कोरियन ग्लास स्किन हो या बॉलीवुड सेलेब्स जैसे आकर्षक लुक, हम सभी यंग रहना और दिखना चाहते हैं। सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन के लिए हम हजारों मार्केट प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से लेकर कई होममेड रेमेडीज तक, सभी चीजें ट्राई करते हैं। पर कुछ चीजें, जिनका वाकई आपकी त्वचा पर असर होता है, उन्हें नजरंदाज कर देते हैं। अध्ययनों में यह बात साबित हुई है कि हेल्दी डाइट के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल भी स्किन पर सीधा असर डालती है। इसलिए उन आदतों को जानना जरूरी है जो आपको उम्र से पहले बूढ़ा (Causes of early aging) बना देती हैं।
हेल्थ शॉट्स के इस लेख में आज हम ऐसी आदतों पर बात करेंगे जो आपकी अर्ली एजिंग का कारण भी बन सकती हैं।
अर्ली एजिंग की समस्या में उम्र से पहले ही चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस समस्या में चेहरे पर रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स, ड्राईनेस या स्किन टोन का फीका पड़ना जैसी समस्या होने लगती है। साथ ही चेस्ट के आसपास हाइपरपिगमेंटेशन होना, बालों का झड़ना और ग्रे पड़ना भी इसके लक्षणों में शामिल है।
बिजी लाइफस्टाइल और लेट नाइट पार्टीज के ट्रैंड में हम अक्सर अपनी नींद के साथ समझौता करने लगते हैं। हमारी यही गलती कई स्किन प्रोबलम्स के साथ अर्ली एजिंग का कारण भी बन सकती है। पर्याप्त नींद लेने से आपके शरीर को रिफ्रेश होने में मदद मिलती है, वही अधूरी नींद शरीर में थकावट, कमजोरी, स्ट्रेस का कारण बनती है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की जनवरी 2015 की रिपोर्ट के अनुसार अधूरी नींद की आदत आपकी स्किन पर एजिंग से लक्षण बढ़ाने के साथ स्किन बेरियर फंक्शन को घटानें का कारण बनती है।
सर्दियों में धूप आखिर किसे अच्छी नहीं लगती, धूप की गर्माहट से शरीर को विटामिन डी मिलने के साथ हीट थिरेपी भी मिल जाती हैं। लेकिन धूप में ज्यादा निकलना भी आपके अर्ली एजिंग का कारण बन सकता है। कई अध्ययनों में सामने आया है कि सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को डैमेज करने लगती हैं। इस प्रक्रिया को फोटो एजिंग कहा जाता है। यह आपके स्किन सेल्स को डैमेज करके उम्र के लक्षणों को चेहरे पर लेकर आती है।
यह भी पढ़े – कोलेजन बूस्ट कर आपकी स्किन को एजिंग से बचाती है क्रैनबेरी, यहां हैं इसके 3 DIY फेस पैक्स
एक परफेक्ट हेल्दी डाइट आपको लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने के साथ बीमारियों से दूर रखने में मदद करती हैं। वही अगर कुछ दिनों में जंक फूड लेना आपकी आदत बन गई है, तो आपको इसमें आज से ही रोक लगाने की आवश्यकता होगी।
डरमेटो एंडोक्रिनोलॉजी की एक रिसर्च के अनुसार रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट के साथ शुगर का अत्यधिक सेवन आपकी स्किन हेल्थ को नुकसान पहुचाता है, यह आपके स्किन सेल्स को डेमेज करके अर्ली एजिंग होने का कारण भी बन सकता है।
फास्ट लाइफस्टाइल के साथ स्ट्रेस होना आम बात है, लेकिन अगर हर चीज पर स्ट्रेस लेना आपकी आदतों में शामिल हो चुका है, तो आपको इस पर ध्यान देनें की जरूरत होगी। आपका स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल आपके शरीर पर प्रभाव डालने के साथ आपके स्लीप पैटर्न पर भी असर डाल सकता है।
द अमेरिकन जर्नल ऑफ गेरिआर्ट्रिक के मुताबिक अत्यधिक तनाव लेने पर शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगते हैं, जो आपकी स्किन को फास्ट एजिंग की ओर ले जाते है।
थकावट कम करने के साथ बॉडी को एक्टिव बनाए रखने के लिए कैफिन का सेवन अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा सेवन आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुचा सकता है।
अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक एल्कोहल और कैफिन का सेवन का सेवन आपकी स्किन को डिहाइड्रेट करने के साथ धीरे-धीरे डेमेज करने लगती है। जिससे स्किन पर उम्र के लक्षण जैसे कि रिंकल्स, फाइन लाइंस साफ नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़े – शहनाज हुसैन से जानें कि सर्दियों में घर पर किस तरह से तैयार करें मॉइश्चराइजर