scorecardresearch

हृदय रोगों के जोखिम से बचना है तो खाने में करें सूरजमुखी के तेल का उपयोग, यहां हैं इसके 7 फायदे

सूरजमुखी का तेल तासीर में हल्‍का और पचने में आसान होता है। इसलिए हृदय रोगों से बचने के लिए इसके सेवन की सलाह दी जाती है।
Published On: 19 Feb 2021, 09:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सूरजमुखी का तेल आपके बालों के लिए चमत्‍कार कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक
सूरजमुखी का तेल आपके बालों के लिए चमत्‍कार कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

सूरजमुखी का फूल दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और इस फूल की ख़ास बात यह है कि ये सूरज की दिशा में ही रुख करके खिलता है। सूरजमुखी देखने में जितना आकर्षक होता है, उतना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी। इसके बीजों से निकाला गया तेल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। सूरजमुखी का प्रयोग आयुर्वेद में कई तरह के दवाइयों के लिए किया जाता है।

सूरजमुखी के तेल में विटामिन B1, B3, B6, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन जैसे बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो आहार में शामिल होने पर स्वास्थवर्धक साबित होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सूरजमुखी का तेल स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है।

1 ह्रदय के लिए है फायदेमंद

सूरजमुखी का तेल आपको हृदय रोग से बचा सकता है। नेशनल सेंटर फॉर इनफार्मेशन के अनुसार, सूरजमुखी के तेल में पाया जाने वाला ओलिक एसिड हृदय रोग का खतरा कम कर सकता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन-E, एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जो हृदय रोगों के जोखिम को कम कर सकता है।

सूरजमुखी के तेल का प्रयोग करें और हृदय स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें । चित्र: शटरस्‍टॉक
सूरजमुखी के तेल का प्रयोग करें और हृदय स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें । चित्र: शटरस्‍टॉक

2 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए

सूरजमुखी का तेल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है और अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, तो खाने में इसका उपयोग ज़रूर करें। इसमें मौजूद विटामिन-E और एंटी-ऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

3 हड्डियों को मजबूती दे

सूरजमुखी का तेल आपकी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद पॉली-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो, उम्र के साथ कमजोर हो रही हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकता है। अगर आप इस तेल का उपयोग खाना पकाने में करती हैं, तो यह हड्डियों के स्वास्थ के लिए लाभकारी हो सकता है।

4 त्वचा रोगों में देता है राहत

किसी भी तरह के मामूली त्वचा रोग में सूरजमुखी के तेल का उपयोग किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले लिनोलिक एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपको त्वचा की समस्या से राहत दिला सकते हैं।

5 लंबे घने बालों के लिए

सूरजमुखी का तेल एंटी-ऑक्सीडेंट में समृद्ध होता है जो आपके बालों को डैमेज होने से बचा सकता है। इसमें विटामिन -E भी भरपूर मात्रा में होता है। जो बालों को झड़ने से रोक सकता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
लंबे और घने बालों के लिए सूरजमुखी का तेल ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
लंबे और घने बालों के लिए सूरजमुखी का तेल ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

6 पाचन शक्ति बढ़ाए

सूरजमुखी के तेल में laxative गुण होते हैं जिससे खाना पचाने में आसानी होती है। साथ ही दूसरे तेल के मुकाबले यह लाइट होता है। इसलिए आसानी से पच सकता है। साथ ही ये तेल आपके कोलेस्ट्रोल लेवल को भी काबू में रखता है।

7 ओरल हायजीन सुधारे

सूरजमुखी के तेल का प्रयोग करने से प्लाक जैसी समस्याओं से होने वाली सूजन में राहत मिल सकती है। यह मुंह में हुए फंगल संक्रमण से भी आराम दिला सकता है। इसमें एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं।

यह भी पढ़ें : क्‍यों अभी भी आपके लिए बेस्‍ट है सरसों का तेल, हम बता रहे हैं इसके 6 कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख