30 की उम्र में ही होने लगा है जोड़ाें में दर्द, तो जानिए क्‍यों आपके शरीर में हो रही है विटामिन डी की कमी 

अगर 30 की उम्र में भी आपके पैरों या जोड़ों में दर्द होता है तो यह विटामिन डी डेफि‍शिएंसी के संकेत हो सकते हैं। इस पर तुरंत ध्‍यान देने की जरूरत है।  
vitamin d ke fayde
विटामिन डी इम्युनिटी बढ़ाता है । चित्र: शटरस्‍टॉक
Updated On: 10 Dec 2020, 12:15 pm IST

अगर आप इस कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकल रही हैं, तो निश्चित ही आप सनशाइन विटामिन से महरूम हो रहीं होंगी। सारा दिन इनडोर रहने के कारण आपके शरीर को सूर्य की किरणें और उससे मिलने वाला विटामिन डी नहीं मिल पा रहा होगा। हाथ-पैरों में दर्द, जोड़ाें में दर्द और बेन फॉगिंग जैसी समस्‍याएं विटामिन डी की कमी के संकेत हो सकते हैं। 

क्‍यों जरूरी है विटामिन डी 

विटामिन डी को आसानी से सूर्य की किरणों के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। यह हमारे शरीर के लिए काफी आवश्यक है। मजबूत हड्डियों के लिए हमें विटामिन डी जरूरत होती है, क्योंकि यह शरीर को आहार से कैल्शियम का उपयोग करने में मदद करता है।

इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए आपको विटामिन डी की भी जरूरत होती है। चित्र : शटरस्टॉक

परंपरागत रूप से, विटामिन डी की कमी रिकेट्स से जुड़ी हुई है, एक बीमारी जिसमें हड्डी के टिशू को ठीक से खनिज नहीं मिल पाता। इसमें नरम हड्डियों और स्केलेटन जैसी विकृति होती है। 

विटामिन डी की कमी क्यों होती है?

1. आपके आहार में विटामिन डी की कमी

विटामिन डी की हमारी बॉडी को जितनी आवश्यकता है उससे काफी कम मात्रा में हम इसका सेवन करते है। विटामिन डी प्राप्त करने के लिए आपको अपने आहार में सबसे पहले टूना,साल्‍मन जैसी मछलियों को शामिल करने की जरूरत है।

विटामिन डी की कमी डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक
विटामिन डी की कमी डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक

मशरूम, दूध, सोया मिल्क, दही, सीरियल, ऑरेंज, अंडे, विटामिन डी के अच्छे स्रोत हैं। विटामिन डी की कमी न हो इसके लिए अपने डायट चार्ट में इन फूड्स को जरूर शामिल करें।

2. सूर्य की किरणों से पर्याप्त संपर्क का न होना

आज महामारी के समय में सभी अपने घरों में कई महीनों से बंद हैं। ऐसे में शरीर के लिए जरूरी धूप और विटामिन डी नहीं मिल पा रहा। 

ऐसे में कोशिश करे कि थोड़ा समय अपनी बालकनी में सुबह की धूप में गुजारें। यह आपको विटामिन डी की कमी से निजात दिलाने में मदद करेंगी।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3. आपकी बॉडी का विटामिन डी को अवशोषित ना कर पाना 

आपका पाचन तंत्र कभी-कभी पर्याप्त रूप से विटामिन डी को अवशोषित नहीं कर पाता है। कुछ मेडिकल समस्याएं, जिनमें क्रोनिक डिजीज़, सिस्टिक फाइब्रोसिस और सीलिएक रोग शामिल हैं, जो आपके द्वारा खाए गए भोजन से विटामिन डी को अवशोषित करने की आपकी आंत की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। 

विटामिन डी की कमी से होने वाली समस्या

क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, विटामिन डी की कमी के लक्षणों में हड्डियों में दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और मनोदशा में बदलाव शामिल हैं। जबकि कई कारक उन लक्षणों को प्रभावित कर सकते हैं, यदि आपने हाल ही में अपनी जीवन शैली नहीं बदली है, तो ऐसी स्थितियां विटामिन डी की कमी के संकेत हो सकते हैं।

क्या जोड़ो मे दर्द का कारण है विटामिन डी?

डॉ विनीश माथुर डायरेक्टर – डिवीजन ऑफ स्पाइन,इंस्टीट्यूट ऑफ मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर एंड आर्थोपेडिक्स मेदांता,गुरुग्राम के अनुसार बताया गया है कि, जोड़ों का दर्द कैल्शियम और विटामिन डी के सेवन से संबंधित होता है! यह याद रखा जाए कि सन एक्सपोजर से विटामिन डी हमारे शरीर में स्वयं ही बनता है। इसीलिए शाम की या सुबह की धूप ठंड हो या गर्मी 20 से 25 मिनट के लिए भी जरूर लेनी चाहिए। यह आपके शरीर में विटामिन डी की मात्रा को बनाए रखेगा।

घुटनों का दर्द आपकी फि‍टनेस के आड़े आ सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अक्सर पैरों में दर्द रहता है? इसके पीछे हो सकती है विटामिन डी की कमी। चित्र: शटरस्‍टॉक

डॉ माथुर के अनुसार “आज कल लोग अपनी लाइफस्टाइल के अनुसार घर पर रहना अधिक पसंद करते है जिस कारण 60-70% लोग विटामिन डी की कमी से ग्रस्त पाए जाते है।”

साथ ही डॉ माथुर यह सलाह भी देते है कि, आप अपने ट्रीटमेंट के अनुसार ही विटामिन डी का सेवन करे क्योंकि अधिक विटामिन डी भी आपके शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होती है।

यह भी देखे:जरूरत से ज्‍यादा पानी पीना भी हो सकता है नुकसानदायक, पहचानें ओवरहाइड्रेशन के ये 5 लक्षण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
प्रेरणा मिश्रा
प्रेरणा मिश्रा

हेल्‍दी फूड, एक्‍सरसाइज और कविता - मेरे ये तीन दोस्‍त मुझे तनाव से बचाए रखते हैं।

अगला लेख