scorecardresearch

पेट में सूजन और दर्द हो सकता है किडनी की बीमारी का लक्षण, जानिए ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है

अनियमित जीवनशैली और अस्वस्थ खानपान किडनी खराब होने का कारण साबित होते हैं। किडनी खराब होने से उसका असर पाचनतंत्र पर नज़र आने लगता है। जानते हैं किडनी खराब होने के वो लक्षण हैं, जो पेट से संबधित हैं।
Published On: 28 Jan 2024, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
symptoms ko n kren najarandaj
किडनी को स्वस्थ रखती है तुलसी। चित्र : एडॉबीस्टॉक

किडनी शरीर के मुख्य अंगों में से एक है, जो शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को डिटॉक्स करने में मददगार साबित होती है। अनियमित जीवनशैली और अस्वस्थ खानपान किडनी खराब होने का कारण साबित होते हैं। किडनी संबधी समस्याओं को अगर शुरूआत में पहचान पाते हैं, तो उसे ठीक किया जा सकता है। किडनी खराब होने से उसका असर पाचनतंत्र पर नज़र आने लगता है। जानते हैं किडनी खराब होने के वो कौन से लक्षण हैं, जो पेट से संबधित हैं (4 stomach issues signs of kidney damage)।

सीके बिरला अस्पताल, गुरूग्राम में नेफ्रोलॉजी कंसलटेंट डॉ मोहित खिरबत बताते है कि नियमित तौर पर डीप फ्राइड और मसालेदार खाना खाने से किडनी फंक्शन प्रभावित होते हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा बना रहा है। इसके अलावा ब्लोटिंग, एसिडिटी और अपच की समस्या का सामना भी करना पड़ता है, जिससे गट हेल्थ प्रभावित होने लगती है। खानपान नियमित न होने से एपिटाइट कमज़ोर होने लगता है, जिसके चलते यूरिया व क्रेटनाइन का स्तर अनियंत्रित हो जाता है।

नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार दुनियाभर में 10 फीसदी लोग क्रानिक किडनी डिज़ीज़ से ग्रस्त हैं। अनियमित जीवनशैली और फैमिली हिस्टरी के चलते क्रोनिक किडनी रोग का खतरा बढ़ने लगता है। इससे ग्रस्त लोगों को हाई ब्लड प्रेशर और दिल से संबंधित बीमारियों जैसे स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट का जोखिम बढ़ने लगता है।

जानें किडनी डैमेज होने के लक्षण

1. पेट में दर्द महसूस होना

पेट या पीठ के निचले हिस्से में दर्द बना रहता है, जिसे अधिकतर लोग बैक पेन समझने लगते है। ये दर्द पेट के दाई या बाई तरफ होता हुआ पीठ की ओर बढ़ने लगता है। समय पर इसकी पहचान होने पर एक्यूट किडनी डिज़ीज़ का इलाज संभव है।

2. एसिडिटी की समस्या

क्रानिक किडनी डिज़ीज़ से पीडित व्यक्ति को ज्यादा स्पाइसी और ऑयली फूड खाने से एसिडिटी का सामना करना पड़ता है। इससे ब्लोटिंग और एसिडिटी बनने के अलावा वॉमिटिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में हल्का और होम मेड फूड की मदद से किडनी के स्वास्थ्य को उचित बनाए रखा जा सकता है।

acidity ke liye gharelu upchar
पेट में गैस के कारण हो रहा है दर्द, तो इन 8 तरीकों से पाएं निजात। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. वेट लॉस होना

एसिडिटी और वॉमिटिंग के चलते एपिटाइट कम हो जाता है, जिससे नियमित तरीके से भूख नहीं लग पाती है। साथ ही शरीर खाने को पूरी तरह से पचाने में समर्थ नहीं होता है। इसके चलते शरीर का वज़न दिनों दिन कम होने लगता है, जिसे शरीर में कमज़ोरी और आलस्य बढ़ने लगता है।

4. पेट में सूजन

किडनी की समस्या से पेट सूजन की समस्या बनी रहती है। दरअसल, शरीर में बढ़ने वाले तरल पदार्थ के स्तर के चलते पेट के अलावा हाथों और पैरों में सूजन की समस्या बढ़ने लगती है। अगर कोई व्यक्ति इस समस्या का शिकार है, तो उसे अपना इलाज अवश्य करवाना चाहिएं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

किडनी डैमेज से बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें

1. स्मॉल मील्स लें

ब्लोटिंग, एसिड रिफ्लक्स और जलन की समस्या से बचने एक ही समय में हैवी मील्स लेने की जगह दिनभर में 4 से 5 बार स्मॉल मील्स लें। इससे शरीर को सभी पोषक तत्वों की प्राथ्पत होती है।

2. हाइड्रेट रहें

भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ डिटॉक्स होने लगते हैं। इससे कोलन क्लीन रहता है और कब्ज की समस्या से भी राहत मिल जाती है। रोज़ाना अल्कोहल का सेवन करने से भी डायरिया, जलन और लीवर संबधी रोगों की संभावना बढ़ने लगती है।

Paani kidney health ko kaise prabhaavit krta hai
भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ डिटॉक्स होने लगते हैं। चित्र:एडॉबीस्टॉक

3. नियमित व्यायाम करें

किडनी की समस्या को हल करने के लिए दिनभर में कुछ देर वॉक या एक्सरसाइज़ के लिए निकालें। शरीर को फिट बनाए रखने के लिए साइकलिंग और स्वीमिंग भी रूटीन में शामिल कर सकते है। इससे मसल्स में होन वाली ऐंठन और पाचनतंत्र को दुरूस्त नाए रखने में मदद मिलती है।

4. तनाव से रहें दूर

शरीर में बढ़ने वाले स्ट्रेस को कम करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें। इससे स्ट्रेस दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही शरीर में हैप्पी हार्मोन भी रिलीज़ होने लगते है। इससे शरीर के मसल्स रिलैक्स होने लगते है और शरीर हेल्दी बना रहता है।

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक और कैंसर का कारण बन सकता है स्ट्रीट फूड में बार-बार इस्तेमाल होने वाला कुकिंग ऑयल, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख