स्‍तनों को छूने पर होता है दर्द? गायनोकॉलोजिस्ट बता रहीं हैं इसके सभी संभावित कारण

अगर आपको ब्रेस्ट छूने पर दर्द होता है, तो आपके ब्रेस्ट नाज़ुक हैं। अच्छी खबर यह है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
breast acne ke karan
जानिए स्तन पर मुहांसों के कारण। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 12:57 pm IST
  • 89

नाज़ुक ब्रेस्ट होना बहुत नॉर्मल है, और आप इस समस्या से जूझने वाली अकेली व्यक्ति नहीं हैं। लेकिन क्यों महिलाओं में यह समस्या होती है, जानने के लिए हमने बात की फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग, की सीनियर कंसल्‍टेंट और गायनोकॉलोजिस्ट डॉ उमा वैद्यनाथन से।

डॉ वैद्यनाथन के अनुसार स्‍तनों में दर्द और तकलीफ होने के ये हो सकते हैं कारण

1. पीरियड्स होने से पहले ब्रेस्ट में दर्द की समस्या होती है

डॉ वैद्यनाथन बताती हैं कि पीरियड्स होने से एक हफ्ते पहले ही ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है। जब हम ओवयूलेशन स्टेज में होते हैं तो एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में बदलाव आता है जिससे ब्रेस्ट में दर्द और टेंडरनेस आ जाती है।

पीरियड्स से पहले भी ब्रेस्‍ट में दर्द हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. हार्मोनल असंतुलन

अगर आपके शरीर में हॉर्मोन्स असंतुलित हैं तो भी आपको नाज़ुक ब्रेस्ट की समस्या से जूझना पड़ सकता है। हॉर्मोन्स अंसतुलन का प्रमुख कारण है थायराइड। अगर आपको हमेशा ही ब्रेस्ट में दर्द होता है तो अपना थायराइड चैक करवाएं।

3. गलत फिटिंग की ब्रा

अगर आपकी ब्रा का निशान आपकी स्किन पर बन रहा है, तो आप गलत साइज की ब्रा पहन रही हैं। गलत फिटिंग की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण ब्रेस्ट में टेंडरनेस आ जाती है।

4. प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में बॉडी में कई हॉर्मोनल बदलाव होते हैं जिसके कारण आपके ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है। अगर हर वक्त तेज दर्द रहता है तो गायनोकॉलोजिस्ट के पास जाएं।

प्रेगनेंसी में भी ब्रेस्‍ट में दर्द होता है! चित्र : शटरस्टॉेक

5. तनाव भी है एक कारण

तनाव भी आपके ब्रेस्ट पेन का एक कारण हो सकता है। डॉ वैद्यनाथन बताती हैं,”स्ट्रेस का हॉर्मोन्स पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अगर आप बहुत तनाव में रहती हैं, तो आपके ब्रेस्ट में दर्द होता है।” इसलिए तनाव से दूर रहना बहुत ज़रूरी है।

6. फाइब्रोसिस्टिक टिश्यू

कभी कभी हॉर्मोनल असंतुलन के कारण आपके ब्रेस्ट टिश्यू पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जिससे ना केवल ब्रेस्ट में दर्द होता है बल्कि उनका शेप भी बदल जाता है। हालांकि फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट खतरनाक नहीं हैं, लेकिन डॉक्टर के पास जाना ही सबसे बेहतर उपाय है।

गलत फि‍टिंग की ब्रा भी स्‍तनों में दर्द का कारण हो सकती हैै। चित्र : शटरस्टॉक

क्‍या हो सकता है इस तकलीफ का समाधान?

  • डॉ वैद्यनाथन ब्रेस्ट के दर्द को घटाने के लिए खूब सारा पानी पीने की सलाह देती हैं।
  • साथ ही एक हेल्दी जीवनशैली अपनाना, अच्छी डाइट लेना और एक्सरसाइज करना भी ज़रूरी है।
  • इस सबसे आपके हॉर्मोन्स संतुलन में रहेंगे और आपको ब्रेस्ट में टेंडरनेस से राहत मिलेगी।
  • इसके साथ ही अपनी डाइट से नमक की मात्रा को कम कर दीजिए। खास कर ओव्यूलेशन से दस दिन पहले नमक का इनटेक कम कर दीजिये।
  • विटामिन ई और इवनिंग प्रिमरोज़ का तेल इस्तेमाल करें, लेकिन इससे पहले डॉक्टर से राय लें।
  • सही साइज की ब्रा पहनें, खासकर एक्सरसाइज करते वक्त।

  • 89
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख