scorecardresearch

प्रसव के बाद कम नहीं हो रहा टेल बोन का दर्द, तो इन ट्रिक्स को कर सकती हैं ट्राई

सेलिब्रिटी फिटनेस कोच सुचेता पाल ने टेलबोन पेन (Tailbone Pain) से निपटने के तरीके साझा किए, जिसे कोक्सीडिनिया कहा जाता है।
Published On: 17 Jun 2022, 03:34 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
back pain se chhutkara pane ke tarike.
जानें लोअर बैक पेन के कारण और समाधान। चित्र : शटरस्टॉक

गर्भावस्था और प्रसव शरीर और दिमाग को कई तरह से बदल देता है। शरीर में कमजोरी और कई हिस्सों में दर्द आपको परेशान कर सकता है। पर इनमें सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है टेन बोन में होने वाला दर्द। इसकी वजह प्रसव का लंबा दर्द और अन्य कारण भी हो सकते हैं। इस स्थिति में ये दर्द होना सामान्य माना जाता है। पर इसे बर्दाश्त करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। तो आपकी मदद के लिए हम एक एक्सपर्ट की राय आपको सुझाने वाले हैं। जो आपको टेल बोन (tips to get rid of tailbone pain) के दर्द से निपटने के लिए कुछ ट्रिक्स बताएंगी।

मानव शरीर की टेलबोन, जिसे आमतौर पर कोक्सीक्स कहा जाता है, आपकी रीढ़ का अंतिम खंड है। यह आपके स्पाइनल कॉलम के नीचे, नितंबों के ऊपर स्थित होती है। टेलबोन तीन से पांच जुड़े हुए कशेरुक (हड्डियों) से बना होता है और जब आप बैठते हैं तो आपके शरीर का भार वहन करते हैं।

टेलबोन पेन का क्या कारण है?

लंबे समय तक बैठने, कब्ज और आंतों को खाली करने की वजह से टेलबोन में दर्द हो सकता है। गर्भावस्था के बाद टेलबोन में दर्द एक आम समस्या है, खासकर कमजोर पेल्विक फ्लोर वाली महिलाओं के लिए।

क्या हो सकते हैं टेलबोन पेन के लक्षण

टेलबोन या कोक्सीक्स दर्द के लक्षण नई माताओं के लिए बेहद असहज हो सकते हैं। जबकि कुछ महिलाओं को इसके बारे में बात करना शर्मनाक लगता है। मगर इन संकेतों को समझना ज़रूरी है।

बैठने की स्थिति से उठने पर दर्द गुदा के ठीक ऊपर बीच में होता है।

इस दर्द में आगे की ओर या बगल की ओर झुकते समय सुधार होता है।

हेल्थशॉट्स नें एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच, और एक ज़ुम्बा इन्फ्लुएंसर, ने इंस्टाग्राम के माध्यम से नई माताओं के लिए टेलबोन दर्द को तुरंत प्रबंधित करने के लिए 3 प्रभावी तरीके साझा किए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बट में दर्द एक वास्तविक चीज है और आइए इसके बारे में बात करते हैं, खासकर नई माताओं के लिए।”

उसकी पोस्ट यहां देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sucheta Pal (@suchetapal)

टेलबोन दर्द से कैसे निपटें?

विशेषज्ञ के अनुसार, दर्द को प्रबंधित करने के लिए यहां 3 स्मार्ट तरीके दिए गए हैं:

जब आप सही मुद्रा बनाए रखने के लिए कुर्सी पर बैठती हैं तो अपने पीछे एक कुशन रखें।

अपनी कोर की मांसपेशियों को इंगेज करने के लिए पेट से सांस लें। बैठते समय अपने बट के नीचे एक कुशन रखें।

लेकिन अगर आप लंबे समय से इससे पीड़ित हैं और कोई तात्कालिक उपाय आपकी मदद नहीं कर रहा है, तो इन कुछ चरणों का पालन करें:

लेट कर 20 मिनट क्षेत्र पर बर्फ लगाएं। इसे एक घंटे के लिए दूर रखें और दोबारा दोहराएं।

कोक्सीक्स की गति से संबंधित मांसपेशियों के तनाव और ऐंठन को दूर करके सरल स्ट्रेच टेलबोन दर्द को दूर कर सकते हैं।

वाइड लेग पोजीशन में डीप स्क्वाट करने से भी मदद मिलती है। बस अपने कोर को सक्रिय करें और सही ढंग से बैठना महत्वपूर्ण है।

टेलबोन दर्द के जोखिम को कैसे कम करें?

आप इन तरीकों को अपनाकर टेलबोन के दर्द के जोखिम को कम कर सकती हैं:

1. गिरने से बचना

अपने चलने के क्षेत्रों, फर्श और रास्तों को ढीली वस्तुओं, मलबे और डोरियों से मुक्त रखें। सावधानी से सीढ़ियां चढ़ें और अपने सेल फोन को देखते हुए न चलें।

2. कुछ गतिविधियों से बचना

कुछ गतिविधियां, जैसे साइकिल चलाना और लंबे समय तक बैठे रहना, लक्षणों को और खराब कर सकते हैं। इसलिए इनसे बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट से जानिए क्यों जरूरी है प्रेगनेंसी में कम से कम दो बार अल्ट्रासाउंड करवाना

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख