लॉग इन

Thyroid awareness month : जरूरी है थायराइड से जुड़े इन 5 मिथ्स को तोड़ना

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड की समस्या ज्यादा होती है। यदि आप थायराइड की समस्या से जूझ रहीं हैं, तो आपको इन पांच मिथ पर ध्यान देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह बस आपको मानसिक तनाव देंगे।
थायराइड के बारे में यह बातें जानना है ज़रूरी। चित्र : शटरस्टॉक
अक्षांश कुलश्रेष्ठ Published: 26 Jan 2022, 18:30 pm IST
ऐप खोलें

थायराइड की समस्या भले ही एक आम समस्या के रूप में देखी जाने लगी हो, लेकिन यह स्वास्थ्य से जुड़े कई अन्य जोखिम पैदा कर सकती है। शरीर में थायराइड हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाना कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की स्थिति को पैदा कर सकता है। जिसमें बाल झड़ना और मोटापा आम समस्याएं हैं। कई बार लोग थायराइड के लक्षण देखने के बाद भी जांच करवाने से बचते हैं। विज्ञान इतना आगे बढ़ जाने के बाद भी और हमारे हाथों में हर जानकारी के होने के बावजूद हम कुछ मिथ पर भरोसा कर लेते हैं। 

थायराइड अवेयरनेस मंथ (Thyroid awareness month)

हर साल जनवरी महीने को थायराइड अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को थायराइड की समस्या के बारे में जागरूक करना है। 

हेयर फॉल से लेकर वज़न बढ़ने तक, थायराइड असंतुलन कई समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) के अनुसार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। वास्तव में, 8 में से 1 महिला हाइपोथायरायडिज्म विकसित करती हैं। मौजूदा डाटा के अनुसार हाइपोथायरायडिज्म के परिणामस्वरूप इनफर्टिलिटी या गर्भावस्था से संबंधित जटिलताएं भी हो सकती हैं जैसे कि प्रीक्लेम्पसिया।

ऐसे में थायराइड के लक्षण, गंभीरता, उपाय, इलाज व प्रकार के अलावा थायराइड के बारे में जुड़े मिथ के बारे में भी जागरूक होने की जरूरत है। 

इन समस्याओं को जन्म दे सकता है थायराइड असंतुलन 

  1. मोटापा
  2. तनाव
  3. डिप्रेशन
  4. बांझपन
  5. कोलेस्ट्रॉल
  6. बाल झड़ना

समझिए क्या है थायराइड?

थायराइड एक ग्लैंड होती है। जो एंडोक्राइन सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। देखने में इसका आकार बिल्कुल तितली जैसा होता है। इस ग्लैंड से निकलने वाला हार्मोन का संतुलन बहुत आवश्यक है। 

ग्लैंड से उत्पन्न होने वाले हार्मोन को थायरोक्सिन कहा जाता है। यह हार्मोन शरीर में मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को विनियमित करने में मदद करता है। जब उसका संतुलन बिगड़ने लगता है, तो शरीर में समस्याएं होती है। हालांकि समय पर जांच कर इलाज कर लेना बेहतर विकल्प है। 

हर प्रकार की चिकित्सा में इसका इलाज मौजूद है। यहां तक कि घरेलू नुस्खे भी इसके उपचार में काम आ सकते हैं। थायराइड दो प्रकार की होती हैं हाइपोथायरॉइड और हाइपरथायरॉइड। 

चलिए थायराइड से जुड़े 5 भ्रांतियों से पर्दा उठाते हैं :

हाइपोथायराइड होने के बाद आप नहीं हो सकती गर्भवती 

यह मिथ काफी प्रचलित है। ज्यादातर महिलाएं खासकर भारत में यह सोचती हैं कि यदि उन्हें इस बीमारी से जूझना पड़ता है, तो वह कभी गर्भवती नहीं हो सकती। हालांकि ऐसा नहीं है। अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) के अनुसार यदि आप इस बीमारी का सही उपचार करती हैं और हार्मोन के बैलेंस को बनाए रखती हैं, तो आप एक स्वस्थ प्रेग्नेसी की योजना बना सकती हैं।

थायराइड अपने साथ गोइटर (goiter) का खतरा भी लाता है

ज्यादातर लोगों के मन में यह भ्रांति बैठ चुकी है। हालांकि ऐसा नहीं है, थायराइड की समस्याओं से जूझ रहे अधिकांश लोगों में गोइटर विकसित नहीं होता है। यह सिर्फ एक मिथ है। यदि किसी व्यक्ति को यह समस्या होती है, तो उसके पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं।

इसमें आंखें हमेशा फड़कती रहती हैं

आंखों का फड़कना थायरॉयड नेत्र रोग का सिर्फ एक लक्षण है, जो हाइपरथायरायडिज्म और ग्रेव्स रोग के साथ सबसे आम है। जिन लोगों को थायरॉइड की समस्या नहीं है, उनमें से एक छोटे प्रतिशत में थायरॉयड नेत्र रोग की उभरी हुई आंखें होती हैं। अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) के अनुसार भी इस बात का समर्थन किया गया है, कि उचित देखभाल के साथ थायराइड के जोखिमों से बचा जा सकता है। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

आयोडीन या नमक थायराइड का इलाज कर सकता है 

आप अपनी डाइट में जरूरी बदलाव कर कंट्रोल कर सकती हैं थायराइड। चित्र : शटरस्टॉक

यह सिर्फ और सिर्फ मूर्खता है। यदि आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए या बिना उपचार शुरू कराएं थायराइड की बीमारी को आयोडीन से उपचारित करती हैं, तो यह आपकी स्थिति को और खतरनाक बना सकता है। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना आयोडीन की खुराक न लें।

थायराइड कैंसर का कोई इलाज नहीं 

ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि यदि आपको थायराइड की समस्या है, तो आप को थायराइड कैंसर भी हो सकता है। इसकी संभावना बेहद कम है। हालांकि यदि आपके साथ ऐसा होता है, तो जल्दी पता लगने पर इसका इलाज संभव है। इसके उपचार के लिए सर्जरी और रेडियो आयोडीन उपचार का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े : प्रेगनेंसी में भी रहना है हेल्दी और कूल, तो इन 2 योगासनों का जरूर करें अभ्यास

अक्षांश कुलश्रेष्ठ

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में ...और पढ़ें

अगला लेख