बरसात में बच्चों को रहता है इंसेक्ट बाइट का खतरा, ये 5 उपाय देंगे इनसे इंस्टेंट रिलीफ

यह मौसम सभी तरह के जीव-जंतुओं और कीड़े-मकोड़ों के प्रजनन का है। ऐसे में कभी-कभी बाहर पार्क या मैदान में खेलते हुए बच्चों को इंसेक्ट बाइट भी हो सकता है।
insect bite ke liye home remedies
इंसेक्ट बाइट्स देखने में ब्लिस्टर के समान नज़र आती है, जो 3 से 4 एक ग्रुप में साथ दिखने लगते हैं। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 8 Jul 2022, 07:39 pm IST
  • 130

बरसात के मौसम में कई तरह के कीड़े मकोड़े पनपने लगते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है खुली जगहों पर बरसात का पानी जमा हो जाना। ज्यादातर ऐसे जीव गंदगी में ही पैदा होते हैं। हालांकि, बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी भी कीड़े मकोड़ों के पनपने का एक कारण हो सकती है। कभी-कभी कीड़े मकोड़ो के काटने से हुआ इंफेक्शन खासा परेशान कर देता है। खासतौर से छोटे बच्चों को, जो बाहर मैदान में या पार्क में खेलते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इनका तत्काल उपचार किया जाए। यहां केमिकल फ्री 5 प्राकृतिक उपचार दिए गए हैं, जो आपको कीड़े-मकोड़ों के काटने (insect bite home remedies) पर तत्काल राहत दे सकते हैं।

छोटे बच्चों को खुले मैदान या पार्क में खेलना बहुत पसंद होता है। पर इस मौसम में ये दोनों ही जगहें कीड़े-मकोड़ों के हॉट स्पॉट हो सकती हैं। जब बच्चे वहां खेलने जाते हैं, उन्हें इंसेक्ट बाइट होना बहुत कॉमन है। बरसात के मौसम में नमी बढ़ने के कारण भी ऐसे मामले ज्यादा होने लगते हैं। इसकी वजह जगह-जगह ठहरा पानी और पेड़-पौधों के आसपास मौजूद नमी है। इसलिए सबसे पहले अपने आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करें। अगर बच्चों या किसी को भी इंसेक्ट बाइट हो जाता है तो ये घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

home remedy for monsoon infection
इस मॉनसून बच्चो को रखें इन्सेक्ट बिट्स से दूर, आजमाए यह खास घरेलु नुस्खे।चित्र शटरस्टॉक।

यहां जाने कीड़े-मकोड़ो के काटने से हुए इन्फेक्शन से राहत पाने के पांच घरेलू नुस्खे

1. बर्फ

ठंडी बर्फ कीड़े मकोड़ो के काटने से हुए इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदद करती हैं। ठंडी चीज से सिकाई करने से आपको तुरंत राहत मिलती है। परंतु यह सीमित समय के लिए ही राहत देता है। वही बर्फ को लगातार स्किन पर रख कर न छोड़ें। अन्यथा आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। ऐसे में बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर सिकाई करें। तो आप इसे लंबे समय तक स्किन पर रख सकती हैं।

2. एलोवेरा

एलोवेरा में मौजूद प्रॉपर्टीज सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं। इसका प्रयोग हेल्दी स्किन, हेयर ऑयल, पेट की समस्याओं के लिए किया जाता है। परंतु इसके फायदे यहीं तक सीमित नहीं है। पब मेड सेंट्रल द्वारा प्रकाशित एक शोध में एलोवेरा की एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज का जिक्र किया गया है, जो इन्सेक्ट के काटने पर हुए इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है।

हालांकि, कीड़े-मकोड़े या मच्छर के काटने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फ़ायदेमंद रहेगा। एलोवेरा जेल को उस जगह पर लगाएं जहां आपको इरिटेशन या इचिंग हो रही हो, यह ठंडक देने के साथ ही उसे जल्द से जल्द हील होने में मदद करेगा।

Skn ke liye aloevera gel
त्वचा के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है एलोवेरा जेल। चित्र:शटरस्टॉक

3. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों से लेकर कपड़े साफ करने तक में किया जाता है। इसे सोडियम बाईकार्बोनेट भी कहते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कीड़े-मकोड़ों के काटने पर किया जा सकता है।

इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को इनफेक्टेड स्किन पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी में कॉटन के कपड़े को भिगो कर बेकिंग सोडा को हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें। यह तरीका आपको कीड़े मकोड़ों के काटने से हुए इन्फेक्शन को हील करने में मदद करेगा।

4. विनेगर

पब मेड सेंट्रल द्वारा प्रकाशित डाटा के अनुसार सालों से विनेगर का प्रयोग प्राकृतिक उपचार के तौर पर इंफेक्शन को नियंत्रित करने के साथ ही ब्लड ग्लूकोज से जुड़ी समस्याओं में भी किया जा रहा है। यदि आपको किसी प्रकार के इंसेक्ट के काटने से खुजली या फिर जलन जैसी समस्या हो रही है तो विनेगर की एक-दो बूंद इनफेक्टेड स्किन पर लगाएं।

यह आपके बर्निंग सेंसेशन को कम करने में मदद करेगा। साथ ही इंफेक्शन को और ज्यादा बढ़ने से भी रोकता है। यदि आप चाहे तो ठंडे पानी में विनेगर मिलाकर कॉटन के कपड़े को भिगोकर अपने इनफेक्टेड एरियाज पर लगा सकती हैं।

infection me asardar rhengi lehsun ki kaliyan.
इन्सेक्ट बाइट में फ़ौरन राहत दिला सकती है लहसुन की कलियाँ। चित्र शटरस्टॉक।

5. लहसुन

सालों से लहसुन का प्रयोग प्राकृतिक उपचार के तौर पर किया जाता रहा है। कई समस्याएं जैसे हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में भी लहसुन काम आता है। परंतु इसके साथ ही यह इंसेक्ट्स के काटने से हुई इचिंग और इंफेक्शन से राहत दिलाने में भी मददगार साबित हो सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इंफेक्टेड एरिया पर लहसुन की कालियों को रगड़ने से राहत मिलेगी। परंतु इसे लगाने के तुरंत बाद जलन महसूस हो सकती है। तो ऐसे में यदि आप चाहें, तो लहसुन को कूट कर थोड़े से कोकोनट ऑयल में मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगा सकती है। गार्लिक में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल इफेक्ट ऐसी समस्याओं में काफी ज्यादा मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें :  अगर आपका हीमोग्लोबिन भी कम है, तो ये 6 तरीके करेंगे आपकी मदद

  • 130
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख