scorecardresearch

यहां हैं वो 5 सीफूड, जो डायबिटीज कंट्रोल करने में कर सकते हैं आपकी मदद 

डायबिटिक पेशेंट यदि संतुलित मात्रा में सी फूड का सेवन करें, तो यह उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
Updated On: 20 Oct 2023, 09:19 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sea food ke fayde
सी फूड ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक

डायबिटीज पेशेंट के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वे क्या खाएं और क्या न खाएं। कुछ भोजन हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ा देते हैं। नॉनवेज खाते समय तो उन्हें विशेष सावधनी बरतनी पड़ती है। खासकर सी फूड को लेकर उन्हें ज्यादा कॉन्शियस होना पड़ता है। सी फूड डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभदायक हैं या नहीं (5 Seafoods for diabetic patients), आइए जानते हैं विशेषज्ञ से।

क्या कहती है रिसर्च

अमेरिका के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पबमेड सेंट्रल के अनुसार, सी फूड और फिश प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं। डायबिटीज पेशेंट अपने आहार में समुद्री भोजन को शामिल कर अपने ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन कर सकते हैं। सी फूड में मौजूद प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट अब्जॉर्बशन को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।

लेकिन डायबिटीज पेशेंट फैटी सी फूड का बहुत अधिक मात्रा में सेवन नहीं कर सकते हैं। इससे इंसुलिन-सेंसिटाइजिंग हार्मोन एडिपोनेक्टिन के सर्कुलेटिंग लेवल को बढ़ा सकता है। कुछ स्टडीज में पाया गया है कि समुद्री भोजन के अत्यधिक प्रयोग से कुछ लोगों में हेपेटिक एक्यूट फेज प्रोटीन सी-रिएक्टिव प्रोटीन लेवल घटते हुए देखा गया है, जिससे प्लाज्मा लेवल भी लो हो गया। इसलिए डायबिटिक पेशेंट संतुलित मात्रा में ही सी फूड का सेवन करें।

डायबिटिक पेशेंट सी फूड का संतुलित मात्रा में सेवन करें

शिमला के सीनियर एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. अमित खन्ना बताते हैं, डायबिटीज पेशेंट को हमेशा कंट्रोल्ड डाइट लेनी चाहिए। किसी भी आहार को ज्यादा मात्रा में लेने पर उन्हें कई दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। सी फूड ओमेगा -3 फैटी एसिड, डीएचए, ईपीए के समृद्ध स्रोत हैं। इसलिए ये डायबिटीज के साथ-साथ अन्य बीमारियों के लिए भी लाभदायक हैं। कई सी फूड ब्लड शुगर कंट्रोल करनेे में भी सहायता कर सकते हैं।

यहां हैं ब्लग शुगर कंट्रोल करने में मदद करने वाले सी फूड(Seafood for diabetic patients)

1 सैल्मन (Salmon)

डॉ. अमित खन्ना कहते हैं, ‘सैल्मन ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक प्रमुख स्रोत है। इसका हेल्दी फैट ब्लड सेल्स में इन्फ्लेमेशन को कम करता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी प्रबंधित करने में मदद करता है। सैल्मन शरीर के इंसुलिन रेस्पॉन्ड एबिलिटी को बढ़ाता है, जिससे ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद ओमेगा -3 फैटी एसिड आपके हार्ट, ब्रेन और आई साइट के लिए भी बढ़िया है।’

2 झींगा(shrimp)

झींगा में बहुत अधिक कैलोरी नहीं होती है। इसमें प्रोटीन लेवल हाई होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। कार्ब एनर्जी जल्दी बर्न हो जाती है, लेकिन प्रोटीन और फैट स्टैटिक एनर्जी देते हैं, जो पेट भरा हुआ होने का एहसास दिलाते हैं।

3 क्रैब और लोब्सटर (Crab and Lobster)

क्रैब क्रोमियम का बढ़िया सोर्स है, जो इंसुलिन को शुगर मेटाबॉलिज्म में मदद करता है। यह हाई शुगर लेवल को कम करता है। सेलेनियम के कारण क्रैब में कैंसर के जोखिम को कम करने के गुण भी हो सकते हैं। लॉबस्टर में भी ओमेगा -3 फैटी एसिड भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4 हिलसा मछली (Herring fish)

डॉ. अमित खन्ना जोर देकर कहते हैं कि मधुमेह के रोगियों के लिए हिलसा मछली अच्छी होती है, क्योंकि इसमें विटामिन डी होता है। यह दांतों और शरीर की हड्डियों को समान रूप से मजबूत करता है।

हिलसा में ईपीए (eicosapentaenoic acid) और डीएचए (docosahexaenoic acid) कंपाउंड भी होते हैं। ये दोनों मधुमेह और अन्य व्यक्तियों में हृदय रोगों को रोकने में मदद कर सकते हैं। इन्फ्लेमेशन को रोकने के लिए हिलसा मछली एक नेचुरल एजेंट है। यह शरीर में सूजन को कम करने के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक भोजन है।

5 टूना मछली (Tuna fish)

टूना मछली में कम कैलोरी पाई जाती है। यह प्रोटीन, ओमेगा -3 फैटी एसिड और विटामिन डी का महत्वपूर्ण स्रोत है। इसमें माइक्रोन्यूट्रीएंट्स भी मौजूद होते हैं, जो डायबिटिक के लिए बढ़िया होते हैं।

machli ke fayde
डायबिटीज में संतुलित मात्रा में मछली खाना लाभदायक है। चित्र: शटरस्टॉक

ज्यादातर डायबिटिक पेशेंट हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल से जूझते हैं। टूना कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़ें:- इम्युनिटी की ए,बी,सी,डी के सोर्स हैं ये 5 फूड्स, जरूर करें आहार में शामिल 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख