scorecardresearch facebook

पेट में इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है पेट में दर्द और ऐंठन, जानिए इसके कारण और घरेलू उपचार

पेट में इन्फेक्शन एक ऐसी समस्या है जो बैक्टीरिया, वायरस या दूषित भोजन करने के कारण होती है। आज-कल लोगों के लिए रोज बाहर खाना एक आम बात हो गई है। इसके कारण पेट मे इन्फेक्शन हो सकता है।
Published On: 11 Mar 2025, 03:53 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
stomach infection
बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी , खराब भोजन, पानी में दूषितता, और कमजोर इम्यून सिस्टम भी पेट में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। चित्र : हेल्थ शॉट्स

पेट में इन्फेक्शन (stomach infection) हो जाए तो कुछ भी पचाना बेहद मुस्किल हो जाता है। यहां तक कि पानी पीने पर भी टॉयलेट भागना पड़ जाता है। यह सब वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के कारण फैलता है। पेट मे इन्फेक्शन होने के कारण बेहद दर्द, दस्त और उल्टी होती है, जिससे मरीज को अस्पताल तक ले जाना पड़ सकता है। इसे मेडिकल भाषा में ‘गैस्ट्रोएंटेराइटिस’ कहा जाता है। ये कई कारणों से हो सकता है। अगर सही समय पर इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो मरीज की हालत गंभीर हो सकती है। यही कारण है कि, डॉक्टर पेट में इन्‍फेक्‍शन होते ही खानपान में कई तरह की पाबंदियां लगाते हैं। आइए जानते हैं पेट के इन्फेक्शन के मुख्य कारण, इसके लक्षण, क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल कानपुर के कंसल्टेंट जनरल सर्जरी और गैस्ट्रोलॉजी डॉ.साद अनवर बताते हैं कि, पेट में इंफेक्शन (stomach infection) एक आम समस्या है, जो कई कारणों से हो सकती है। अगर आपके पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार, और थकान हो रही हैं तो ये पेट में इंफेक्शन के कारण हो सकता है। बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी , खराब भोजन, पानी में दूषितता, और कमजोर इम्यून सिस्टम भी पेट में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।

पेट में इंफेक्शन (stomach infection) का उपचार इसके कारण और गंभीरता पर निर्भर करता है। हल्के मामलों में आराम, तरल पदार्थों का सेवन, और ओवर-द-काउन्टर दवाएं मददगार हो सकती हैं। लेकिन गंभीर मामलों में एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल दवाएं, या अन्य विशेषज्ञ उपचारों की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए, यदि आपको पेट में इंफेक्शन के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें ताकि उचित उपचार प्राप्त किया जा सके।

गंदे हाथों से खाना खाने से भी पेट में कीड़े बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

पेट में संक्रमण किस कारण होता है (Causes of Stomach Infection)

दूषित भोजन और पानी

आजकल लोग बाहर का खाना लगभग हर दिन खाते हैं। यही कारण है कि उनको पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दूषित भोजन और पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी पेट में इन्फेक्शन का सबसे अहम कारण हैं। कच्चा या अधपका खाना, दूषित पानी पीने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

स्वच्छता की कमी

साफ सफाई न रखना खाना बनाते समय गंदगी रखना। हाथों को सही से साफ न करना, खाने से पहले हाथ नहीं धोना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना जैसे और भी कारण हैं जो संक्रमण का कारण बन सकते हैं। यही कारण है कि आपको साफ सफाई का बेहद ध्यान देना चाहिए।

एंटीबायोटिक दवाओं उपयोग

कुछ एंटीबायोटिक दवाओं का ज्यादा उपयोग करने के कारण आंतों में पाए जाने वाले अच्छे बैक्टीरिया को नष्ट कर सकता है जिसके कारण पेट (stomach infection) में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

कमजोर इम्यून सिस्टम

जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लोगों को कई बीमारियां (stomach infection) जल्दी जकड़ लेती हैं यही कारण है कि इनको पेट के संक्रमण होने का खतरा भी अधिक होता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

अन्य कारण

कुछ अन्य कारणों में जैसे किसी चीज से एलर्जी, पानी कम पीना, सही खाना न खाना और कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी आपके पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

पेट में संक्रमण के लक्षण (Stomach Infection Symptoms)

  • उल्टी होना या मतली या उल्टी जैसा महसूस होना।
  • पेट में तेज दर्द होना और ऐंठन महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • तेज सिर दर्द होना
  • बुखार आना
  • चेहरे में सूजन होना
  • हाथ पैर में दर्द होना
stomach-problems.
तनाव में हो सकता है पेट में दर्द। चित्र ; एडॉबीस्टॉक

पेट में इन्फेक्शन के घरेलू उपचार (home remedies for stomach infection)

अगर आपके पेट में संक्रमण (stomach infection) है और आप दस्त, उल्टी, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं। तो आप इन घरेलू उपचार का सहारा ले सकती हैं जो पेट के संक्रमण से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन अगर इससे आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

अदरक

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं जो पेट की मांसपेशियों को शांत करते हैं और उल्टी और मतली को कम करते हैं।

दही

दही में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं जो पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करते हैं और पाचन की समस्या को सही करने में मदद करते हैं। इसलिए अपने डाइट में दही को जरूर शामिल करें।

तुलसी

तुलसी में एंटीसेप्टिक गुण भरपूर मात्रा में पाए (stomach infection) जाते हैं। जो संक्रमण से लड़ने में आपकी मदद कर सकते हैं। तुलसी की चाय पीने से पेट के संक्रमण की परेशानी से राहत मिल सकती है।

नींबू पानी

नींबू पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायता करता है और पाचन में सही रखने में मदद करता है आप इसका सेवन सुबह गुनगुने पानी के साथ खाली पेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पाचन तंत्र में हो रही है परेशानी तो अपनी डाइट में शामिल कर लें ये 5 सूपरफूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख