क्या हैं वॉटर पिल्स जो सेलेब्स इंस्टेंट वेट लॉस के लिए अपनाते हैं, क्या हैं इसके खतरे

कोई भी कामयाबी दो तरह से आती है, पहली कड़ी मेहनत के बाद और दूसरी इंस्टेंट फॉर्मूला से। अगर आप वेट लॉस के लिए वॉटर पिल्स का इंस्टेंट फॉर्मूला अपनाने के बारे में सोचे रहीं हैं, तो ये लेख आप ही के लिए है।
वॉटर पिल्स का इस्तेमाल करना हो सकता है आपके लिए हानिकारक. चित्र : शटरस्टॉक
वॉटर पिल्स का इस्तेमाल करना हो सकता है आपके लिए हानिकारक. चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 18 Jul 2021, 02:00 pm IST

सोशल मीडिया के इस दौर में सभी को पाना है सेलेब्स जैसा टोंड शरीर! खासतौर से हमारी युवा पीढ़ी जिसके दिमाग में हमेशा इंस्टेंट शब्द गूंजता रहता है। चाहें चेहरे का निखार हो या सेहत का सुधार, रातोंरात किसी का भी कायापलट नहीं हो सकता। अक्सर हमारे दिमाग में सेलेब्स की टोंड बॉडी रहती है, लकिन हम उनकी मेहनत को नज़रंदाज़ कर देते हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी वेट लॉस ट्रेंड को आजमाने लगते हैं!

ऐसा ही वज़न घटाने का एक इंस्टेंट तरीका है वॉटर पिल्स, जिनका इस्तेमाल आजकल सेलेब्स इंस्टेंट वेट लॉस के लिए कर रहे हैं। मगर, बिना चिकित्सीय सलाह के वज़न घटाने के लिए कुछ भी इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए, आज हम आपको वॉटर पिल्स से जुड़े सभी खतरों के बारे में बताएंगे।

क्या है वॉटर पिल्स?

वॉटर पिल्स एक तरह के ड्यूरेटिक्स होते हैं यानी मूत्रवर्धक, जो मूल रूप से आपके गुर्दे को पेशाब के माध्यम से अतिरिक्त पानी और नमक को बाहर निकालने के लिए दबाव डालती हैं। वॉटर पिल्स को शरीर से ज्यादा मात्रा में पानी और नमक निकालने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

ड्यूरेटिक्स कुल तीन प्रकार के होते हैं। जिन्हें अक्सर उच्च रक्तचाप के इलाज में मदद करने के लिए निर्धारित किया जाता है, लेकिन उनका उपयोग अन्य स्थितियों के लिए भी किया जाता है। जब वजन घटाने की बात आती है, तो बहुत से लोग जल्दी परिणाम देखने के लिए ड्यूरेटिक्स या वॉटर पिल्स का सहारा लेते हैं।

वज़न घटाने के लिए न करें वॉटर पिल्स का इस्तेमाल। चित्र: शटरस्टॉक
वज़न घटाने के लिए न करें वॉटर पिल्स का इस्तेमाल। चित्र: शटरस्टॉक

कैसे काम करती हैं वॉटर पिल्स ?

वॉटर पिल्स आपको शरीर से अतिरिक्त पानी निकालने में मदद करती हैं जो आपको अत्यधिक ब्लोटेड महसूस कराता है – लेकिन केवल अस्थायी रूप से। एक बार जब आप उन्हें लेना बंद कर देती हैं, तो आपके गुर्दे आपके शरीर के लिए सामान्य मात्रा में पानी और नमक को पुनः अवशोषित करने लगते हैं। इसलिए जब आप उन्हें लेना बंद कर देंगी, तो आप अपने सामान्य वजन में वापस आ जाएंगी।

आपके शरीर का वज़न आपकी हड्डियों, फैट, मांसपेशियों और पानी को मिलाकर बनता है। ऐसे में ड्यूरेटिक्स आपके शरीर से सिर्फ पानी का वज़न कम करते हैं, वो भी अस्थायी तौर पर। जबकि हर कोई अपने शरीर से फैट हटाकर मांसपेशियों को मज़बूत रखना चाहता है।

तो क्या वज़न घटाने के लिए वॉटर पिल्स सुरक्षित हैं?

चाहे वे डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी हों या आपने उन्हें खुद खरीदा हो, वॉटर पिल्स पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें अपने चिकित्सक के मार्गदर्शन के बिना लेना आपके शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

लंबे समय तक या बिना चिकित्सीय सलाह के लिए जाने पर वॉटर पिल्स गुर्दे की कार्यक्षमता खराब कर सकती हैं, और डिहाइड्रेशन के परिणामस्वरूप हल्कापन या चक्कर आ सकता है। साथ ही, डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट्स के नुकसान के कारण होने वाले अन्य लक्षणों में दिल की धड़कन, कमजोरी, भ्रम और गंभीर चक्कर आना शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट बता रहीं हैं, क्यों जरूरी है इस मौसम में स्ट्रीट फूड से परहेज करना

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख