scorecardresearch

क्या अंडरवायर्ड ब्रा आपको कैंसर के जोखिम में डाल सकती है? जानिये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

अगर आप भी अंडरवायर्ड ब्रा पहनती हैं, तो इससे जुड़े कुछ तथ्य आपको ज़रूर मालूम होने चाहिए।
Published On: 12 Feb 2021, 07:23 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Stan mein gaanth hai breastcancer ka lakshan
स्तन में गांठ हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण। चित्र: शटरस्टॉक

इस पर बहस 1995 में ड्रेस्ड टू किल नामक एक पुस्तक के साथ शुरू हुई। जिसमें सिडनी रॉस सिंगर और सोमा ग्रिस्मैजर ने दावा किया कि जिन महिलाओं ने हर रोज टाइट-फिटिंग ब्रा पहनी थी, उनमें ब्रैस्ट कैंसर जोखिम अधिक था, बजाय उन महिलाओं की तुलना में जिन्होंने ब्रा नहीं पहनी थी। लेखकों ने दावा किया कि लिम्फेटिक ड्रेनेज रोककर, ब्रा ने स्तन के ऊतकों में विषाक्त पदार्थों को फंसा दिया, जिससे कैंसर हो गया।

अंडरवायर्ड ब्रा अपने आधुनिक डिजाईन, फुल ब्रेस्ट कवरेज, और टोटल सपोर्ट की वजह से मार्किट में लॉन्च की गयी थी। लेकिन आविष्कार होने के बाद ही ये कई सारी बहस और सुर्ख़ियों का मुद्दा बन गयी है। कई महिलाएं मानती हैं की अंडरवायर्ड ब्रा पहनने के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं जबकि अन्‍य महिलाएं इन्हें पहनने से डरती हैं।

जानिये इस पर क्‍या है एक्सपर्ट की राय

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के हार्मोनल और रिप्रोडक्टिव एपिडेमियोलॉजी शाखा के प्रमुख लुईस ब्रिंटन कहते हैं, “अंडरवायर्ड ब्रा, वास्तव में स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ाती है ये बात तर्कसंगत नहीं है।”

ज़रूरी नहीं है कि अंडरवायर्ड ब्रा कैंसर के जोखिम को बढाती हो। चित्र: शटरस्टॉक
हेल्दी डाइट ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

ब्रिंटन 30 वर्षों से इस क्षेत्र में शोध कर रहे हैं, वे कहते हैं कि स्तन कैंसर के जोखिम कारक आमतौर पर अंतर्जात हार्मोन के स्तर को प्रभावित करने वाली चीजें हैं।

इन जोखिम कारकों में शामिल है कि एक महिला कितनी बड़ी है और किस उम्र में उसका पहला बच्चा हुआ था। (उन महिलाओं के लिए जोखिम बढ़ जाता है, जिनके बच्चे नहीं हुए हैं या जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद बच्‍चे को जन्म दिया है।) स्तनपान और व्यायाम से जोखिम कम होने का अनुमान लगाया जाता है। जबकि बीमारी का पारिवारिक इतिहास भी इसके जोखिम को बढ़ाता है।

चलिए आज इस बहस का अंत कर देते हैं- और अंडरवायर्ड ब्रा के फायदे और नुकसान के बारे में बात करते हैं। अब हम उनके शेप, साइज़ और ब्रैस्ट पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानेंगे-

अंडरवायर्ड ब्रा के फायदे

ये ब्रैस्ट को अच्छा सपोर्ट देती है और बस्टलाइन को उभारती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

ये ब्रा बिना किसी अतरिक्त वजन के स्तनों को उभारती है।

अंडरवायर्ड ब्रा कई प्रकार की होती हैं. चित्र : शटरस्टॉक
अंडरवायर्ड ब्रा कई प्रकार की होती हैं. चित्र : शटरस्टॉक

अंडरवायर्ड ब्रा में कई तरह के प्रिंट और स्टाइल्स आते हैं।

लगभग सभी तरह के वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट्स इन्‍हें पहना जा सकता है।

एक अच्छी क्वालिटी की अंडरवायर्ड ब्रा ज्यादा समय तक चलती है और आपको कोई चुभन महसूस नहीं होने देती।

अब जानिए अंडरवायर्ड ब्रा के नुकसान

अधिक समय तक टाइट अंडरवायर्ड ब्रा पहनने से आपकी पसलियों पर चोट लग सकती है, जिससे आप खुद को थका हुआ महसूस करने लगती हैं।

ख़राब क्वालिटी की अंडरवायर्ड ब्रा बेहद कम समय में ही आपको चुभने लग जाएगी।

जब तक अंडरवायर ब्रा का सेंटर पैनल चौड़ा न हो, बड़े स्तनों वाली महिलाओं के लिए ये अच्छा विकल्प नहीं है।

अपना सही ब्रा साइज़ चुनें. चित्र : शटरस्टॉक
अपना सही ब्रा साइज़ चुनें. चित्र : शटरस्टॉक

इसे पहनने से कभी-कभी कपड़ों की फिटिंग में दिक्कत आ सकती है।

कैंसर का खतरा मने जाने वाली अंडरवायर्ड ब्रा, वास्तव में वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह के जोखिम को बुलावा नहीं देती। बस अपने फिट और आकार को ध्यान से चुनें और सुनिश्चित करें, कि ये आपके स्तनों के आकार के अनुरूप हैं।

यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन्स डे पर पार्टनर के साथ डेट प्‍लान कर रहीं हैं, तो कोरोनावायरस के बारे में जान लेना भी है जरूरी

 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख