scorecardresearch

कहीं आपकी नौकरी ही तो नहीं बना रही आपको बीमार? स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक है ये नई बीमारी

क्या आपने कभी सिटिंग डिजीज का नाम सुना है? ऑफिस में घंटो बैठकर काम करने वाले लाखों-करोड़ों लोग इसके शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह स्मोकिंग से भी ज्यादा हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचाती है।
Published On: 27 Mar 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लगातार बैठे रहने से लाइफस्टाइल संबंधी क्रोनिक डिजीज जैसे कि टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर होने की संभावना भी बढ़ जाती है। चित्र : शटर स्टॉक

क्या आपने कभी सिटिंग डिजीज (Sitting Disease) का नाम सुना है? जी हां, इन दिनों यह डिजीज सबसे अधिक उन लाेगों में देखी जा रही है, जो ऑफिस में घंटों बैठकर काम करते हैं। इसके कारण उन लोगों के लिए भी हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है, जो स्मोकिंग नहीं करते। इसके अलावा यह मोटापा, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का भी जोखिम बढ़ा (Sitting Disease Health Risks) देती है। आइए जानते हैं क्या सिटिंग डिजीज ।

स्मोकिंग के बराबर हानि (Smoking Health Hazards)

बिना किसी भी प्रकार की एक्टिविटी के लगातार बैठ कर काम करते रहना (Long sitting) स्मोकिंग के बराबर हानि पहुंचाता है। इससे न सिर्फ हार्ट डिजीज (Heart Disease) का जोखिम बढ़ता है, बल्कि लगातार बैठे रहने से लाइफस्टाइल संबंधी क्रोनिक डिजीज जैसे कि टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) होने की संभावना भी बढ़ जाती है। वेलनेस एक्सपर्ट अंजलि मुखर्जी अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में इस डिजीज के बारे में विस्तार से बता रही हैं।

जानिए क्या है सिटिंग डिजीज (Sitting Disease Health Risks)

अंजलि मुखर्जी बताती हैं, कई शोध इस ओर इशारा करते हैं कि लंबे समय तक बैठे रहने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप एक ऑफिस गोअर हैं या होम प्रोफाइल से काम करती हैं, तो आपको सिटिंग डिजीज से जुड़ी सभी समस्याओं के होने का खतरा हो सकता है। मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर, कमर के आसपास अतिरिक्त चर्बी (Visceral Fat), कब्ज (Constipation) और अस्वास्थ्यकर कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर, जो जो मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) का कारण बनते हैं।

रोग से मुकाबला करने के लिए क्या करें

सिटिंग डिजीज साइंटिस्ट द्वारा गढ़ा गया एक शब्द है, जिसका उपयोग आमतौर पर मेटाबोलिक सिंड्रोम और अत्यधिक गतिहीन जीवन शैली के दुष्प्रभावों के संदर्भ में किया जाता है। यह उन क्रोनिक डिजीज के लिए किया जाता है, जो आमतौर पर गतिविधि की कमी या अधिक बैठने से जुड़ी होती हैं। उम्र बढ़ने के साथ शारीरिक प्रभावों के कारण बैठने की बीमारी एक समस्या हो सकती है, जो सक्रिय रहने को और अधिक कठिन बना सकती है। सिटिंग डिजीज से मुकाबला करने के लिए ही अधिक खड़े रहने (Standing More) का टर्म सामने आया।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

कितने घंटे लगातार बैठे रहना है नुकसानदेह

अंजलि इस बात की ओर आगाह करती हैं की अगर आप एक घंटे से अधिक एक्सरसाइज करती हैं। और लगातार कई घंटे बैठे रह जाती हैं, तो यह शरीर पर बहुत अधिक बुरा असर डालता है। 10 घंटे से अधिक लगातार बैठ कर काम करने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए थोड़े अंतराल पर उठकर चल लें।

देर तक बैठे रहना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
10 घंटे से अधिक लगातार बैठ कर काम करने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

मेटाबोलिज्म सक्रिय होना है जरूरी (Metabolism)

सिटिंग डिजीज से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुकाबला करने के लिए खड़े होना (Standing) और चलना (Walking) बहुत जरूरी है। यदि आप लगभग 30 मिनट के अंतराल पर खड़ी होती हैं या चलती हैं, तो इससे शरीर का मेटाबोलिक रेट सक्रिय होता है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है

तेज गति से वाकिंग हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (Walking for Heart Health)

अंजलि बताती हैं कि वाकिंग एक हल्का व्यायाम है, जो सभी के लिए करना आसान है। रोजाना जिस गति से हम चलते हैं, उससे बहुत फर्क पड़ता है। वर्जीनिया विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार, एक सप्ताह में 3 बार तेज गति से सैर करने वाली महिलाओं ने सप्ताह में 5 बार टहलने वालों की तुलना में 5 गुना अधिक पेट की चर्बी कम की।

Walking badhiya hai
रोजाना किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि या तेज कदमों से पैदल चलने की जरूर कोशिश करें। चित्र:शटरस्टॉक

इसलिए रोजाना किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि या तेज कदमों से पैदल चलने की जरूर कोशिश करें। इससे सिटिंग डिजीज के जोखिम से बचाव किया जा सकता है

लंबे समय तक लगातार खड़े होना भी नुकसानदेह (Standing More)

जिस तरह लंबे समय तक बैठना दिल के लिए हानिकारक है, उसी तरह लंबे समय तक खड़ा रहना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जब आप बहुत देर तक खड़ी रहती हैं, तो आपका ब्लड आपके पैरों में जमा हो जाता है। शरीर में इसका फ्लो ठीक तरह से नहीं हो पाता है। ब्लड के सुचारू रूप से फ्लो के लिए नसों को दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें :- Restorative Yoga : लगातार थकान या अशांत महसूस कर रहीं हैं, तो आपकी मदद कर सकता है रेस्टोरेटिव योग, जानिए क्या है यह

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख