कोरोनावायरस की दूसरी लहर : एक्‍सपर्ट बता रहे हैं, क्‍यों अब आपको है ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत

संक्रमण की यह दूसरी लहर पिछले मामलों की तुलना में ज्‍यादा तेजी से फैल रही है। सबसे ज्‍यादा डराने वाली बात यह कि अब हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
कोरोनावायरस की दूसरी लहर पिछली की तुलना में ज्‍यादा तेजी से फैल रही है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोरोनावायरस की दूसरी लहर पिछली की तुलना में ज्‍यादा तेजी से फैल रही है। चित्र: शटरस्‍टॉक
Dr. S.S. Moudgil Updated: 17 Oct 2023, 10:14 am IST
  • 74

कोरोना का प्रकोप जैसे ही कम हुआ लॉकडाउन खुला। लॉकडाउन खुलते ही हम बेपरवाह हुए और कोरोना ने फिर धर दबोचा। सारे विश्व में कोरोना तबाही मचा रहा है। आइये पहले व दूसरी लहर के कुछ आंकड़ों पर नजर डालें।

2019 से संक्रमण आरम्भ हुआ। भारत में पहला केस (देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज) 30 जनवरी को मिला था। कोरोना महामारी फैलने के बाद चीन के वुहान से लौटी केरल की एक महिला में यह देखा गया। पीक यानी सबसे अधिक आंकड़े सितम्बर 20 में देखे गए। उसके बाद वायरस के मामलों में कमी आनी शुरू हुई। इस तरह आठ महीने लगे थे पीक पर पहुंचने में। जबकि दूसरी लहर आरम्भ हुई फरवरी 21 के अंत के दिनों में और मात्र 50 दिन में डेढ़ लाख का आंकड़ा छू गया।

जानिए क्‍यों पिछले साल की तुलना में अब आपको ज्‍यादा सतर्क रहना होगा 

क्या कोरोनावायरस का टीका नए वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है? चित्र : शटरस्टॉक
क्या कोरोनावायरस का टीका नए वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है? चित्र : शटरस्टॉक

1- यह वायरस तेजी से पकड़ रहा है।

2- अब परिवार के परिवार संक्रमणित हो रहे हैं जबकि पहले ऐसा नहीं था।

3- पहली लहर में 55 साल से अधिक उम्र के लोग संक्रमित हो रहे थे, जबकि अब युवाओं की संख्या अधिक है। संभवत: आर्थिक मंदी के चलते युवा अधिक बाहर निकल रहे हैं तथा एतिहात भी कम बरत रहे हैं। जबकि बुजुर्ग पहले से अधिक सजग हैं।

4- यह अच्छी बात है कि मृत्यु दर पहली लहर से अभी कम है, लेकिन यह बढ़ सकती है। अत: कोताही न बरतें।

5- अबकी बार लक्षणों में भी बदलाव देखा जा रहा है। पहले सूखी खांसी, बुखार होता था। अब नाक बहना, शरीर पर चकत्‍ते और दस्त भी शामिल हैं।

अगर परिवार में कोई कोरोना से संक्रमित हो जाए तो क्‍या करें

अगर संक्रमण का शक होता है, तो तुरन्त कोरोना का टेस्ट करवाएं। कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव हैं, लेकिन लक्षण मामूली हैं यथा थकान, हल्का बुखार है तो अस्पताल भागने की बजाए घर पर ही निम्नलिखित उपाय करें-

कुछ खास मेडिकल कंडीशन्‍स में होम आइसोलेशन की बजाए अस्‍पताल जाना ही बेहतर है। चित्र: शटरस्‍टॉक

1- नियमित तापमान नोट करें।
2- पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच करें। 95/97 नोर्मल है, लेकिन 90 से नीचे आने पर तुरन्त चिकित्सा केंद्र जाएं।
3- घर में ही ऑक्सीजन का इंतजाम करें। आजकल ऐसे उपकरण उपलब्ध हैं (ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन) जो हवा से ऑक्सीजन निकाल सकते हैं।
4- हलके बुखार व थकान हेतु पैरासिटामोल 500 मिली ग्राम दिन में दो से तीन बार लें।
5- विटामिन सी की गोली व संतरे या आंवले का सेवन करें।
6- दिन में (24 घंटे) में कम से कम 4 लीटर तरल का सेवन करें।
7- आराम करें, लेकिन सारे दिन लेटे न रहें। कुछ देर बाद कमरे में टहलें
8- दोस्तों-प्रियजनों से फोन पर सम्पर्क करें, जिससे डिप्रेशन के शिकार न हों।
9- टी वी पर अच्छे, सकारात्‍मक विचारों वाले प्रोग्राम देखें।
10- अलग कमरे में रहें, जिसमें अटैच्ड बाथरूम हो रहें।
11- लगभग दस दिन बाद खतरा कम होना शुरू हो जाता है। वैसे भी 85 % लोगों को या तो लक्षण होते ही नहीं या मामूली होते हैं। भारत में अभी मृत्यु दर भी 2 % से कम ही है।

यह भी पढ़ें – सोशल डिस्टेंसिंग के बजाय मास्क और वेंटिलेशन, कोविड-19 से बचाव में हैं ज्यादा कारगर : अध्ययन

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 74
लेखक के बारे में

Dr. S.S. Moudgil is senior physician M.B;B.S. FCGP. DTD. Former president Indian Medical Association Haryana State. ...और पढ़ें

अगला लेख