गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए कारगर हैं ये 5 सिंपल स्ट्रेच, जानिए इन्हें करने का आसान तरीका
Published on:26 January 2021, 21:46pm IST
गर्दन की इन सरल एक्सरासाइज का अभ्यास करके आप गर्दन के दर्द से राहत पा सकती हैं, जिन्हें आप कभी भी और कहीं भी कर सकती हैं।
टीम हेल्थ शॉट्स
84 Likes
ये आसान स्ट्रेच एक्सरसाइज आपके गर्दन के दर्द को गायब कर देंगी। चित्र-शटरस्टॉक।
गर्दन का कठोर होना और उसमें दर्द होना, हम में से अधिकांश लोगों के लिए बहुत आम घटना है। इसके लिए हम हमारे काम की प्रकृति वजह से लगातर घंटो स्क्रीन पर समय बिताने और लंबे समय तक कोई भी गतिविधि न करने को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।
लेकिन कुछ टिप्स गर्दन के दर्द से बचने में आपकी मदद कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, जब आप अपने टेलीविजन की ओर देखती हैं या कंप्यूटर पर काम करती हैं तो अपने सिर को आगे की ओर रखने पर जोर देने का आग्रह करें। इसके अलावा, अपने रीढ़ पर दबाव को कम करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के स्तर को आंखों के स्तर तक बढ़ाने की कोशिश करें।
पाएं अपनी तंदुरुस्ती की दैनिक खुराकन्यूजलैटर को सब्स्क्राइब करें
गंभीर या लगातार गर्दन के दर्द के मामले में, डॉक्टर से परामर्श करना सबसे विवेकपूर्ण दृष्टिकोण है। हल्के या मध्यम गर्दन का दर्द का सिर्फ कुछ सरल स्ट्रेचिंग एक्सराइज के जरिए प्रबंधन किया जा सकता है। इसलिए, गर्दन के दर्द से निपटने में आपकी मदद करने के लिए, गर्दन के दर्द की 5 एक्सरसाइज लेकर आएं हैं। जो गर्दन की कठोरता और व्यथा से निपटने में मदद करेंगी:
1. फॉरवर्ड और बैकवर्ड टिल्ट (Forward and backward tilt)
अपने सिर और पीठ को सीधा रखें (चाहे आप बैठे हों या खड़ें हों)। और अपनी ठोड़ी के निचले हिस्से को अपनी छाती की ओर ले जाएं। 15 से 30 सेकंड के लिए होल्ड करें और धीरे-धीरे अपने सिर को वापस ऊपर उठाएं।
अपनी चिनअप (chin up) को सीलिंग (ceiling) की ओर झुकाएं और अपनी खोपड़ी के आधार को अपनी पीठ की ओर लाएं। 10 सेकंड के लिए होल्ड करें, और फिर शुरू की स्थिति में वापस लौटें।
लगातार फोन चलाने, या लैपटॉप पर काम करने से गर्दन में दर्द हो सकता है। चित्र-शटर्स्टॉक।
2. साइड रोटेशन (Side Rotation)
अपने सिर और पीठ को सीधा रखें, खड़े होने के दौरान और धीरे-धीरे अपने सिर को दाईं ओर मोड़ें जब तक कि आप अपनी गर्दन और कंधे के किनारे पर खिंचाव महसूस न करें।
इस फॉर्म को 15 से 30 सेकंड के लिए होल्ड करें, और फिर धीरे से, अपने सिर को फिर से आगे बढ़ाएं।
इस मूवमेंट को बाईं ओर भी दोहराएं, और सेट को कम से कम दस बार करें।
ये हेल्थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।
बस एक क्लिक पर साइन अप कर आप वो सारी सामग्री सुरक्षित रख सकते हैं, जिन्हें आप बाद में पढ़ना चाहें। और एक जरूरी बात, ‘निशुल्क’ आहार योजना, व्यायाम योजना और मेडिटेशन के खास सेशन यहां आपके इंतजार में हैं।