scorecardresearch facebook

एग्जाम टाइम में है बच्‍चों को ज्‍यादा पोषण की जरूरत, यहां हैं उनके लिए 5 हेल्‍दी स्‍नैक्‍स आइडिया

शोध बताते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थ मानसिक प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। एग्‍जाम टाइम में बच्‍चों को सही पोषण के लिए आप ये पांच स्‍नैक्‍स उनकी डाइट में शामिल कर सकती हैं।
अपने बच्चों का बचाव न करें उन्हें खुद के लिए लड़ना सिखाएं। चित्र : शटरस्टॉक
अपने बच्चों का बचाव न करें उन्हें खुद के लिए लड़ना सिखाएं। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 20 Feb 2021, 02:10 pm IST

करोना का मुश्किल वक्त गुजरा ही था कि परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी। कुछ दिनों बाद ही बच्चों के बोर्ड एग्जाम हैं। अक्सर देखा गया है कि परीक्षा आते ही बच्चों पर पढ़ाई का तनाव बढ़ जाता है और अनियमित दिनचर्या से बच्चों की भूख अक्सर कम हो जाती है। एक ही जगह बैठे रहने से तनाव और थकान के कारण बच्चों की खाने से अरुचि हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि उन्‍हें पौष्टिक आहार दिया जाए।

परीक्षा के तनाव को दूर करने में कुछ खाद्य पदार्थ अहम भूमिका निभाते हैं। जिससे बच्चों की याददाश्त बढ़ती है और मुंह का स्वाद भी बदलता रहता है। तो आइये ऐसे ही आहार के बारे में बताते हैं जो दिमाग के लिए भी अच्छे हैं और स्वादिष्ट भी।

1 नट्स खाने से बढ़ती है मेमोरी

नट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और दिमाग को तेज़ करने के लिए आवश्यक भी। मेवे में विटामिन-E और जिंक की अच्छी मात्रा शामिल होती है, जो उन्हें एग्जाम टाइम स्नैक्स के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाता हैं।

मिक्स ड्राई फ्रूट्स खाने से बढ़ती है मेमोरी। चित्र- शटरस्टॉक
मिक्स ड्राई फ्रूट्स खाने से बढ़ती है मेमोरी। चित्र- शटरस्टॉक

नट्स में गुड फैट, प्रोटीन और फाइबर होते हैं, जो बच्चों को लंबे समय तक पढ़ने के दौरान ऊर्जा देने में मदद कर सकती हैं। साथ ही, कुछ शोध से पता चलता है कि नट्स खाने से भी मस्तिष्क के कुछ पहलुओं को बेहतर काम करने में मदद मिलती है। नट्स खाने से समग्र मानसिक स्थिति में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

2 मखाने या मूंगफली

एग्जाम टाइम में अक्सर बच्चों को पढ़ते वक़्त भूख लगती है और ऐसे में उन्हें जंक स्नैक्स देने से अच्छा है घर पर भुने मखाने या मूंगफली देना। मखाने हो या मूंगफली दोनों ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और ये बच्चों को भी काफी पसंद होते हैं।

नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (NCBI) में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, मखाने में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी ट्यूमर गुण मौजूद होते हैं, जो दिमाग को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। साथ ही मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो दिमाग के लिए बहुत अच्छा है और इसे खाने से बच्चों को जल्दी भूख भी नहीं लगती है।

विटामिन-C युक्त बच्चों को तरोताजा रखेंगे । चित्र: शटरस्‍टॉक
विटामिन-C युक्त बच्चों को तरोताजा रखेंगे । चित्र: शटरस्‍टॉक

3 विटामिन-C युक्त फल

बच्चों को पढाई के वक़्त तरोताजा रखने के लिए विटामिन-C जरूरी है। संतरे, अंगूर या कीवी जैसे अन्य मौसमी फल बच्चों को ज़रूर खिलाएं। कई शोध में यह सामने आया है कि विटामिन-C मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाता है और समग्र रूप से बच्चों की याद करने की शक्ति अच्छी करता है। फ्रूट जूस देने के बजाय उन्हें ऐसे फल खिलाएं जो बच्चों का माइंड फ्रेश रखेंगे।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4 डार्क चॉकलेट

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डार्क चॉकलेट मेंटल परफॉरमेंस पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। NCBI के अध्ययनों से पता चला है कि डार्क चॉकलेट का सेवन मानसिक थकान को कम करने, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने और स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

5 स्मूदी या शेक

काफी बच्चे पढ़ते सय चाय या कॉफ़ी का सेवन करते हैं, लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि दोनों में कैफीन की मात्रा अधिक होती है जो या तो सुस्ती का कारण बन सकती है या नींद उड़ा देती है। ऐसे में उन्हें उनके मन पसंद फ्रूट से बने शेक या स्मूदी दें नहीं तो बादाम का दूध भी एक अच्छा विकल्प है।

एग्जाम टाइम के लिए स्मूदी एक अच्छा आप्शन है. चित्र : शटरस्टॉक
एग्जाम टाइम के लिए स्मूदी एक अच्छा आप्शन है. चित्र : शटरस्टॉक

ये सभी स्वादिष्ट तो हैं ही, साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं और इन्हें पीने से नींद भी नहीं आएगी। ऐसा करने से बच्चे दूध भी पी लेंगे और आपकी चिंता भी दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : प्रोटीन और फाइबर से भरपूर बच्‍चों के लिए हेल्‍दी स्‍नैक्‍स है हरे चने की चाट, यहां है आसान रेसिपी

एग्जाम टाइम में एक हेल्दी डाइट फॉलो करना बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि एक स्वस्थ जीवनशैली सबसे ज्‍यादा जरूरी है।

यदि आप अपने बच्चे के मानसिक प्रदर्शन को बढ़ाने और उनके संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करना चाहती हैं, तो ऊपर दिए गए कुछ खाद्य पदार्थों को अपने बच्चों के आहार में ज़रूर शामिल करें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख