scorecardresearch

World Psoriasis Day : सिर्फ स्किन प्रोब्लम समझ कर इसे नजरंदाज करना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए सोरायसिस के बारे में सब कुछ

सोरायसिस सिर्फ त्वचा पर नजर आने वाले चकत्ते भर नहीं हैं, बल्कि यह आपकी बोन हेल्थ और मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है।
Updated On: 27 Oct 2023, 05:49 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
World Psoriasis Day
सोरायसिस सिर्फ त्वचा की समस्या नहीं है, जानिए इसके बारे में सबकुछ। चित्र : शटरस्टॉक

लगभग 25 मिलियन भारतीयों को प्रभावित करने वाला, सोरायसिस एक क्रोनिक, ​​ऑटोइम्यून स्थिति है, जो त्वचा को प्रभावित करती है। सोरायसिस त्वचा में सूजन, लालिमा और खुजली पैदा करता है। यदि इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह और खराब हो सकता है। हालांकि, इसके लक्षणों को पहचानना आसान होता है। और एक मामूली स्किन टेस्ट के माध्यम से इसका पता लगाया जा सकता है।

आकसर लोग इसे सिर्फ एक ‘ Skin Problem’ कहकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। मगर लोग इस बारे में जागरूक नहीं हैं कि यह एक समस्या कितना विकराल रूप ले सकती है।

विश्व सोरायसिस दिवस 2021

29 अक्टूबर विश्व सोरायसिस दिवस (world psoriasis day) है। यह सोरायसिस और सोरियाटिक गठिया (psoriatic arthritis) के बारे में जागरूकता फैलने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिवस सोरायसिस संबंधी कई भ्रांतियों को दूर करने में मदद करता है। इस बीमारी के बारे में पर्याप्त जानकारी हमें प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने में मदद कर सकता है।

सोरायसिस सिर्फ एक त्वचा रोग नहीं है। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए क्या है सोरियाटिक गठिया (psoriatic arthritis)?

सोरायसिस सूजन का संकेत है, यहां तक ​​​​कि सोरायसिस के हल्के मामलों में भी इंफ्लेमेशन का संकेत मिलता है। यह कई comorbidities के साथ भी जुड़ा हुआ है। आमतौर पर, तीन सोरायसिस रोगियों में से एक को सोरियाटिक गठिया विकसित होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली से संबंधित एक और बीमारी है।

इससे जोड़ों और आसपास के क्षेत्रों में सूजन, जकड़न और दर्द होता है। अगर इलाज नहीं किया जाता है, तो सोराटिक गठिया छह महीने से भी कम समय में क्षति का कारण बन सकता है।

इसकी वजह से सामाजिक अलगाव और रिश्तों से दूरी, आत्म-सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य सहित जीवन के कई पहलुओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

आपकी मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है सोरायसिस

सोरायसिस के लगभग एक तिहाई रोगी मनोवैज्ञानिक स्थितियों से पीड़ित होते हैं, जिसमें अवसाद या चिंता शामिल है। कई रोगी और उनके परिवार त्वचा से परे रोग के प्रभाव को नहीं समझते हैं। इसकी गंभीरता को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे उन्हें कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

शाइन एंड स्माइल डेंटल एंड स्किन क्लिनिक, दिल्ली की त्वचा विशेषज्ञ, डॉ सोनी नंदा, ने कहा, “सोरायसिस एक सामान्य त्वचा विकार है, जो लगभग 7% आबादी को प्रभावित करता है। इसके दिखाई देने वाले लक्षणों के कारण, रोगी अक्सर कई दैनिक समस्याओं की शिकायत करते हैं, जैसे कि सामाजिक अलगाव। खासकर जब यह चेहरे और हाथों पर दिखाई देता है। लोगों को लगता है कि यह रोग संक्रामक है और लाइलाज भी।

aapako soraayasis se mukti milege
आपको सोरायसिस से मुक्ति मिलेगी। चित्र : शटरस्टॉक

क्या सोरायसिस वापस आ सकता है?

डॉ. सोनी ने आगे कहा, “एक और समस्या जो सोरायसिस के साथ है, वो है इसकी पुनरावृति प्रकृति। जो तनाव जैसी थोड़ी चेतावनी के साथ भड़क सकती है। यह अप्रत्याशितता रोगियों को और अधिक चिंता का कारण बना सकती है। इसके अतिरिक्त, जब कम या बिना किसी सुधार के इलाज किया जाता है, तो यह आमतौर पर अवसाद की ओर ले जाता है। रोग को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए इन सभी पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि रोगी स्वस्थ और सुखी जीवन जी सकें।”

पिछले एक दशक में सोरायसिस जैसी ऑटो-इम्यून स्थितियों के इलाज में काफी विकास हुआ है। इनमें सामयिक उपचार (त्वचा पर लागू क्रीम और मलहम), फोटोथेरेपी (प्रकाश चिकित्सा), मौखिक प्रणालीगत उपचार (गैर-स्टेरायडल विरोधी भड़काऊ दवाएं) और जैविक विज्ञान जैसे उन्नत चिकित्सा विकल्प शामिल हैं।

यूनाइटेड टू स्केल एडवोकेसी एंड अवेयरनेस

विश्व सोरायसिस दिवस के लिए इस वर्ष की थीम ‘यूनाइटेड’ है, जिसमें सोरायसिस रोगियों से जुड़ने और समर्थन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। यह सोरायसिस से पीड़ित लोगों पर ध्यान केंद्रित करता है।

आज सोरायसिस जैसी समस्या का इलाज संभव है बशर्ते आप और हम इसके प्रति जागरूक रहें।

यह भी पढ़ें : World Stroke Day : आपकी सतर्कता और तत्परता बचा सकती है किसी के मस्तिष्क की क्षति

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख