बरसात में जरूरी है हैजा, टाइफाइड और हेपेटाइटिस ए से बचना, एक्सपर्ट बता रही हैं कारण और तरीका

गंदे और दूषित पानी से होने वाले रोग हल्के लग सकते हैं। मगर इनमें जरा सी भी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। खासतौर से बरसात के मौसम में हैजा, टाइफाइड बुखार और हेपेटाइटिस एक का जाेखिम और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
Barsat ke mausam me water borne disease ka jokhim badh jata hai
बरसात के मौसम में वॉटर बोर्न डिजीज का जोखिम बढ़ जाता है : शटरस्टॉक
Published On: 3 Jul 2024, 07:00 pm IST
  • 187
Dr Neha Rastogi Panda
मेडिकली रिव्यूड

जल जनित रोग (Water borne diseases) दुनियाभर में स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ी चुनौती हैं। खासतौर से उन इलाकों में जहां पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था कमजोर होती है। हर रोज़ स्कूल या दफ्तर जाते समय किसी के लिए भी इन बीमारियों का जोखिम हो सकता है। ऐसे रोगों में हैजा, टाइफाइड का बुखार और हेपेटाइटिस सबसे आम हैं। इन सभी रोगों के लक्षण और कारण अलग-अलग होते हैं। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में हम इन तीनों बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर बात कर रहे हैं।

डॉ नेहा रस्तोगी पांडा फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में  इंफेक्शियस डिज़ीज़ेस डिपार्टमेंट में कंसल्टेंट हैं। वे बताती हैं, “बरसात का मौसम शुरु होते है संक्रमित या दूषित पानी से होने वाले रोगों के मामले बढ़ने लगते हैं। अच्छी बात यह है कि हम इन सभी से बच सकते हैं, अगर सही हाइजीन का पालन करें। खासतौर से पानी पीते समय सावधानी बरतें कि यह पूरी तरह साफ और सुरक्षित हो।”

डॉ पांडा दूषित पानी से होने वाले रोगों के बारे में कहती हैं, इनके लक्षण भले ही अलग-अलग हों, मगर कारण एक ही है। और वह है दूषित और संक्रमित पानी। इसलिए पानी का सबसे ज्यादा ध्यान रखें। दूसरी जरूरी बात कि लक्षण नजर आते ही तुरंत उपचार का प्रोटोकॉल फॉलो करें। जरा सी भी लापरवाही किसी भी रोग को जटिल बना सकती है।

ये हैं 3 सबसे कॉमन वॉटर बोर्न डिजीज (Most common water borne diseases)

1 हैजा (Cholera)

कारणः (Cholera causes)

हैजा रोग का प्रमुख कारण कॉलरा विब्रियो बेक्टीरियम है। यह रोगकारी बैक्टीरिया आमतौर पर संक्रमित इंसान के मल द्वारा दूषित पानी या भोजन में पाया जाता है। अक्सर इस रोग का कारण साफ-सफाई का अभाव, अनट्रीटेड पानी का सेवन और साफ-सफाई का न होना होता है। इसके अलावा भी अन्य कई कारणों के चलते हैजा फैलता है।

dushit bhojan ya pani ke karan cholera ho sakta hai
दूषित भोजन या पानी के कारण हैजा हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

लक्षणः (Cholera symptoms)

हैजा रोग के लक्षण हल्के-फुल्के या गंभीर भी हो सकते हैं। लेकिन एक्यूट डायरिया या पानी वाले दस्त इस रोग के सबसे सामान्य लक्षण हैं, इसकी वजह से शरीर में तेजी से पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो जाती है। रोग के लक्षणों में उल्टी होना भी शामिल है।

2 टाइफाइड का बुखार (Typhoid fever)

कारणः (Typhoid causes)

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

इसका कारण सैल्मोनेला टाइफी नाम का बैक्टीरिया होता है। यह रोगाणु दूषित जल या भोजन में मल के जरिए फैलता है। रोग आमतौर से साफ-सफाई के अभाव और पेयजल तक सीमित पहुंच वाले इलाकों में ज्यादा फैलता है।

लक्षणः (Typhoid symptoms)

टाइफाइड के बुखार के लक्षण काफी धीरे-धीरे प्रकट होते हैं। प्रायः इंफेक्शन के एक से दो हफ्ते बाद ये दिखायी देते हैं। इनमें मरीज के शरीर का तापमान बढ़ना, सिरदर्द, कमजोरी और थकान महसूस होना प्रमुख है। साथ ही, पेट में दर्द और पेट का मुलायम होना, कब्ज या डायरिया (दस्त) की शिकायत तथा कुछ समय बाद त्वचा पर गुलाबी रैशेज़ दिखायी देने लगते हैं। कई बार यह अधिक गंभीर भी हो जाता है और तब आंतों में छेद भी हो जाते हैं जिनसे खून बहने लगता है जो कि खतरनाक हो सकता है।

3 हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A)

कारणः (Hepatitis A causes)

हेपेटाइटिस ए एक प्रकार का एक्यूट वायरल इंफेक्शन होता है जो हेपेटाइटिस ए वायरस (HAV) की वजह से फैलता है। यह एचएवी संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित पानी या भोजन के जरिए फैलता है। इसके अलावा, हैजे या टाइफाइड से उलट यह हेपेटाइटिस ए संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने, जैसे कि यौन संसर्ग से भी फैल सकता है।

लक्षणः (Hepatitis A symptoms)

हेपेटाइटिस ए के लक्षण इंफेक्शन होने के कुछ हफ्तों बाद से दिखायी देते हैं। ज्यादातर शुरुआती लक्षणों में निम्न शिकायत हो सकती हैः थकान, मितली आना, उल्टी और पेट में दर्द। जैसे-जैसे रोग गंभीर रूप लेता है, मारीज की आंखों और त्वचा में पीलापन दिखायी देने लगता है या जॉन्डिस (पीलिया) हो जाता है।

जिसमें मरीज के पेशाब का रंग गाढ़ा और मल हल्के पीले रंग का दिखायी देता है। आमतौर पर हेपेटाइटिस ए के कारण क्रोनिक लिवर रोग नहीं होता, हालांकि यह रोग अपने आप में काफी परेशानी खड़ी कर सकता है और इसके लक्षण कई महीनों तक मरीज का पीछा नहीं छोड़ते।

वॉटर बोर्न डिजीज से बचाव तथा नियंत्रण के जरूरी उपाय (How to control and avoid water borne disease)

1 साफ-सफाई का ध्यान रखें

सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता के उपायों का पालन करने से जल जनित रोगों से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। इसके लिए जल स्रोतों का ट्रीटमेंट करना जरूरी है। ताकि वहां मौजूद खतरनाक रोगाणुओं से स्रोतों को मुक्त किया जा सके। साथ ही, कचरा आदि का निस्तारण इस तरह से किया जाना चाहिए कि पानी की सप्लाई या स्रोत उनकी वजह से दूषित न हों।

hamesha saf pani piyen
जल जनित रोगों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है पानी हमेशा साफ और शुद्ध पिएं। चित्र : अडोबी स्टॉक

एडवांस हाइजीन की आदतें, जैसे साबुन से बार-बार हाथ धोने से जल जनित रोगों से बचाव होता है। साथ ही, कम्युनिटीज़ के स्तर पर भी खानपान को लेकर साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखने संबंधी जानकारी का प्रसार करना जरूरी होता है।

2 वैक्सीनेशन करवाएं :

वैक्सीनेशन से भी कई जल जनित रोगों से बचाव हो सकता है। उदाहरण के लिए, टाइफाइड के बुखार तथा हेपेटाइटिस ए से बचाव की वैक्सीनें मौजूद हैं। ये वैक्सीनें उन लोगों के लिए भी काफी लाभकारी होती हैं जो इन रोगों के प्रसार वाले इलाकों में ट्रैवल करते हैं।

3 त्वरित रिस्पॉन्स तथा इलाजः

जल जनित रोगों का शुरुआत में ही निदान करना और जल्द से जल्द इलाज शुरू करना काफी अहम् होता है। इससे इन रोगों के बड़े पैमाने पर फैलने से बचाव होता है। हैजा होने पर शरीर में पानी की कमी (डीहाइड्रेशन) से बचने के लिए ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्ट्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है, और कुछ मामलों में, गंभीर किस्म के इंफेक्शन से बचाव के लिए एंटीबायोटिक्स भी दिए जाते हैं।

टाइफाइड का बुखार होने पर एंटीबायोटिक्स का प्रयोग किया जाता है, लेकिन हाल के समय में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस बढ़ने के खतरे भी बढ़े हैं। हेपेटाइटिस ए में, कोई खास ट्रीटमेंट जरूरी नहीं होता और हेल्थ एक्सपर्ट प्रायः मरीज को आराम करने, उचित पोषण पर ध्यान देने तथा पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों के सेवन की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें – बारिश का मौसम बच्चों को कर सकता है बीमार, जानिए कैसे रखना है उनका ध्यान

  • 187
लेखक के बारे में

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय। ...और पढ़ें

अगला लेख