scorecardresearch

क्यों नहीं पीना चाहिए पुराने मटके का पानी? आइए जानते हैं मटके की देखरेख के कुछ जरूरी टिप्स

क्या आपको मालूम है पुराने मटके का पानी पीने से सर्दी खांसी जैसे अन्य संक्रामक आपको परेशान कर सकते हैं। यदि नहीं! तो आइए यहां जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है और इससे बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Updated On: 15 Apr 2025, 02:06 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
matke ke pani ke fayde
पानी को स्टोर करने के लिए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करना एक इकोफ्रेंडली विकल्प है, पर साफ़ सफाई का ध्यान रखना भी उतना ही जरुरी है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

गर्मी के मौसम में मटके का पानी मन खुश कर देता है। मटके का शीतल जल शरीर को ठंडक प्रदान करता है, और तरोताजा महसूस करने में मदद करता है। इसके अलावा मटके में मौजूद मिनरल्स की गुणवत्ता भी पानी में ऐड हो जाती है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है। पर कई बार हम पिछली गर्मी में इस्तेमाल किए गए मटके को संभाल कर रख लेते हैं, और अगले साल गर्मी में उन्हें इस्तेमाल करते हैं। क्या ऐसा करना उचित है? कई लोगों ने पुराने मटके का पानी पीने के बाद सर्दी-खांसी जैसे संक्रामक की शिकायत की है (how to clean matka)। अब सवाल यह है कि ऐसा कैसे मुमकिन है? तो आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे पुराने मटके में पानी पीने के नुकसान, साथ ही जानेंगे गर्मी में मटके का पानी पीते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (how to clean matka)।

पहले जानिए पुराने मटके का पानी पीने से किस तरह बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा :

1. बैक्टिरियल ग्रोथ: धोने के बाद भी, पुराने मटकों में बैक्टीरिया हो सकते हैं, खासकर अगर उन्हें स्टोरेज से पहले ठीक से न सुखाया गया हो। गिव बैक्टीरिया पानी के माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश कर आपको संक्रमित कर सकते हैं।

2. मिनरल्स का जमा होना: समय के साथ, पानी के मिनरल मटके की सतह पर जमा हो सकते हैं, और दुबारा इस्तेमाल करने पर संभावित रूप से पानी में घुल जाते हैं। इस प्रकार ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

matke mein paani peenee ke fayde
मिट्टी का घड़ा पानी सोखता है, यह धीरे-धीरे पानी को ठंडा कर देता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. काई लगना: पुराने मटकों में हरे शैवाल यानी कि काई के बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण होता है, खासकर अगर उन्हें धूप में रखा जाए या अच्छी तरह से साफ न किया जाए तो। काई तमाम तरह की कीटाणुओं का घर हो सकती है। जब यह पानी के माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश करते हैं तो आपको परेशान कर देते हैं।

जानिए मटके का पानी पीने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है (how to clean matka):

1. उचित अंतराल पर मटका बदलना जरूरी है

मटके में बैक्टीरियल ग्रोथ और मिनरल के जमाव को रोकने के लिए हर मौसम आपको मटका बदलने की आवश्यकता होती है। यदि आपने इस गर्मी कोई मटका लिया है, तो उसे दूसरे साल गर्मी में इस्तेमाल न करें। तब नया मटका खरीदें, इस प्रकार आप समस्याओं से बची रहती हैं और इसकी गुणवत्ताओं का पूर्णता आनंद प्राप्त कर सकती हैं।

2. मटके को अच्छी तरह से ड्राई करें

अगर आप कभी अपने मटके को साफ कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि इन्हें इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सूखने दें। विशेष रूप से इन्हें धूप की जगह पर रखकर सुखाएं ताकि यह पूरी तरह से ड्राई हो जाए और इसमें कोई भी नमी न रहे। अन्यथा काई लगने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं मटके को एक उचित अंतराल पर साफ करते रहना भी बहुत जरूरी है।

3. पानी में भिगोकर छोड़ें

यदि आप नए मटके का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सबसे पहले इन्हें घर लाने के बाद पानी में भिगोकर छोड़ दें। यह प्रारंभिक भिगोना बर्तन को तैयार करने में मदद करता है, यह सुनिश्चित करता है कि इसमें रखा पानी ठीक से ठंडा हो जाए। भिगोने के बाद, इसे अच्छी तरह से साफ कर लें, उसके बाद ही इसमें पीने का पानी डालें।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
matke mein paani peenee ke fayde
मानव शरीर की प्रकृति एसिडिक होती है, जबकि मिट्टी एल्कालाइन होती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. दैनिक सफाई दिनचर्या

मटके को रोजाना साफ करना महत्वपूर्ण है। हर दिन जग या बर्तन से पानी पूरी तरह से निकाल दें और इसे गर्म पानी से साफ करें। यह अभ्यास बर्तन के अंदर पनप रहे किसी भी कीटाणु को नष्ट करने में मदद करता है, जिससे आपका मटका साफ रहता है।

5. विनेगर का उपयोग करें

सिरका अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। सिरके के साथ पानी मिलाकर बर्तन को साफ करने से कीटाणु प्रभावी रूप से खत्म हो सकते हैं। महीने में कम से कम एक या दो बार बर्तन को सिरके के पानी से साफ करने की सलाह दी जाती है। यह विधि समय के साथ विकसित होने वाली किसी भी अप्रिय गंध को दूर करने में भी मदद करती है।

6. अंदर से ब्रश की मदद से साफ करें

बर्तन के अंतर के सतह की सफाई बहुत जरूरी है, इसके लिए लंबे हैंडल वाले ब्रश का उपयोग करें। यह उपकरण सभी आंतरिक सतहों तक पहुंचते हैं, जिससे आपके घड़े की सफाई आसान हो जाती है। नियमित ब्रशिंग गंदगी और काई के निर्माण को रोकती है, जिससे बर्तन की स्वच्छता बनी रहती है।

matke mein paani peenee ke fayde
मिट्टी के बर्तन में पानी पीने से टेस्टोस्टेरोन का स्तर संतुलित रहता है और आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

7. बेकिंग सोडा और सिरके का घोल

अच्छी तरह से सफाई के लिए, एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच सफेद सिरका और थोड़ा नमक ऐड करें। इस मिश्रण का उपयोग बर्तन या घड़े को साफ़ करने के लिए करें। यह मिश्रण बैक्टीरिया को खत्म करने में प्रभावी साबित हो सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका पीने का पानी सुरक्षित और ताज़ा है।

यह भी पढ़ें : रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकते हैं ये 5 सर्वश्रेष्ठ कंडीशनर

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख