बढ़ता प्रदूषण और अब कोविड जैसा भयंकर संक्रमण। सभी आपके फेफड़ों पर ही हमला करते हैं। खासतौर से सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली जैसे महानगरों में स्मॉग लेवल भी बढ़ जाता है। इन सभी जोखिमों से अपने फेफड़ों को बचाने के लिए आपको जानने चाहिए वे कारण जो आपके लंग कैंसर के जोखिम को बढ़ा देते हैं।
लंग कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो फेफड़ों में शुरू होता है। आपके फेफड़े में दो स्पंजी ऑर्गन हैं जो आपके चेस्ट के पास होते है। इससे आप आसानी से ऑक्सीजन लेते हैं जब आप सांस लेते हैं और जब आप छोड़ते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं।
फेफड़े के कैंसर के लक्षण आमतौर पर शुरुआती चरणों में दिखाई नहीं देते। लंग कैंसर के लक्षण आमतौर पर तब दिखते हैं जब कैंसर अगली स्टेज पर पहुंच चुका होता है।
इसके लक्षणों की शुरुआत :-
इसमें शुरूआत में ख़ासी होती है, जो कभी बंद होने का नाम नहीं लेती।
खून की खांसी आना
सांस लेने में कठिनाई
छाती में दर्द
स्वर बैठना
खुद वजन कम होना
हड्डी में दर्द
सिरदर्द
लंग कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर है। इसके मामले सर्दियों की शुरूआत यानी नवंबर में बढ़ जाते हैं। इसीलिए नवम्बर को लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर जाना जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है। इसी बहाने आप उन कारकों के बारे में जानते हैं जो किसी के लिए भी फेफड़ों के कैंसर का जोखिम बढ़ा देेते हैं।
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के एक अध्ययन से पता चला है कि धूम्रपान और तम्बाकू फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण हैं।
लगभग 80% लंग कैंसर से होने वाली मौतें धूम्रपान के कारण होती हैं। इनमें कई मामले पेसिव स्मोकिंग यानी अप्रत्यक्ष धूम्रपान के कारण भी होते हैं।
रेडॉन गैस के संपर्क में आने से भी आप लंग कैंसर से ग्रस्त हो सकते हैं। रेडॉन मिट्टी, चट्टान और पानी में यूरेनियम के प्राकृतिक कणों के टूटने से उत्पन्न होती है। जो अंततः आपके द्वारा सांस लेने वाली हवा का हिस्सा बन जाता है। रेडॉन का असुरक्षित स्तर घरों सहित किसी भी इमारत में जमा हो सकता है।
यदि आप एक अन्य प्रकार के कैंसर के लिए चेस्ट में रेडिएश्न थेरेपी से गुजरे हैं, तो आपको फेफड़ों के कैंसर के विकास का खतरा बढ़ सकता है।
माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के किसी सदस्य के फेफड़े के कैंसर से पीड़ित होने पर परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी इसका जोखिम बढ़ जाता है।
इसलिए यह जरूरी है कि अपने फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे पहले स्मोकिंग से तौबा करें।
यह भी देखे:सन्तरा खाने पर होने वाली खांसी कहीं सिट्रस एलर्जी तो नहीं? आइये जानते हैं इसके लक्षण