बुख़ार फील हो रहा है? घबराएं नहीं, पढ़ें कि इस बारे में क्या कहते हैं संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ

माथा तपते ही अगर आपको यह डर लगने लगा है कि कहीं यह कोरोनावायरस की दस्त‍क तो नहीं, तो घबराइए मत। हमारे एक्सपर्ट आपको इस भ्रम से बाहर आने का रास्ता बता रहे हैं।
Fever aapko weak bana deta hai
बुखार आपको कमजोर बना देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 13:06 pm IST
  • 77

बुखार होना यानी घबराहट! आखिर बुखार कोविड-19 संक्रमण का पहला लक्षण है और ऐसे में आपको डर लगना लाज़मी भी है।

लेकिन इससे पहले की आप खुद को संक्रमित मान कर घबराने लगें, हम आपको बता दें कि कोविड-19 के अन्य कई लक्षण भी हैं। और हल्का बुख़ार बदलते मौसम या थकावट जैसे कई अन्य कारणों से भी हो सकता है।

क्यों आ रहा है आपको बुख़ार?

मुंबई के ज़ेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के इन्फेक्शस डिसीज़ स्पेशलिस्ट डॉ विक्रांत शाह कहते हैं,”मानसून में वायरस और बैक्टीरिया सबसे आसानी से फ़ैलते हैं, क्योंकि हवा में नमी होती है जिसके कारण वायरस और बैक्टीरिया को ग्रो करने के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है।”

डॉ शाह बताते हैं, “कोविड-19 के चलते हमें इस मौसम में खास सावधानी बरतनी होगी। सिर्फ़ हवा से ही नहीं मानसून में पानी से होने वाली बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं। इसीलिए बारिश के मौसम में बाहर खाने-पीने के लिए मना किया जाता है।”

परेशान न हों, अगर सामान्‍य बुखार है तो यह सीजनल फ्लू के लक्षण भी हो सकते हैं। चित्र : शटरस्‍टॉक

स्थिति का सही आंकलन है ज़रूरी

शरीर का टेम्परेचर बढ़ना ही एकमात्र लक्षण नहीं है, जिसका आपको ध्यान रखना है। इस मौसम में इन सभी लक्षणों की तरफ भी आपको एक चैक रखना जरूरी है।

  1. सर दर्द
  2. थकान
  3. कंपकपी आना
  4. भूख न लगना
  5. शरीर में दर्द होना
  6. पसीना आना

एक और बात जो आपको ध्यान में रखनी है वो है टेम्परेचर। एवरेज ह्यूमन टेम्परेचर (average human body temperature) 98.6°F (37℃) होता है मगर हर व्यक्ति की बॉडी का टेम्परेचर इस एवरेज से थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है। इसलिए हल्का टेम्परेचर बढ़ने पर चिंता की कोई बात नहीं है।

वायरल फीवर और कोविड-19 में फर्क जानें

“कोविड-19 और आम वायरल बुखार में फ़र्क करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कोविड-19 के विषय मे हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। लेकिन कुछ मूल फर्क आपको पता होना जरूरी है”, कहते हैं डॉ शाह।

डॉ शाह के अनुसार अगर हल्का बुख़ार है तो पेरासिटामोल खा लें। अगर अगले दिन तक बुख़ार ठीक हो जाता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
बरसात के मौसम में फ्लू होने का सबसे ज्‍यादा डर होता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

चिंता की बात तब है जब बुखार के साथ खांसी, गले में दर्द, थकान लगे और स्वाद और महक न महसूस हो। इन लक्षणों का होना कोविड-19 के संक्रमण का संकेत हो सकता है।

“मानसून में डेंगू और मलेरिया की समस्या भी होती है। ऐसे में अगर बुख़ार दो दिन से ज्यादा रहता है तो डॉक्टर को दिखाने जाने में ही समझदारी है।”

बुखार होने पर उठाएं यह कदम

डॉ शाह के मुताबिक बुख़ार में प्रॉपर रेस्ट से बेहतर कुछ नहीं। आराम करें और खूब पानी पिएं। अगर बुख़ार 100° से ऊपर है तभी पेरासिटामोल या इबोप्रोफेन लें। 100° से कम है तो बिना दवा के ही बुखार ठीक हो जाएगा।

इन नियमों का पालन करें और बुख़ार आने पर घबराएं नहीं। स्ट्रेस भी बुख़ार का कारण हो सकता है। अपना ध्यान रखें, प्रीकॉशन्स हमेशा ही इलाज से बेहतर है।

  • 77
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख