scorecardresearch

गर्भ धारण करने की योजना बना रहीं हैं, तो कटहल का सेवन करना न भूलें

यदि आप गर्भ धारण करने की सोच रही हैं, तो कटहल आपके सबसे पसंदीदा खाद्य पदार्थों में से एक होना चाहिए। क्या आप इसके बारे में और अधिक जानने के लिए उत्साहित हैं? तो इसे पढ़ती रहिए।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:58 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
jackfruit apke swaasthy ke liye faydemand hai
कटहल फायदेमंद होता है। चित्र: शटरस्टॉक

भारतीय रसोई में कुछ सबसे अनोखे फल और सब्जियां शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश में कई तरह के लाभ हैं। कटहल (Jackfruit) उनमें से एक है। गर्मियों का यह फल बाहर से भले ही आकर्षक न लगे, लेकिन यह स्वास्थ्य और स्वाद का एकदम सही मिश्रण है। इसमें आश्चर्य नहीं कि हम में से अधिकांश लोग कटहल की सब्जी या कटहल की बिरयानी खाना बहुत पसंद करते हैं।

आप इसके असंख्य लाभों के बारे में जानती होंगी, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह गर्भावस्था (Pregnancy) में कितना फायदेमंद है। यदि आप बेबी प्लान कर रही हैं और सोच रही हैं कि प्रजनन क्षमता को कैसे बढ़ाया जाए, तो कटहल इसका रहस्य है।

कटहल पोषक तत्वों का पावरहाउस है

अच्छी बात यह है कि कटहल में मध्यम मात्रा में कैलोरी (Calorie) होती है। वसा (Fat) से लगभग 5 कैलोरी प्राप्त होती है, जो इसे वास्तव में स्वस्थ भोजन बनाती है। साथ ही, यह फोलेट, थायमिन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और विटामिन ए और सी से भरपूर होता है।

nutrients ka powerhouse hai jackfruit
पोषक तत्वों का खजाना है कटहल। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसके आलावा, इसमें मौजूद फाइबर पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही चीनी की अनुपस्थिति इस फल को मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होती है।

कुल मिलाकर, इसका पोषण महिलाओं में प्रजनन क्षमता में सुधार करने में मदद करता है। लेकिन क्या यह गर्भवती महिलाओं के लिए उतना ही अच्छा है, या इससे बचना चाहिए?

क्या गर्भावस्था के दौरान कटहल का सेवन करना सुरक्षित है?

कटहल शरीर में गर्मी पैदा करता है, यही वजह है कि गर्भावस्था के दौरान बड़ी मात्रा में इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है। इसके अलावा, गर्भवती होने के बाद इसके लाभों के कोई प्रमाण नहीं हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन कम करना चाहिए। क्योंकि इससे मां और बच्चे दोनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

भोपाल स्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ ध्वनी प्रियशा कहती हैं- गर्भावस्था के दौरान कटहल खाना फायदेमंद हो सकता है –

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

गर्भावस्था के दौरान पेट की समस्याओं, जैसे अल्सर, को खत्म करना।
बच्चे की वृद्धि और विकास में मदद करता है।
रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
थकान को रोकता है।
पाचन को उत्तेजित करता है।
तनाव कम करता है।
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।
गर्भावस्था के दौरान कटहल खाने के साइड इफेक्ट।

Pregnancy me apko apni diet ka khs khyl rakhna chahiye
प्रेगनेंसी में आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक

गर्भावस्था के दौरान कटहल के सेवन कुछ जोखिमों पर ध्यान दें

1. अधिक मात्रा में कटहल खाने से गर्भवती माताओं को मधुमेह हो सकता है।

2. यह रक्त के जमावट को तेज करता है, खासकर अगर गर्भवती मां को पहले से रक्त संबंधी स्वास्थ्य की स्थिति है।

3. इससे दस्त और पाचन संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें – यहां हैं पुरुषों की वे 3 यौन समस्याएं जो आप दोनों का रिश्ता प्रभावित कर सकती हैं, जानिए इनसे कैसे निपटना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख