scorecardresearch

बढ़ते प्रदूषण के बीच जरूरी है नेजल हाइजीन को बरकरार रखना, जानिए कैसे

दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इसलिए इस समय अपनी नाक की स्वच्छता और फेफड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अधिक महत्वपूर्ण है।
Updated On: 27 Oct 2023, 05:52 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
air pollution ke nuksaan
वायु प्रदूषण और श्वसन प्रणाली से रोगों का संबंध काफी स्पष्ट है। चित्र:शटरस्टॉक

वायु प्रदूषण को अब मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में देखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष अनुमानित 4.2 मिलियन लोगों की मृत्यु विभिन्न प्रकार की बीमारियों के कारण होती है। जिस हवा में आप सांस लेते हैं वह दूषित कणों और कई वायरस और बैक्टीरिया से भरी होती है। इनमें से कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण होते हैं, और नेजल हाइजीन भी इसमें शामिल हैं।

वायु की अशुद्धियां सांस  के माध्यम से श्वसन प्रणाली (respiratory system) में प्रवेश करती हैं, जिससे सभी आयु के लोगों पर विभिन्न स्वास्थ्य प्रभाव पड़ते हैं। कम वायु प्रदूषण वाले दिनों में भी संवेदनशील व्यक्तियों (गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर विकारों वाले लोगों) के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है।

Pollution ke kaaran naak mein pareshani
प्रदूषण के कारण आपके नाक में परेशानी हो सकती है। चित्र-शटरस्टॉक

थोड़े समय के लिए दूषित हवा में सांस लेने से खांसी, सांस की तकलीफ, घरघराहट, अस्थमा और अन्य श्वसन रोगों का जोखिम बढ़ जाता है। बाद में यह अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को बढ़ा देता है। इनके लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़े के रोग, हृदय रोग और सेंट्रल नर्वस सिस्टम के विकार जैसी गंभीर स्थितियां भी पैदा होती हैं।

क्यों जरूरी है नाक की स्वच्छता?

आपकी नाक विभिन्न वायु अशुद्धियों का मार्ग है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी नाक का ख्याल रखें। एलर्जी, प्रदूषक, बैक्टीरिया या वायरस जैसी वायु अशुद्धियां नाक में प्रवेश कर सकती हैं और फंस सकती हैं, जिससे स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

वायु प्रदूषण से अपनी नेजल हाइजीन की रक्षा कैसे करें?

1. आहार प्रबंधित करें

एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, प्रोटीन और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड (PUFA) वायु प्रदूषकों के प्रभाव को मात देने में आपकी मदद कर सकते हैं।

2. नियमित नेजल वॉश 

सलाइन स्प्रे नाक के मार्ग में फंसी अशुद्धियों और मलबे को धो देता है। यह नाक के प्राकृतिक कार्यों को भी सुचारु बनाता है। 

Nasal spray aapke naak ko clean karta hai
नेजल स्‍प्रे आपके नाक को स्वच्छ रखता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

वायु प्रदूषण के बीच नेजल हाइजीन के लिए सलाइन स्प्रे 

  • फंसे हुए गंदगी और अशुद्धियों को साफ करने के लिए हर दिन नेजल स्प्रे का उपयोग करना एक अच्छी आदत है। 
  • सर्दियों में ड्राय नोज को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। 
  • यह बलगम को साफ करेगा और दवाओं को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करेगा।
  • अपनी नाक का ख्याल रखें और स्वच्छ सांस लेने के लिए नियमित रूप से नेजल हाइजीन का अभ्यास करें।

जानिए आप कैसे वायु प्रदूषकों के जोखिम को कम कर सकती हैं 

  • छोटी यात्रा के लिए पैदल चलना और साइकिल चलाना 
  • अपने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को ट्रैक करें 
Pollution kam karne ke liye cycle chalaye
प्रदूषण कम करने के लिए साइकिल चलाने की कोशिश करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
  • वायु प्रदूषण का स्तर अधिक होने पर नियमित रूप से व्यायाम करें 
  • अपने रसोई घर या खाना पकाने के कमरे को हवादार रखें 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि सर्दियां आते ही क्यों सूखने लगती है नाक? तो जानिए कारण और बचाव के उपाय

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख