डायबिटीज़ में हेल्दी नहीं होता हर फ्रूट, जानिए कौन से फ्रूट्स खाने चाहिए और कौन से नहीं

अलग अलग फलों में विभिन्न मात्रा में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और फाइबर की मात्रा होती हैं। ऐसे में फलों के प्रकार से इस बात की जानकारी मिल पाती है कि इसके सेवन से ब्लड शुगर कितनी प्रभावित होती है।
Fruits se karein immune system boost
हेल्दी खाद्य पदार्थों का सेवन करने से दांतों और मसूढ़ों को हार्मफुल बैक्टीरिया से बचाने में मदद मिलती है। चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 15 Apr 2024, 11:00 am IST
  • 140

इसमें कोई दोराय नहीं कि फल शरीर के लिए ज़रूरी विटामिन और मिनरल का एक बड़ा स्रोत हैं। इनके सेवन से शरीर में फाइबर की कमी भी पूरी हो जाती है। आहार में फलों को सम्मिलित करने से व्यक्ति हृदय रोग, कैंसर, सूजन और मधुमेह जैसे रोगों से बचा रहता है। मगर वे लोग जो डायबिटीज़ के शिकार है और अगर वे अधिक मात्रा में फलों का सेवन करते हैं, तो वो उनके शरीर को नुकसान पहुंचाने लगता है। जानते हैं एक्सपर्ट से कि डायबिटीज़ के रोगियों के लिए कौन से फल फायदेमंद हैं और कौन से नहीं।

फल किस प्रकार से डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसान हैं

इस बारे में डायटीशियन उमा शक्ति बताती हैं कि फ्रुक्टोज की उच्च मात्रा फलों में पाई जाती है। इसे लिवर आसानी से एब्जॉर्ब करके ग्लूकोज में परिवर्तित कर देता है और ब्लड में रिलीज करने लगता है। अत्यधिक मात्रा में फलों का सेवन ग्लूकोज के स्तर को ब्लड में बढ़ा देता हैं।

हालांकि, फलों में फाइबर भी पाया जाता है, जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा करने में मदद करता है। साथ ही ब्लड शुगर के लेवल को भी नियंत्रित करने लगता है। दरअसल, अलग अलग फलों में विभिन्न मात्रा में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और फाइबर की मात्रा होती हैं। ऐसे में फलों के प्रकार से इा बात की जानकारी मिल पाती है कि इसके सेवन से ब्लड शुगर कितनी प्रभावित होती है।

एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। जहां अधिकतर फल डायबिटीज़ के रोगियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो कुछ उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी सिद्ध होते हैं। इसके अलावा फलों का सेवन शरीर में बढ़ने वाले टाइप 2 मधुमेह के खतरे को रोकने में मदद करता है। मगर डायबिटीज़ के बाद कुछ ऐसे फल हैं, जिनका सेवन नुकसानदायक हो जाता है। पहले जानते हैं कि वो कौन से फल है, जो मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद हैं।

diabetes mei kaun se fruits khaayein
अलग अलग फलों में विभिन्न मात्रा में फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और फाइबर की मात्रा होती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

डायबिटीज़ के रोगियों के लिए फायदेमंद फल

मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स यानि जीआई वाले फलों को शामिल करना चाए। दरअसल, वे फल जिनमें जीआई की मात्रा कम होती हैं, वे ब्लड में शुगर रिलीज की दर को धीमा करने में मदद करते हैं। इसी के चलते डायबिटीज़ के रोगियों को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फलों में चेरी, प्रून, अंगूर, सूखी खुबानी, आड़ू, सेब, नाशपाती, बेर, अमरूद, संतरा, पपीता, कीवी और अंजीर शामिल होते हैं। इन फलों को निर्धारित मात्रा में लेने से शरीर को फायदा मिलता है।

दरअसल, इनमें चीनी की मात्रा कम और फाइबर अधिक पाया जाता है। इनकी मदद ये ब्लड में शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों को ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी का सेवन करने की भी सलाह दी जाती है। ये सभी फल एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और विटामिन से भरपूर होते हैं और इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी अन्य फलों की तुलना में कम होता है।

falon ko jayada khane se bachein
सभी फल एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और विटामिन से भरपूर होते हैं और इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी अन्य फलों की तुलना में कम होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

किन फलों से परहेज करने की दी जाती है सलाह

डायटीशियन उमा शक्ति बताती हैं कि मधुमेह के रोगियों को ऐसे फलों से बचना चाहिए जिनमें उच्च स्तर के कार्बोहाइड्रेट और शुगर होती हैं। इसके चलते ब्लड शुगर स्पाइक होने का खतरा बना रहता हैं। आहार में आम, चीकू, केला, अनानास, कस्टर्ड एप्पल, कटहल और अंगूर जैसे फलों को सीमित मात्रा में ही खाएं।

इनका नियमित सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा फलों का रस भी ब्ल्ड शुगर को अनियंत्रित करने लगता है। मंचगि के लिए लोग इन दिनों कई प्रकार के स्नैक्स खाते हैं। उनसे बेहतर फलों को डेली डाइट में शामिल करें। मगर मधुमेह से ग्रस्त होने पर फलों को सीमित मात्रा में ही लें।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि व्रत में भी नहीं होगी प्रोटीन की कमी, फास्टिंग डाइट में शामिल करेंगी ये 4 प्रोटीन रिच फूड्स

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख