लो कार्ब डाइट कंट्रोल कर सकती है ब्लड शुगर लेवल, जानिए ये कैसे काम करती है

डायबिटीज के मरीज को सबसे अधिक अपने ब्लड शुगर लेवल पर ध्यान देना होता है। लो कार्ब डाइट से ब्लड शुगर लेवल कोंट्रोल करने में मदद मिलती है।
kya hai low carb diet
पारंपरिक वेस्टर्न फ़ूड की तुलना में लो कार्ब डाइट में कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन अधिक होता है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 20 Oct 2023, 10:05 am IST
  • 125

ब्लड शुगर लेवल हाई होने पर खाने-पीने का बहुत अधिक ध्यान देना होता है। ऐसे आहार को डाइट से बाहर करना होता है, जो ब्लड शुगर बढ़ा देते हैं। ऐसे आहार को भोजन में शामिल करना होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को घटाने में मदद करते हैं। इन दिनों डायबिटीज मरीज को लो कार्ब डाइट लेने की सलाह दी जाती है। कितना कारगर है डायबिटीज में लो कार्ब डाइट(low carb diet for blood sugar)?

हाई कार्ब बढ़ाते हैं शुगर (LCD for blood sugar)

लो फैट, लो कैलोरी वेट लॉस के साथ-साथ टाइप 2 डायबिटीज के लिए भी लाभदायी माना जाता है। इन दिनों लो कार्बोहाइड्रेट डायटरी एप्रोच (LCD) पर अधिक जोर दिया जा रहा है। फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन जर्नल के अनुसार, लो कार्ब डाइट (LCD) डायबिटीज पेशेंट के ब्लड शुगर लेवल को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद कर सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कार्बोहाइड्रेट या कार्ब्स अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में ब्लड शुगर अधिक बढ़ाते हैं। इसका मतलब यह है कि उन्हें पचाने के लिए शरीर को अधिक इंसुलिन का उत्पादन करना पड़ेगा। यदि लो कार्ब डाइट का सेवन किया जाता है, तो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद मिल सकती है।

लो कार्ब या कार्बोहाइड्रेट डाइट (Low Carb Diet) क्या है

फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन जर्नल में प्रकाशित आलेख में शोधकर्ता शीन डी विटली बताते हैं, लो कार्ब डाइट में रोजाना 130 ग्राम कार्ब से भी कम कार्ब लिया जाता है। यह 26 प्रतिशत टोटल एनर्जी से भी कम होता है। दूसरी तरफ वैरी लो कार्ब डाइट भी होती है। इसमें रोजाना 50 ग्राम कार्ब से भी कम कार्बोहाइड्रेट डाइट ली जाती है। यह 10 प्रतिशत टोटल एनर्जी से भी कम होता है।

 कैसे कंट्रोल होता है ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल  (Blood Sugar Level)

अमेरिकी डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार, मधुमेह के रोगियों को समग्र कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करना चाहिए। इंसुलिन प्रतिरोध के कारण टाइप 2 डायबिटीज वाले अधिकांश लोगों में ब्लड से कार्बोहाइड्रेट को हटाने की क्षमता कम होती है। उनके पास नए ग्लूकोज के वितरण को कम करने की क्षमता भी कम होती है। क्योंकि शरीर ग्लूकोनोजेनेसिस को नियंत्रित करने में सक्षम कम होता है।

ग्लाइसेमिक नियंत्रण पर प्रभाव

इंसुलिन प्रतिक्रिया की अनुपस्थिति समस्या को और अधिक बढ़ा देती है। क्योंकि शरीर की ग्लूकोज को लीवर से निकलने से रोकने की क्षमता कम हो जाती है। आहार से कार्बोहाइड्रेट के सेवन को कम करने से ग्लाइसेमिक नियंत्रण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।

Weight loss karna hai toh sahi diet ka paalan kare
आहार से कार्बोहाइड्रेट के सेवन को कम करने से ग्लाइसेमिक नियंत्रण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। चित्र:शटरस्टॉक

इससे ब्लड शुगर नियंत्रण में तेजी से सुधार होता है। लो कार्बोहाइड्रेट डाइट से बेहतर तरीके से ब्लड शुगर कंट्रोल हो पाता है।

वजन घटाने में मदद करती है लो कार्ब डाइट (Low carb diet for Weight Control)

स्वाभाविक रूप से हाई कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों को छोड़ने और लो कार्ब डाइट लेने पर हंगर पैंग्स भी कम हो पाए। क्योंकि भूख लगने पर लोग हाई प्रोसेस्ड फ़ूड जैसे कि केक और क्रिस्प फ़ूड ले लिया जाता है। ये फ़ूड स्वादिष्ट तो होते हैं, लेकिन इससे हाई कैलोरी और हाई कार्ब शरीर तक पहुंच जाते हैं। इससे न सिर्फ हाई ब्लड शुगर, बल्कि वजन भी बढ़ जाता है।

एलसीडी को अपनाने से प्रोटीन का सेवन बढ़ जाता है।

वजन घटाने के लिए क्‍या आप भी जानना चाहती हैं कौन सी डाइट है बेहतर। चित्र: शटरस्‍टॉक
हाई कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों को छोड़ने और लो कार्ब डाइट लेने पर हंगर पैंग्स भी कम हो  जाते हैं और वजन कम होता है ।चित्र: शटरस्‍टॉक

साबुत अनाज आदि मैक्रोन्यूट्रिएंट के रूप में हो सकते हैं। इसका तृप्ति पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। एलसीडी से वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है।

क्योंकि लो कार्ब डाइट से शरीर में वसा में कमी आ पाती है और वेट मैनेज हो पाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

लो कार्ब डाइट में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ लिए जा सकते हैं

हार्वर्ड हेल्थ के अनुसार, लो कार्ब डाइट आमतौर पर कार्बोहाइड्रेट या एडेड शुगर को सीमित करते हैं। पालक, ब्रोकोली, फूलगोभी, गाजर, शतावरी, टमाटर जैसी नॉन स्टार्च सब्जियां, संतरे, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी आदि जैसे फल, बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और अन्य नट्स और सीड्स, अंडे का सफेद भाग, सीमित मात्रा में मछली-मांस भी लो कार्ब डाइट के अंतर्गत लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-आपकी उम्र लंबी कर सकती है मेडिटेरिनियन डाइट, कैंसर और हार्ट अटैक का खतरा भी होता है कम

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख