मुंह की दुर्गंध का बढ़ना

पानी की कमी के चलते मुंह में स्लाइवा का प्रोडक्शन कम होने लगता है। ऐसे में मुंह में बैक्टीरिया का प्रभाव बढ़ जाता है, जो दुर्गंध का कारण बनने लगता है। ओरल हाइजीन का बनाएरखनेके लिए हर थोड़ी देर में घूंट घूंट कर पानी अवश्य पीएं।

इन टिप्स की मदद से शरीर में पानी की कमी को करें पूरा

1. हाइड्रेटिंग खाद्य पदार्थों का करें सेवन

आहार में संतरा, किन्नू, कीवी और खीरा समेत उन खाद्य पदार्थों को शामिल करें, जिनमें पानी की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे शरीर में एनर्जी का उचित स्तर बना रहता है और शरीर भी एक्टिव रहता है। इससे शरीर को विटामिन और मिनरल की भी प्राप्ति होती है।

2. गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें

कैफीन युक्त पेय पदार्थों को हेल्दी हॉट ड्रिंक्ससे रिप्लेस कर दें। इससे शरीर में पानी का स्तर उचित बना रहता है। दरअसल, कैफीन के सेवन से बार बार यूरिन पास करने की समस्या बनी रहती है, जिससे शरीर में निर्जलीकरण की समस्या बनने लगती है।

Herbal tea peeyein
कैफीन युक्त पेय पदार्थों को हेल्दी हॉट ड्रिंक्ससे रिप्लेस कर दें। इससे शरीर में पानी का स्तर उचित बना रहता है।

3. एसिडिक बैवरेजिज़ को फ्लेवर्ड वॉटर से करें रिप्लेस

सादे पानी में मिंट लीव्स, खीरा, संतरा और बीटरूट को एड करके शरीर को पानी और पोषण दोनों की प्राप्ति होती है। दरअसल, एसिडिक और शुगरी पेय पदार्थ शरीर में निर्जलीकरण का कारण बनने लगते है। इससे बचने के लिए प्लेन पानी की जगह फ्लेवर्ड वॉटर पीएं।

4. 1:1 के रूल को अपनाएं

इसके अनुसार सुबह चाय के मग के साथ एक मग पानी का पीएं। दोपहर में खाने से पहले पानी पीएं। शाम की चाय से पहले भी इस रूल को फॉलो करें। इसी तरह दिनभर कोई भी मील लेने से पहले इस रूल को फॉलो करना न भूलें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख