दिन में नींद (Post lunch slump) आना एक ऐसी समस्या है, जिसका अनुभव हर किसी को दिन में कम से कम एक बार तो होता ही है। फिर चाहे आप स्कूल में हों, कॉलेज में, ऑफिस में या घर पर, ऐसे में दोपहर का खाना खाने के बाद अचानक नींद आना लगभग आम बात है। इसके कारण काम में फोकस करने में परेशानी होती है। आपने कभी न कभी तो सोचा होगा कि दोपहर के भोजन के बाद आपको इतनी नींद क्यों आती है। दोपहर के खाने के बाद नींद आना सर्कैडियन लय के सामान्य प्रवाह के कारण हो सकता है।
श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली के कंसल्टेंट इन्टर्नल मेडिसिन एंड इंफेक्शन डिजीज के डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि, दोपहर के भोजन के बाद सुस्ती कई लोगों को प्रभावित करती है। यह समस्या तब होती है जब हमारा शरीर भोजन के बाद अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन करता है, लेकिन यह ऊर्जा हमारे शरीर के लिए उपयोगी नहीं होती है। इसके कारण हमें सुस्ती, थकान और नींद की समस्या हो सकती है। दोपहर के भोजन के बाद सुस्ती के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि भारी भोजन करना, पर्याप्त नींद न लेना, तनाव और अन्य शारीरिक समस्याएं। इससे निपटने के लिए, आप अपने भोजन को हल्का और संतुलित बना सकते हैं, पर्याप्त पानी पी सकते हैं, नियमित व्यायाम कर सकते हैं और पर्याप्त नींद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
दोपहर के भोजन के बाद नींद (Post lunch slump) आने का संबंध आपके खाने से कम और आपके शरीर के स्वाभाविक रूप से सोने की इच्छा से ज्यादा है। इसके दो कारण हैं।
मस्तिष्क में पाया जाने वाला एडेनोसिन हार्मोन, ये शरीर में नींद को बढ़ावा देने का काम करता है। जितना ज्यादा समय तक हम जागते हैं, समय के साथ धीरे- धीरे शरीर में इसकी मात्रा बढ़ती जाती है। ये हार्मोन सोने से ठीक पहले अपने अधिकतम स्तर पर होते हैं, ये सुबह की तुलना में दोपहर में ज्यादा होता है। आपके शरीर में जितना ज्यादा एडेनोसिन मौजूद होगा, आपको उतनी ही अधिक नींद आएगी।
डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि,सर्कैडियन लय एक दूसरी प्रक्रिया होती है जो अप्रत्यक्ष रूप से आपके शरीर में थकान का कारण बनती है। घड़ी की तरह, सर्कैडियन लय आपके शरीर में ये नियंत्रित करती है कि हम कितना (Post lunch slump) जागते हैं और कितना सोते हैं। यह शरीर में हार्मोन और अन्य प्रक्रियाओं को नियंत्रित करके आपकी सतर्कता बनाए रखने के लिए पूरा दिन बदलती रहती है।
दोपहर खाने के बाद आप तुरंत अपने काम पर न लौटें। इसके बजाय आप थोड़ी देर टहलें या सीढ़ियों का उपयोग करके ऊपर और नीचे जाएं। ऐसा करने से आपके ब्लड में ऑक्सीजन को बढ़ाने और आपको अधिक ऊर्जा देने में मदद कर सकता है। ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने से आपकी सुस्ती दूर हो सकती है।
थकान, उदासी और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना ये सभी डीहाइ्रेशन के कारण होता हैं। यही कारण है कि पूरे दिन पर्याप्त पानी पीने से आप इन सभी परेशानियों से बच सकती हैं। दोपहर के खाने के बाद होने वाली सुस्ती को रोकने के लिए अपने शरीर को हाइ्रेट रखें इससे आपकी मदद हो सकती है।
ज्यादा खाने से आपको आलस (Post lunch slump) आ सकता है। क्योंकि खाने की ज्यादा मात्रा आपके पाचन को धीमा कर देता है और आपको पेट फूला हुआ महसूस होता है। इससे आपको नींद और सुस्ती महसूस हो सकती है। आप बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा कुछ न कुछ खाते रहें इससे आप सुस्ती से बचने के साथ ही रक्त शर्करा के स्तर को सही रखने में मदद मिलेगी।
अपने दोपहर के भोजन का हिसाब रखना (Post lunch slump) बेहद जरूरी है। सबसे अच्छा आपके लिए ये है कि आप ये पता लगाएं कि कौन सा खाना खाने से आपको नींद और सुस्ती आती है, अगर ऐसा है तो तुरंत अपने खाने की मात्रा कम करें और जिस खाने से आपको नींद आ रही है उसे खाना बंद कर दें।
यह भी पढ़ें-Chironji Benefits: क्या डायबिटीज और हार्ट के रोगी कर सकते हैं चिरौंजी का सेवन? एक्सपर्ट से जानते हैं
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।