मानसून की कई समस्याओं से बचाव करती है तुलसी, जानिए क्यों जरूरी है इसे डाइट में शामिल करना

तुलसी आपके लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा है। कोरोनावायरस से लेकर मौसमी संक्रमण तक तुलसी ने कई बार, कई तरह से हमारी मदद की है।
तुलसी के बारे में तो आप पहले से ही बहुत कुछ जानती होंगी। चित्र: शटरस्‍टॉक
तुलसी के बारे में तो आप पहले से ही बहुत कुछ जानती होंगी। चित्र: शटरस्‍टॉक
Published On: 30 Jul 2021, 10:30 am IST
  • 111

कोविड महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है और मानसून ने भी दस्तक दे दी है। बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। ऐसे में चिंतित होना लाज़मी है, क्योंकि हम सभी एक ऐसे उपाय की तलाश में हैं, जो हमें समग्र रूप से बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सके, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के! आपकी इन्ही परेशानियों का हमारे पास एक मात्र उपाय है – तुलसी! जी हां… पाचन से लेकर त्वचा रोग तक, तुलसी आपकी आपकी कई मानसून की समस्याओं को दूर कर सकती है।

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन के अनुसार तुलसी में विटामिन A, C कैल्शियम, जिंक, आयरन, क्लोरोफिल और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर कैंसर से बचाव तक , कई बीमारियों से लड़ने में मददगार है।

जानिए मानसून में आपके लिए कैसे फायदेमंद है तुलसी

1. इम्युनिटी बढ़ाए

 

तुलसी में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स और माइक्रोन्यूट्रीएंट्स होते हैं, जो बारिश की आम बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार आदि से आपको बचाएगी। तुलसी आपकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कारगर है। हर रोज़ इसके पत्तों को चबाने से गले का दर्द और खराश दूर होती है।

खाली पेट तुलसी का करें सेवन चित्र: शटरस्‍टॉक
खाली पेट तुलसी का करें सेवन. चित्र: शटरस्‍टॉक

2. मच्छरों की जलन से राहत देती है तुलसी

कभी – कभी बरसाती कीड़े आपके शरीर पर घाव बना सकते हैं, जो आगे चलकर संक्रमण या त्वचा रोग का कारण बन सकते हैं। तुलसी का उपयोग आप इन घाव को भरने में कर सकती हैं। बस तुलसी का अर्क प्रभावित जगह पर लगाएं, जलन या सूजन से तुरंत राहत मिलेगी।

3. इन्फेक्शन दूर करे

सदियों से आयुर्वेद में तुलसी का उपयोग गंभीर संक्रमण और चोट को ठीक करने के लिए होता आया है। एनसीबीआई के ऑनलाइन रिसर्च जर्नल के अनुसार तुलसी में एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ज्यादतर बीमारियों को दूर रखने में कारगर हैं। इसके अलावा, तुलसी में एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो सूजन को ठीक करने में मदद करते हैं।

4. रक्त साफ रखे

मानसून में त्वचा संबंधी समस्याएं बेहद आम हैं। ऐसे में तुलसी आपके रक्त को भी शुद्ध करती है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा में भी निखार आता है। साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर रहती हैं। तुलसी का सेवन बॉडी को नैचुरली डिटॉक्स करने का सबसे सरल और सस्ता तरीका है, बस आपको रोज़ सुबह 5 तुलसी के पत्ते पानी में उबालकर पीने हैं।

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

तुलसी को आप चाय में डालकर भी पी सकते हैं. चित्र : शटरस्टॉक
तुलसी को आप चाय में डालकर भी पी सकते हैं. चित्र : शटरस्टॉक

5. श्वसन तंत्र को साफ करे

कोरोनाकाल के इस दौर में तुलसी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बरसात के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है, मगर कोविड – 19 की वजह से यह चिंता का विषय बन सकता है। इसलिए, तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर स्टीम लें, ये आपके लंग्स के लिए अच्छा है और श्वसन तंत्र को भी साफ करेगा।

अब जानिए तुलसी को अपने आहार में शामिल करने का तरीका

आप तुलसी की चाय बनाकर पी सकती हैं।
इसके पत्तों को खाली पेट चबा सकती हैं।
तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर ड्रिंक तैयार कर सकती हैं।
तुलसी को अपने रोजमर्रा के सूप में डालकर पीना और भी स्वादिष्ट हो सकता है।
आप चाहें तो तुलसी को रेगुलर चटनी में भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : मां बनना चाहती हैं, तो फर्टिलिटी मसाज बढ़ा सकती है आपकी प्रजनन क्षमता

  • 111
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख