Armpit inflammation : बगल में सूजन महसूस हो रही है, तो हरगिज न करें इग्नोर 

यदि आप आर्म पिट के पास किसी प्रकार की असामान्य सूजन पाती हैं, तो यह स्थिति चिंताजनक हो सकती है। जानें आर्मपिट इन्फ्लेमेशन के कारण और निदान को।
armpit me sujan ki pehchan karein
बगल में यदि सूजन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 1 Aug 2022, 19:05 pm IST
  • 124

मेरी दोस्त ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर भेजी, जिसने मुझे उसके लिए चिंतित कर दिया! वह एक असामान्य सूजन यानी आर्मपिट लंप का फोटो था! “क्या यह ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?” यही वह सवाल था, जो उसने पूछा। उसके इस सवाल को सुनकर मैं यह सोचने लगी कि हम कितनी जल्दी किसी भी चीज के बारे में इतना नकारात्मक सोच लेते हैं। वह लंबे समय से गांठ के एक छोटे वर्जन की अनदेखी कर रही थी। लेकिन यह लंप अचानक बढ़ने लगा। यकीनन यह चिंता का विषय है। इसलिए मैंने आर्मपिट लंप के कारणों, उसके निदान और उपचार के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया।

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ओंगोल, बेंगलुरु के रमेश संघमित्रा अस्पताल में कंसल्टेंट-स्किन एक्सपर्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. श्यामा सुंदरी से बात की।

हेल्थ शाॉट्स को डॉ. श्यामा सुंदरी बताती हैं, “गांठ या सूजन आम समस्या है। कभी-कभी नियमित जांच के दौरान चिकित्सक इन गांठाें की पहचान करते हैं। 

अंडरआर्म एरिया या आर्मपिट में सूजन पूरे क्षेत्र में फैली हुई सूजन की बजाय एक स्थान पर गांठ की तरह महसूस होती है।’

डॉक्टर श्यामा सुंदरी बताती हैं, “यह संभव है कि आपके आर्मपिट में एक गांठ के अलावा अन्य दूसरे लक्षण भी मौजूद हों। आर्मपिट के लिए मेडिकल नाम एक्जिला है। इसलिए बगल की गांठ को एक्सिलरी सूजन भी कहा जाता है।”

बगल में गांठ होने के संभावित कारण क्या हो सकते हैं?

इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कुछ कारक अधिक सावधानी बरतने की मांग करते हैं। इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है!

“किसी भी गांठ पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए और इसकी जांच की जानी चाहिए। अगर बगल की गांठ कुछ हफ़्ते में दूर नहीं होती हैं या बड़ी हो जाती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर है। 

निम्नलिखित कारणों में से किसी एक के कारण गांठ हो सकती है:

  1. रिएक्टिव लिम्फ नोड्स (सबसे आम कारण) जिनमें इन्फेक्टिव, इन्फ्लामेटरी और मेटास्टेटिक ऑरिजिन हो सकता है।
  2. लिपोमा, फोड़ा, हीमाटोमा, एपिडर्माइड इन्क्लूजन सिस्ट और सिबेशियस सिस्ट भी कारण हो सकते हैं।
  3. हाइड्राडेनिटिस सुपरेटिवा (Hidradenitis suppurativa), लेंगरहैंस हिस्टियोसाइटोसिस (Langerhans histiocytosis)
  4. बेनिन और मेटास्टेटिक नियोप्लाज्म (लिम्फोमा, ल्यूकेमिया आदि)
  5. एक्स्ट्रा एग्जिलरी मासेज
  6. जन्मजात और विकासात्मक विसंगतियां

आपको आर्मपिट लंप के बारे में कब चिंता करनी चाहिए?

आर्मपिट लंप से जुड़े कुछ लक्षण दिखने पर आपको तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट कराना पड़ सकता है। इसमें शामिल हो सकते हैं:

  1. हार्ड फिक्स्ड मास या लंप की उपस्थिति।
  2. यदि यह ब्रेस्ट लंप से जुड़ा है।
  3. अगर 3 सप्ताह से अधिक समय तक लगातार सूजन बनी हुई है।
  4. यदि आपके पास असामान्य चेस्ट एक्स-रे हैं।
  5. सिस्टमेटिक लक्षणों जैसे बुखार, रात को पसीना, अस्वस्थता या वजन घटना भी इसके कारण हो सकते हैं।

स्तन गांठ से सावधान रहें।

बगल की गांठ का निदान कैसे किया जाता है?

एक चिकित्सक आमतौर पर रोगी की व्यवस्थित रूप से जांच करता है और इनिशियल डायग्नोसिस या डिफरेंशियल डायग्नोसिस प्राप्त करता है। यह इनिशियल डायग्नोसिस रोगी के साथ चर्चा करने के बाद प्रबंधन की योजना बनाने में मदद करता है। यह आश्वासन या कोई उपचार से लेकर सर्जरी के लिए तत्काल रेफरल तक भी हो सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

गांठ के कारण की पुष्टि करने के लिए, निदान के लिए अल्ट्रासोनोग्राम, फाइन नीडल एस्पिरेशन (FNA) या कोर बायोप्सी जैसी कई जांचों की आवश्यकता हो सकती है। ये फाइनल डायग्नोसिस तक पहुंचकर एक्सिलरी मास के प्रबंधन का मार्गदर्शन करने में चिकित्सक की मदद करेंगे।

सामान्य तौर पर समय-समय पर पीरियोडिक फॉलोअप को छोड़कर बगल की गांठों की मेजोरिटी के मैनेजमेंट को सक्रिय उपचार की आवश्यकता नहीं हो सकती है।

सेबेसियस सिस्ट, लिपोमास, एपिडरमॉइड सिस्ट जैसी गांठों के लिए एक्सिस बायोप्सी उपचार का विकल्प है।

फोड़े के मामले में एंटीबायोटिक कवर के तहत इनसिजन और ड्रेनेज यानी पानी निकालना पड़ता है।

टीबी/एचआईवी/सारकॉइडोसिस के मामलों में देखी जाने वाली रिएक्टिव लिम्फैडेनोपैथी के मामले में निदान के आधार पर चिकित्सा प्रबंधन किया जाना चाहिए।

हिड्राडेनाइटिस सुपराटिवा (Hidradenitis suppurativa)

स्किन संबंधी स्थितियों में से एक है, जो आमतौर पर बगल में या अधिक लाल, दर्दनाक सूजन के रूप में शुरू होती है। यह एपोक्राइन ग्रंथियों को प्रभावित करता है और क्रोनिक कंडीशन है। हिड्राडेनाइटिस के मैनेजमेंट में मेडिकल से लेकर सर्जिकल तौर-तरीकों तक की व्यापक रेंज शामिल है।

breast cancer kee vajah ban sakte hain birth control ke liye istemaal hone vaale oral pills
यदि बगल के सूजन का इलाज न कराया जाए, तो हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर। चित्र: शटरस्टॉक

अंत में एक बात स्पष्ट है कि हर हाल में डॉक्टर की सलाह लेनी है। बगल की गांठ या सूजन के कारणों के बारे में जानने का यह एकमात्र साधन है। जितनी जल्दी आप डॉक्टर से निर्देश और ट्रीटमेंट लेना शुरू करेंगी, आपके स्वास्थ्य के लिए उतना ही बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें:-उम्र बढ़ने के साथ खराब हो सकता है आपके पेरेंट्स का शारीरिक संतुलन, जानिए इसे कैसे संभालना है 

  • 124
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख