लंग कैंसर का खतरा बढ़ा रही हैं बाहर की ‘प्रदूषित हवा’, एक्सपर्ट से जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

प्रदूषित हवा में सांस लेना व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को नुकसान पंहुचा रहा है। तेज़ी से गिरते AQI के स्तर के कारण तमाम फेफड़े संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं देखने की मिलती है। खराब गुणवत्ता वाली वायु और उसके कारण होने वाली समस्याओं से बचने के लिए एक्सपर्ट से जानें आपको क्या करना चाहिए।
सभी चित्र देखे cystic fibrosis ke karan balgam jama ho jata hai.
दुर्लभ किस्म का यह फेफड़ों का कैंसर बहुत तेजी से फैलता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Updated On: 8 Nov 2023, 01:28 pm IST
  • 143

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के तमाम शहरों की हवा अब ‘जहरीली’ हो चुकी है। देश में लगातार बढ़ता AQI का स्तर लोगों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को भी कई गुना तक बढ़ा रहा है। प्रदूषण के कारण हवा में हानिकारक कण व्यक्ति के ‘रेस्पिरेटरी सिस्टम’ में दाखिल हो जाते हैं, जिसके बाद व्यक्ति को तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से गुज़रना पड़ता है। खराब हवा में सांस लेने के कारण व्यक्ति को सबसे ज्यादा फेफड़े संबंधित बीमारी होने का खतरा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 70 लाख लोगों की असामयिक मृत्यु होती है। जिसकों विभाजित करके WHO ने बताया की इसका मतलब यह है कि हर घंटे 800 लोग या हर मिनट 13 लोग की मृत्यु सिर्फ वायु प्रदूषण के कारण ही हो रही है । साथ ही WHO ने यह भी बताया कि कुल मिलाकर, कुपोषण, शराब और शारीरिक निष्क्रियता सहित कई अन्य जोखिम कारकों की तुलना में वायु प्रदूषण अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार है ।

वहीं, WHO ने वायु प्रदूषण के कारण बच्चों पर पड़ने वाले प्रभावों पर कहा कि वायु प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 6 लाख बच्चों की हर साल मृत्यु हो रही है।

वायु प्रदूषण के कारण मानव शरीर में सबसे ज्यादा अहम अंगों में से एक फेफड़े खराब हवा के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण तमाम साधारण लंग्स डिजीज से लेकर ‘लंग कैंसर’ के होने की संभावनाएं भी बढ़ने लगी हैं। हवा में मौजूद हानिकारक कणों के कारण व्यक्ति के फेफड़ों में होने वाली तमाम समस्याओं और उनसे बचाव के लिए हेल्थशॉट्स ने न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के प्रमुख डॉ. विज्ञान मिश्रा से बातचीत की। डॉ. मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण लोगों में इन दिनों ‘लंग्स कैंसर’ का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है।

lungs ki seht ke liye hanikarak hai
लंग्स को नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण। चित्र : एडॉबीस्टॉक

प्रदूषण के कारण बढ़ता है कैंसर का खतरा

वायु प्रदूषण और लंग्स कैंसर के बीच संबंध पर डॉ. मिश्रा बताते है कि, हवा में मौजूद विशेष रूप से हानिकारक सूक्ष्म कण (पीएम2.5) और जहरीली गैसें, फेफड़ों की विभिन्न समस्याओं को जन्म देती हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खतरनाक लंग कैंसर की स्थिति भी देखने को मिलती है ।

साथ ही डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं और फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही हानिकारक हवा के संपर्क में आने से तमाम तरह के कारक ‘लंग कैंसर’ की स्थिति को जन्म देते हैं।

1 कार्सिनोजेन्स का सांस द्वारा अंदर जाना

प्रदूषित हवा में अक्सर बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड, पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन और कार्सिनोजेन्स जैसे हानिकारक पदार्थ होते हैं, जो फेफड़ों में जा सकते हैं। ये कार्सिनोजेन फेफड़ों की कोशिकाओं में डीएनए को नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर के विकास का कारण बनते हैं।

पोल

प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

2 ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस 

वायु प्रदूषण में सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम2.5) और अन्य जहरीले पार्टिकल होते हैं जो रेस्पिरेटरी सिस्टम में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस उत्पन्न करते हैं। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण डीएनए डैमेज, सूजन और सेल्स डैमेज जैसी स्थिति हो सकती है, जो कैंसर की शुरुआत और प्रगति से जुड़े बहुत बड़े कारक हैं।

3 कमजोर इम्यून सिस्टम

वायु प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से असामान्य या कैंसरग्रस्त कोशिकाओं का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने की प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता कमजोर होती है। इससे प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा प्रभावी रूप से कैंसर सेल्स फेफड़ें में जाने लगते हैं।

कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

वायु प्रदूषण के कारण होने वाले ‘लंग कैंसर’ के बचाव पर डॉ.मिश्रा बताते हैं कि यदि आमतौर पर हम कुछ साधारण लेकिन महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक कदम उठा लें, तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। साथ ही उनके अनुसार अपने फेफड़ों को हानिकारक कणों और वायु प्रदूषकों के संपर्क से बचाना आवश्यक है।

air pollution brain ke liye khatarnak hai
खराब होती हवा की गुणवत्ता से बचाव जरूरी। चित्र- अडोबीस्टॉक

1 मास्क का उपयोग करें

हवा के हानिकारक प्रदूषकों से बचने के लिए पहले तो कोशिश करें कि घर से बाहर न निकले, लेकिन यदि आपका बाहर निकलना बहुत जरूरी है तो मास्क का उपयोग करें। मास्क का चयन करने से पहले यह जरूर याद रखें कि आपको हवा में मौजूद सूक्ष्म से सावधानी रखनी हैं, इसलिए सही और अच्छा मास्क चुने। वहीं, जब भी आप घर से निकले, तो मास्क पहनकर ही निकले।

2 एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें

यदि आप घर में रह रहें हैं तो घर में खिड़की-दरवाज़ें बंद रखें क्योंकि ऐसा करने से बाहरी हवा में मौजूद हानिकारक कण आपके घर में दाखिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन यदि फिर भी यदि आपको लगता हैं कि आपके घर की हवा प्रदूषित हो चुकी हैं, तो एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें।

3 अपडेटेड रहना भी जरूरी

बाहरी वायु प्रदूषण के जोखिम को कम करने के लिए अपडेटेड रहना जरूरी है। उच्च वायु प्रदूषण, जैसे स्मॉग या धुंध की अवधि के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचें। साथ ही स्थानीय वायु गुणवत्ता स्तरों के बारे में जागरूक रहें और खराब वायु गुणवत्ता वाले दिनों में सावधानी बरतें। अपने क्षेत्र में वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता की जांच करने के लिए वायु गुणवत्ता ऐप्स या वेबसाइटों का उपयोग करें।

4 स्वस्थ आहार लें और हाइड्रेटेड रहें

एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर संतुलित आहार फेफड़ों के स्वास्थ्य में मदद करता है और प्रदूषण से संबंधित ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम करता है। साथ ही भरपूर पानी पीने से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है और आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम पर प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रदूषित हवा कर रही है बीमार, तो एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को करें फॉलो 

लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख