मौसम बादल रहा है, ऐसे में जब छोटे बच्चों या शिशुओं की केयर करने की बात आती है, तो माता – पिता बड़े परेशान होने लगते हैं। अक्सर उन्हें इस बात की चिंता सताती रहती है कि कहीं हमारे बच्चे को ठंड न लग जाए। इसलिए वे बेबी की सेहत को ध्यान में रखते हुये उसके लिए तरह – तरह के घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर देते हैं। इन्हीं में से एक है बेबी को चाय पिला देना! आपने भी कई बार बेबी को सर्दी-खांसी से बचाने के लिए ऐसी सलाह सुनी होगी। पर क्या आप जानती हैं कि नन्हें शिशु को चाय पिलाना न सिर्फ उसके पेट, बल्कि हार्ट हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
आजकल मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है, ऐसे में शिशु तेज़ी से बीमार पड़ते हैं। सबसे पहले उन्हें सर्दी – खांसी, जुकाम होता है। उसके बाद उन्हें बुखार आ जाता। किसी शिशु के लिए एक छोटा सा बुखार झेलना भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि शरीर नाजुक होता है और वह सिर्फ मां के दूध पर पूरी तरह से निर्भर होता है।
ऐसे में बेबी की सेहत का ख्याल रखने के लिए कुछ माता – पिता उन्हें चाय पिलाने लगते हैं, जिससे उनके शरीर में कुछ गर्म पहुंचता रहे। मगर, सवाल यह पैदा होता है कि क्या इतने छोटे बच्चे को चाय पिलाना सही है? (tea for babies)
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कैफीन नहीं दिया जाना चाहिए (side effect of caffeine for babies)। चाय में कैफीन होता है यह तो हम सभी जानते हैं। इसके अलावा भी 12-18 साल के बच्चों को भी दिन में 100 mg से ज्यादा कैफीन के सेवन की सलाह नहीं दी जाती।
बेबी को चाय दी जानी चाहिए या नहीं इस संदर्भ में अधिक जानने के लिए हमने रोज़वॉक हेल्थकेयर, की न्यूट्रिशनिस्ट – राशी चहल से बात की।
राशी के अनुसार ”कैफीन बच्चों के हार्ट, किडनी, लिवर और ब्रेन फंक्शन को प्रभावित कर सकता है। यह बच्चों को ज़्यादा सक्रिय बना सकता है। साथ ही, यह उनके मूड को भी कई तरह से प्रभावित कर सकता है।”
चाय और कॉफी दोनों में कैफीन की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है। साथ ही, एनसीबीआई के अनुसार इसमें मौजूद कैफीन शरीर में अन्य पोषक तत्वों को अवशेषित होने से रोकता है। बेबी को ग्रोथ के लिए विटामिन्स और मिनरल्स की आवश्यकता होती है और चाय का सेवन इसमें बाधा डाल सकता है।
बेबी को चाय पिलाना उसकी नींद के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है। इससे उसे रात में सोने में परेशानी हो सकती है। साथ ही, इससे मूत्र उत्पादन में वृद्धि होती है जिससे वे सो नहीं पाएगा।
बेबी को चाय पिलाने से उसमें किसी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है, क्योंकि वे अभी मां के दूध और दूध के अलावा और कुछ पीना नहीं सीखा है। चाय में मौजूद हर्ब्स भी बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षणों में सांस लेने में परेशानी और गले, होंठ, जीभ और चेहरे की सूजन शामिल है।
नन्हें शिश की फीडिंग बॉटल में चाय डालने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि कैफीन की यह मात्रा उसके लिवर, हृदय स्वास्थ्य और किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकती है। अध्ययन बताते हैं कि लगातार कैफीन का सेवन करने वाले बच्चे, अन्य शिशुओं की तुलना में कम सोते हैं। जिसका असर उनकी फिजिकल और मेंटल ग्रोथ पर पड़ता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंतो अपने बेबी को कुछ भी पिलाने या खिलाने से डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही, 6 महीने के बेबी के लिए मां का दूध ही किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त होता है।
यह भी पढ़ें : मौसम बदलने के साथ बढ़ रहा है सर्दी-जुकाम, तो राहत दिला सकती हैं किचन में मौजूद ये सामग्रियां