Watercress Benefits: औषधीय हर्ब है वॉटरक्रेस, यहां जानिए इसके बारे में सब कुछ

औषधीय गुणों से भरपूर वॉटरक्रेस का पौधा पालक और मेथी के समान नज़र आता है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी मात्रा में किया जाता है। जानते हैं वॉटरक्रेस यानि जलकुंभी पौधे के फायदे।
Sehat ke liye watercress ke fayde
जानते हैं वॉटरक्रेस के बेमिसाल फायदे, जो आपके शरीर को रखेंगे स्वस्थ। चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 18 Oct 2023, 10:17 am IST
  • 141

पानी में उगने वाला वॉटरक्रेस पौधे की पत्तियां हमारे शरीर को कई प्रकार के रोगों से दूर रखने में सहायक है। तेज़ गति से बढ़ने वाले इस पौधे में कैल्शियम और विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले फाइटोन्यूट्रिएंट्स कैंसर जैसे रोग से हमारी रक्षा करते है। औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा पालक और मेथी के समान नज़र आता है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी मात्रा में किया जाता है। सब्जी और सूप में प्रयोग किए जाने के अलावा इसे दवाओं में भी प्रयोग किया जाता है। जानते हैं वॉटरक्रेस यानि जलकुंभी पौधे के फायदे (Benefits of watercress)

सीडीसी के अनुसार इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से दूर रखते हैं। जो क्रानिक डिजीज की समस्या को दूर करने में सहायक साबित होते हैं। वॉटरक्रेस नाम के इस पौधे में मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, पोटेशियम, विटामिन और मिनरल मौजूद होते हैं। इसके सेवन से शरीर की मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है।

जानते हैं वॉटरक्रेस के बेमिसाल फायदे, जो आपके शरीर को रखेंगे स्वस्थ

1. ब्लड वैसल्स को करे बूस्ट

एनसीबीआई के मुताबिक वाटरक्रेस में नाइट्रेट की मात्रा मौजूद होती है। इससे शरीर में सूजन की समसया कम होने लगती है। इसके अलावा ब्लड वैसलस की थिकनेस और स्टिफनेस को भी दूर भगाने में कारगर है। इसे आहार में सम्मिलित करने से ब्लड में नाइट्रिकऑक्साइड का स्तर बएता है। इससे हाई ब्लडप्रेशर की समस्या हल हो जाती है।

2. कोलेस्ट्रॉल को करे कम

वाटरक्रेस का सेवन शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है।इसकी मदद से शरीर में हृदय संबधी समस्याओं का जोखिम खुद ब खुद घट जाता है। एनसीबीआई की स्टडी के मुताबिक इसके सेवन से शरीर में 34 फीसदी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है। वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल 53 फीसदी घट जाता है।

cholesterol levels
जानिए कैसे कम किया जाए कोलेस्ट्रॉल, चित्र: शटरस्टॉक

3. कोलेजल का स्तर बढ़ाएं

विटामिन ए, सी, ई और के से भरपूर वॉटरक्रेस स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। इससे आपकी स्किन मुलायम और एजिंग के प्रभावों से मुक्त रहती है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होने से स्किन नमीयुक्त रहती है। इसका जूस पीने और इसे खाने के अलावा चेहरे पर रगड़ने से भी कई फायदे मिलते है। चेहरे पर रब करने से स्किन सनबर्न, एग्ज़िमा और एक्ने की समस्या से बची रहती है।

4. आंखों की सेहत का रखे ख्याल

इसमें पाए जाने वाले ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन नाम के एंटीऑक्सिडेंट हमारी आंखों की स्किन को हेल्दी बनाते हैं। विटामिन ए, ई और बीटाकैरोटीन से युक्त ये पौधा आंखों की रोशनी को भी बढ़ाता है। इसे नियमित तौर पर खाने से उम्र बढ़ने के साथ होने वाली मेक्यूलर डीजेनेरेशन और कैटरेक की समस्या से भी दूर रहते हैं।

5. हड्डियों को करे मज़बूत

वॉटरक्रेस में मौजूद विटामिन के हड्डियों को मज़बूती प्रदान करता है। इसे खाने से शरीर में कैल्शियम एब्जॉर्बशन बढ़ता है। इसके चलते हमारा शरीर ओस्टियोपिरोसिस और अर्थराइटिस जैसी समस्याओं से दूर रहता है।

6. बाल झड़ने की समस्या होगी दूर

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से दो चार हो रही हैं, तो इसका सेवन बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, ई और के स्कैल्व को हेल्दी बनाते हैं और बालों के वॉल्यूम को बढ़ाता है। इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले जिंक और सल्फर भी बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करते हैं। साथ ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को नियमित करते हैं।

watercress hair loss ko karta hai kum
इसमें पाए जाने वाले जिंक और सल्फर भी बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करते हैं। साथ ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को नियमित करते हैं। चित्र:अडोबी स्टॉक

7. वेटलॉस में सहायक

वॉटरक्रेज में कैलोरी कम पाई जाती हैं। वहीं ये हाई फाइबर से भरपूर होती है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद सभी टॉक्सिक पदार्थ बाहर आ जाते हैं। वेट को मैटेन रखने के लिए आप इसे स्मूदी से लेकर सब्जी तक किसी भी फॉर्म में खा सकते हैं। इसे सीमित मात्रा में ही खाएं। अत्यधिक खाने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य के लिए ‘टॉनिक’ है घी, डाइट में घी शामिल करते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख