पैरों में भयंकर दर्द हो सकता है थायराइड का संकेत, जानिए इसके अन्य लक्षण और उबरने के उपाय

पैरों पर थायराइड का बेहद नकारात्मक असर पड़ता है, और इनसे जुड़े कई लक्षण नजर आ सकते हैं। मांसपेशियों की कमजोरी, दर्द और अकड़न आपको परेशान कर देती है।
leg pain ke karan
शरीर में बढ़ने वाली ऐंठन का कारण निर्जलीकरण या मांसपेशियों की थकान होता है। लक्षण. चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 14 Jun 2024, 07:00 pm IST
  • 125

अगर फ्लैट जूते पहनने के बाद भी इन दिनों आपके पैरों में असहनीय दर्द रहने लगा है, तो आपको बिना देर किए अपना थॉयराइड लेवल चेक करवाना चाहिए। जी हां, थायरॉइड आपकी स्किन, बालों और पीरियड साइकल के साथ ही आपके पैरों की मांसपेशियों को भी प्रभावित करता है। थायराइड वास्तव में एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो आजकल बेहद कॉमन हो गया है। आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है, थायराइड में पैरों में नजर आने वाले कुछ संकेतों। साथ ही इन्हें कंट्रोल करने और इस समस्या से उबरने के उपाय भी।

थायराइड हार्मोंस के बढ़ने या घटने पर यह स्थति उत्पन्न होती है। इस स्थिति में कई शारीरिक लक्षण नजर आते हैं, जिनकी वजह से नियमित दिनचर्या पर नकारात्मक असर पड़ता है। वहीं पैरों पर इसका बेहद नकारात्मक असर पड़ता है (leg pain in thyroid), और इनसे जुड़े कई लक्षण नजर आ सकते हैं। मांसपेशियों की कमजोरी, दर्द और अकड़न आपको परेशान कर देती है। हालांकि, बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वे इसे लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैं।

थायरॉइड असंतुलन होने पर आपके पैरों में नज़र आ सकते हैं ये लक्षण (leg symptoms in thyroid)

जोड़ों में अकड़न और धड़कन वाला दर्द, खास तौर पर एड़ी और आर्च वाले क्षेत्रों में
पैर खासकर निचले पैरों के मांसपेशियों में ऐंठन और कमज़ोरी
पैरों की उंगलियों और तलवों में झुनझुनी होना या उनका सुन्न पड़ जाना
पैर के निचले छोरों में दर्द महसूस होना और सनसनी होना
एड़ियों और पैर की उंगलियों पर सूजन, दरारें और कॉलस
लंबे समय तक खड़े रहने या चलने में कठिनाई
संतुलन में कमी और गिरने का जोखिम बढ़ जाना

leg-pain
अधिक दर्द का अनुभव हो सकता हैं. चित्र : एडॉबीस्टॉक

क्यों होता है थायरॉइड में पैरों में दर्द (leg pain in thyroid)?

थायरॉइड ग्लैंड ऐसे हार्मोन बनाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं। जब ये स्तर बहुत अधिक (हाइपरथायरायडिज्म) या बहुत कम (हाइपोथायरायडिज्म) होते हैं, तो यह व्यापक मांसपेशियों और जोड़ों की समस्याओं को ट्रिगर कर सकते हैं।

विशेष रूप से, हाइपोथायरायडिज्म से मांसपेशियों की ताकत कम हो जाती है और पैरों में ऐंठन होती है, जो पैर और निचले पैरों में दिखाई दे सकती है। यह ड्राई स्किन और असंतुलित ब्लड सर्कुलेशन का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप एड़ियों में दरारें और पैरों पर कॉलस हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कमर और गर्दन का दर्द है स्पाइन में तनाव का संकेत, जानिए कैसे रखना है अपनी स्पाइन को हेल्दी

हाइपरथायरायडिज्म के साथ, अत्यधिक थायराइड हार्मोन मेटाबॉलिज्म को तेज कर देता है और मांसपेशियों के टिश्यू को खराब कर सकता है। इससे मांसपेशियों में कमजोरी, कंपन और दर्द होता है। इसके अतिरिक्त, यह लो बोन मिनरल डेंसिटी से जुड़ा हुआ है जो पैर की परेशानी में योगदान दे सकती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Jaanein leg pain ke kaaran
थयरॉइड के मरीजों को टांगों में दर्द की शिकायत रहती है।चित्र : शटरस्टॉक

क्या थायराइड में होने वाली पैर से जुड़ी परेशानी को कंट्रोल किया जा सकता है?

जी हां! कुछ जीवनशैली उपाय ऐसे हैं, जो इन लक्षणों पर काबू पाने में आपकी मदद कर सकते हैं:

वॉकिंग, स्विमिंग या साइकिल चलाना जैसे कम प्रभाव वाले व्यायाम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे थाइरोइड की स्थिति में होने वाला दर्द कम हो जाता है।
पैर की मांसपेशियों और जोड़ों को स्ट्रेच करने के लिए योग और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज में भाग लें।
आर्च सपोर्ट और शॉक एब्जॉर्ब करने वाले उचित जूते पहने, इससे पैरों से जुडी समस्या नियंत्रित रहेगी।
दरार और कॉलस को रोकने के लिए नियमित रूप से पैरों को भिगोना और मॉइस्चराइज़ करना बेहद जरुरी है।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए ऑयल की मदद से पैरों की मालिश करें।
एड़ी और जोड़ों के दर्द को ट्रिगर करने वाली एक्सरसाइज और हाई इंटेंस एक्टिविटीज से बचें।
सूजन कम करने के लिए बैठते समय पैरों को ऊपर उठा कर रखें।
सेलेनियम, जिंक, ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार थायराइड स्वास्थ्य और मस्कुलोस्केलेटल फ़ंक्शन का समर्थन करते हैं।
हाइड्रेटेड रहना और शराब का सेवन सीमित करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

leg raise pose weigth loss mei sahayak hai
पैर उठाना पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर दवाब डालता है। इससे कोर को मजबूत और टोन करने में मदद मिलती है। चित्र : शटर स्टॉक

अगर थायराइड के कारण पैरों में दर्द है तो अपनाएं ये उपाय (How to control leg pain in thyroid)

आप थायराइड में होने वाली पैर की तकलीफ़ विकसित होने की संभावना को कम कर सकती हैं:

समस्याओं को जल्दी पकड़ने के लिए एक नियमित अंतराल पर थायराइड की जांच करवाएं।
अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई थायराइड दवाइयों को नियमित रखें।
डाइट और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दें और थायरॉइड हार्मोन के स्तर को बैलेंस रखें।
यदि आपके परिवार में ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की हिस्ट्री है, तो थायराइड एंटीबॉडी की जांच जरूर करवाएं।
मांसपेशियों और हड्डियों की ताकत को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें।
यदि आपको हाइपोथायरायडिज्म है तो धूम्रपान और क्रूसिफेरस सब्जियों के अधिक सेवन से बचें।

यह भी पढ़ें: पालतू कुत्ते और बिल्लियां भी हो रहे हैं बर्ड फ्लू के शिकार, जानिए क्यों बढ़ता जा रहा है इसका संक्रमण

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख