scorecardresearch facebook

Self care after fasting : छठ पूजा के लंबे उपवास के बाद जानिए आपको क्या करना है और क्या नहीं

छठ का पर्व सभी ने धूमधाम से मना लिया होगा, लेकिन जिन्होंने 3 दिन व्रत किया है, उन्हें इसके बाद अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कैसे, हम बता रहे हैं हेल्थ शॉट्स के इस लेख में।
Jaanein fasting ke fayde
यदि व्रत को सही और सुरक्षित तरीके से किया जाए तो बिना किसी नुकसान के डायबिटीज के मरीज भी इस व्रत को कर सकते हैं. चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 24 Nov 2023, 12:12 pm IST

छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है। दिवाली के तुरंत बाद, कार्तिक माह में छठ पूजा मनाई जाती है। मूलत: प्रकृति की उपासना पर आधारित इस उत्सव में सूर्य की उपासना की जाती है। वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट भी मानते हैं कि समग्र स्वास्थ्य के लिए सूर्य से मिलने वाला सनशाइन विटामिन (Sunshine vitamin) यानी विटामिन डी (Vitamin D) बहुत जरूरी है। 36 घंटे तक चलने वाले छठ पूजा के उपवास के बाद जब आप व्रत खोलते हैं, तब आपको सेहत के लिए कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। एक आहार विशेषज्ञ इस लेख में बता रहीं हैं कि छठ पूजा के लंबे उपवास (Dos and don’ts after chhath puja fasting) के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

छठ के व्रत में व्रती 3 दिन बिना खाए पिए व्रत करते हैं। ऐसे में डिहाइड्रेशन होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। बिना खाना खाए मेटाबॉलिज्म भी धीमा पड़ जाता है। इसके बाद एकदम से बहुत सारा खाना खा लेना या कुछ मीठा पी लेना आपके मेटाबॉलिज्म को और ज्यादा खराब कर सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप यह जानें कि छठ के लंबे उपवास के बाद (Dos and don’ts after chhath puja fasting) आपको क्या करना है और क्या नहीं।

vrat kholne ke baad deep fry yaa spicy na khaye
व्रत को खोलने के बाद अचानक से कुछ डीप फ्राइड या मसालेदार न खाएं। चित्र- अडोबी स्टॉक

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने बात की डॉ. राजेश्वरी पांडा नें, डॉ. राजेश्वरी पांडा मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई में पोषण और आहार विज्ञान विभाग की एचओडी है। डॉ. राजेश्वरी पांडा बताती हैं कि फास्टिंग के बाद आचानक से कुछ भी भारी नहीं खाना चाहिए। शुरुआत हमेशा हल्की करनी चाहिए।

छठ पूजा के लंबे उपवास के बाद इस तरह रखें अपनी सेहत का ध्यान (Dos and don’ts after chhath puja fasting)

क्या करें (Dos after chhath puja fasting)

1 सबसे पहले तरल पदार्थों का सेवन करें

इस व्रत को भूखे प्यासे रहकर किया जाता है। इसलिए शरीर में तरल पदार्थों की कमी होना समान्य बात है। इसके लिए सबसे पहले आपको हाइड्रेट होने की जरूरत है। खुद को हाइड्रेट करने से शुरुआत करें। अपने शरीर से खोए हुए तरल पदार्थ और इलैक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति के लिए पानी, नारियल पानी या फलों के रस से शुरुआत करें। इनका सेवन करने से आपके शरीर को अच्छे से हाइड्रेशन में मदद मिल सकती है।

2 कुछ भारी खाने की जगह हल्का खाएं

डॉ. राजेश्वरी पांडा बताते हैं कि व्रत को खोलने के बाद अचानक से कुछ डीप फ्राइड या मसालेदार न खाएं। इससे आपकी पाचन शक्ति पर गलत असर पड़ता है। मसालेदार खाना पचाने में समय लगता है। इससे आपको समस्या हो सकती है।

आपको आसानी से पचने योग्य खाद्य पदार्थ जैसे फल, उबली हुई सब्जियां या हल्के सूप का सेवन करना चाहिए। आसानी से पचने योग्य खाद्य पदार्थों का सेवन आपके पाचन तंत्र को धीरे-धीरे समायोजित करने में मदद कर सकता है।

3 अनाज और कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें

जब आप कुछ हल्का खा लें, तो थोड़ी देर रुक जाएं। एकदम से बहुत सारा खाना खाने की कोशिश न करें। हालांकि आपको उस समय भूख लगती है, लेकिन फिर भी आपको सारा पेट एक बार में नहीं भरना है। धीरे-धीरे साबुत अनाज और कार्बोहाइड्रेट का सेवन शुरू करें। लगातार ऊर्जा प्रदान करने के लिए चावल, क्विनोआ या साबुत अनाज की ब्रेड जैसे खाद्य पदार्थों को धीरे-धीरे कम मात्रा में शामिल किया जा सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4 आराम करें

लंबी फास्टिंग आपको थकाती भी है। याद रखें इस दौरान आपने अपने शरीर को उचित पोषण नहीं दिया है। इसके बावजूद आप व्यस्त रही हैं। इसलिए फास्टिंग के बाद आराम भी उतना ही जरूरी है, जितना सही आहार। अपने लिए समय निकालें और आराम करें। इससे आपके पाचन तंत्र को ठीक से काम करने और आपके शरीर को रिफ्रेश होने में मदद मिलेगी।

क्या न करें (Don’ts after Chhath puja fasting)

1 भारी या मसालेदार भोजन से बचें

व्रत तोड़ने के तुरंत बाद भारी, चिकना या अत्यधिक मसालेदार भोजन से दूर रहें। ये आपके पाचन तंत्र के बहुत भारी हो सकता है।

2 मीठे खाद्य पदार्थों को सीमित करें

उपवास के बाद मीठा खाने का मन करता है, लेकिन शुरुआत में मीठे खाद्य पदार्थों को सीमित करना बेहतर है क्योंकि वे रक्त शर्करा के स्तर में अचानक वृद्धि का कारण बन सकते हैं।

chhath mei chade fal hote hai faydemand
छठ में चढ़े फलों से भी कर सकते है शुरूआत। चित्र : शटरस्टॉक

3 मांसाहार, स्मोकिंग या अल्कोहल से बचें

उपवास के बाद आपका शरीर उन चीजों को संभालने में सक्षम नहीं है, जो उसे ड्रेन करती हैं। स्मोकिंग और अल्कोहल दोनों ही आपके शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं। वहीं मांसाहार को पचाने के लिए आपके शरीर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। 36 घंटे के उपवास के बाद आपका मेटाबॉलिज्म इसके लिए तैयार नहीं होता। ऐसा करने पर आपको सूजन या पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

4 चाय-कॉफी को भी सीमित करें

चाय या कॉफी जैसे उत्तेजक पदार्थों को दोबारा शुरू करने से पहले अपने शरीर को अधिक समय दें। उपवास के बाद वे आपके सिस्टम को अलग तरह से प्रभावित कर सकते हैं। ये आपके शरीर में और अधिक डिहाइड्रेशन का कारण बन सकते हैं। कुछ लोगों को थकान उतारने के लिए चाय की जरूरत होती है। जबकि इस समय आपके शरीर को चाय या कॉफी से ज्यादा सही पोषण और आराम की जरूरत है।

ये भी पढ़े- चॉकलेट की इन 3 हेल्दी रेसिपीज के साथ अपने स्वीट टूथ को करें सेटिस्फाई, सेहत और स्वाद दोनों के लिए हैं खास

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख