कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में हमने कई नए लक्षणों को देखा है। इन्हीं में से एक है बदन दर्द या मांसपेशियों में अकड़न। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस का यह लक्षण अन्य लक्षणों के मुकाबले कम आम है।
फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट, जिसमें चीन में कोविड-19 के 55,924 प्रयोगशाला-पुष्टि मामलों का विश्लेषण किया गया था, में पाया कि 14.8% रोगियों ने जोड़ों में दर्द की शिकायत की।
यह उन रोगियों की संख्या से काफी कम है, जिन्होंने बुखार (87.9%) और सूखी खांसी (67.7%) की सूचना दी है, और अभी भी थकान (38.1%) और सांस की तकलीफ (18.6%) जैसे अन्य लक्षणों की तुलना में कम आम है। हालांकि, यह गले में खराश (13.9%), सिरदर्द (13.6%), और ठंड लगना (11.4%) की तुलना में थोड़ा अधिक सामान्य है।
चैपल हिल में यूएनसी मेडिकल सेंटर में रेस्पिरेटरी डायग्नोस्टिक सेंटर के इंसिडेंट कमांडर आमिर बरज़िन के अनुसार, ”मांसपेशियों में दर्द अक्सर मांसपेशियों में सूजन (मायोसाइटिस) के कारण होता है। यह वायरल संक्रमण के लिए एक असामान्य लक्षण नहीं है। सामान्य तौर पर, कोरोना वायरस, अन्य वायरस की तरह, मांसपेशियों के ऊतकों की सूजन का कारण बन सकता है।”
डॉ. बरज़िन बताते हैं कि वायरल संक्रमण के परिणामस्वरूप होने वाला मांसपेशियों में दर्द वायरस से मांसपेशियों के तंतुओं को नुकसान होने के कारण होता है। वायरस आपके शरीर के भीतर एक इन्फ्लेमेटरी प्रतिक्रिया को भी ट्रिगर करता है। यह इन्फ्लेमेटरी साइटोकिन्स के माध्यम से प्रतिरक्षा प्रणाली को काम करने के लिए संकेत देता है। जिसकी वजह से टिश्यू ब्रेकडाउन हो सकता है।
डॉ. बरज़िन के अनुसार, कोविड-19 से जुड़ा मांसपेशियों में दर्द आमतौर पर “मांसपेशियों के स्पर्श के प्रति कोमलता या मांसपेशियों में गति के साथ दर्द” जैसा महसूस होता है। यह दर्द बिलकुल वैसा ही होता है जैसे अत्यधिक कसरत करने पर हो सकता है।
फर्क सिर्फ यही है कि वायरस का दर्द पूरे शरीर में होता है, जबकि व्यायाम- या चोट से संबंधित दर्द एक विशिष्ट मांसपेशी में अधिक होता है।”
आप कोविड -19 से मांसपेशियों में दर्द का इलाज कैसे कर सकते हैं?
डॉ बरजिन के अनुसार, ” कोविड – 19 से होने वाले मांसपेशियों के दर्द को आप चिकित्सीय सलाह की मदद से ही ठीक कर सकती हैं। साथ ही, शरीर हो हायड्रेट रखें और जितना हो सके आराम करें।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिकित्सीय सलाह के साथ आहार में कुछ खाद्य पदार्थ शामिल करने से आपको मांसपेशियों में दर्द से राहत मिल सकती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअपने आहार में अदरक शामिल करना, न सिर्फ आपके कोरोना के अन्य लक्षण से लड़ने में मदद करेगा, बल्कि बदन दर्द से भी राहत दिलाएगा। अदरक दर्द से भी लड़ सकता है, जिसमें गठिया से जोड़ों में दर्द के साथ-साथ मासिक धर्म में ऐंठन भी शामिल है।
हल्दी आपको खांसी-जुकाम से लड़ने में मदद करती है। साथ ही, जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाती है। इसमें मौजूद करक्यूमिन, रूमेटोइड गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है।
यह भी पढ़ें : Spices for covid : कोविड-19 से मुकाबले के लिए इन 5 भारतीय मसालों पर करें भरोसा, ये हैं आपके परम मित्र