scorecardresearch

गर्मी के कारण होने वाली 5 समस्‍याएं, जो आपको कोविड-19 का भ्रम दे सकती हैं, जानिए क्‍या करना है

कोविड-19 ने म्‍यूटेट होते-होते इतने सारे लक्षण अपना लिए हैं कि अब हर छोटी-बड़ी समस्‍या में कोविड की दस्‍तक मालूम होती है। मगर घबराएं नहीं, कुछ समस्‍याएं केवल बढ़ती गर्मी के कारण हो सकती हैं।
Published On: 26 May 2021, 09:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
achanak tapman ka badhna bhi migraine ko trigger kar sakta hai
हीट स्ट्रोक से भ्रम, चक्कर आना,डिजिनेस, चिड़चिड़ापन और यहां तक कि दौरे भी पड़ सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

कोरोना की दूसरी लहर में कोविड – 19 के कई लक्षण भी बदल गये हैं। इनमें से कुछ लक्षण बेहद अलग हैं, जैसे कोविड टंग। जबकि कुछ ऐसे हैं जो मन में शंका उत्पन्न कर सकते हैं कि कहीं हम कोविड पॉजिटिव तो नहीं! यह लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि कई बार हमारे लिए समझना मुश्किल हो सकता है। मगर घबराएं नहीं, क्‍योंकि बढ़ती गर्मी के कारण भी आपको इन समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए कौन से हैं वे लक्षण जो कोविड जैसे लगते हुए भी कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।

यहां हैं वे 5 लक्षण जो कोविड-19 जैसे लग सकते हैं

1 दस्त

बुखार के अलावा दस्त भी कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में से एक है। परंतु गर्मियों के मौसम में लू लगकर दस्त की समस्या काफी आम है। दस्त एक पाचन समस्या है, जो ढीले, पानी से भरे मल त्याग का कारण बनती है। यह कुछ घंटों या दिनों के लिए असहज हो सकता है, जिसके बाद लक्षणों में सुधार होना चाहिए।

इसलिए, हमेशा ज़रूरी नहीं है कि आप कोविड-19 पॉजिटिव ही हों। कुछ घरेलू उपायों से आसानी से दस्त की समस्या ठीक हो सकती है जैसे –

1. दस्त के दौरान सबसे ज़रूरी है नमक चीनी का घोल पीना और गर्म पेय पदार्थ से दूर रहना।
2. केला और दही दस्त के लिए सबसे अच्छे भोजन माने जाते हैं, क्योंकि इसमें प्रोबायोटिक होते हैं।
3. ढेर सारा पानी पिएं और मसालेदार तले हुए भोजन से दूर रहें।

2 डिहाइड्रेशन

गर्मियों में पानी की कमी के कारण आपका मुंह सूख सकता है। साथ ही, डिहाइड्रेशन से शरीर के विषैले पदार्थ नहीं निकल पाते। जिसकी वजह से आपकी इम्युनिटी भी कमज़ोर हो सकती है। जब कोई कोरोना वायरस की चपेट में आता है, तो भी इसी तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं। मगर हमेशा ऐसा हो ज़रूरी नहीं है। डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए –

गर्मियों में खुद को हायड्रेट रखने के लिए अपने साथ पानी की बोतल ज़रूर रखें . चित्र : शटरस्टॉक
गर्मियों में खुद को हायड्रेट रखने के लिए अपने साथ पानी की बोतल ज़रूर रखें . चित्र : शटरस्टॉक

1. ढेर सारा पानी पिएं कम से कम 3 से 4 लीटर एक दिन में।
2. रसदार फल सब्जियां खाएं जैसे संतरा, अनानास, तरबूज।

3 सिर दर्द

लू लगने की वजह से गर्मियों के मौसम में सिर दर्द काफी आम है। यह कोरोना वायरस का तो मुख्य लक्षण है ही साथ ही ज्यादा गर्मी में काम करने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। इसलिए, डॉक्टर के पास जाने से पहले –

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

1. खुद को आराम दें और पर्याप्त नींद लें।
2. शराब का सेवन न करें, इसके बजाय अदरक की चाय का सेवन करें।
3. खाना समय पर खाएं।

4 थकान

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान महसूस होना एक बेहद आम बात है। हां.. अगर ये आपको लगातार महसूस हो रही रही है, तो यह कोविड – 19 का लक्षण हो सकता है। वरना इसे बस कुछ छोटे टिप्स अपनाकर नियंत्रित किया जा सकता है जैसे –

1. थकान दूर करने के लिए समय पर सोना और खाना बहुत महत्वपूर्ण है।
2. एक्सरसाइज या योगा करना भी थकान दूर करने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

5 घबराहट या सांस लेने में तकलीफ

ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनका आभास होने पर आपको यकीनन ऐसा लग सकता है कि कहीं आपको कोविड – 19 न हो। परंतु गर्मियों के मौसम में ब्लड शुगर लेवल गड़बड़ाने से भी यह तकलीफ हो सकती है।

नींबू पानी का सेवन करते रहें. चित्र : शटरस्टॉक
नींबू पानी का सेवन करते रहें. चित्र : शटरस्टॉक

साथ ही, अगर आपकी बॉडी में पानी की कमी है, तो ऑक्सीजन लेवल में उतार – चढ़ाव होता है। जिसके कारण आपको ऐसा लग सकता है। यह समस्या दूर करने के लिए –

1. दिन में पर्याप्त पानी पिएं।
2. साथ ही नींबू पानी या ओआरएस का घोल पिएं।

अंत में यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कोई भी लक्षण अगर 2 – 3 दिन से ज्यादा चले या इनके साथ बुखार और गले में खराश का कॉम्बिनेशन हो, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

यह भी पढ़ें : थकान और कमजोरी की वजह से भी हो सकता हैं आंखों में धुंधलापन, जानिए इसे कैसे दूर करना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख