scorecardresearch facebook

सर्वाइकल प्रोब्‍लम को हल्के में न लें, यह बढ़ा सकती है भविष्‍य में आपके लिए परेशानियां 

लगातार सिर दर्द और गर्दन दर्द के पीछे का कारण सिर्फ थकान नहीं,आप सर्वाइकल प्रोब्‍लम की समस्या से भी पीड़ित हो सकती हैं। जानिए इस बारे में विस्‍तार से- 
सर्विकल प्रोब्लम अब आम बन गयी है परंतु,इससे पहले ही बचे। चित्र: शटरस्टॉक
सर्विकल प्रोब्लम अब आम बन गयी है परंतु,इससे पहले ही बचे। चित्र: शटरस्टॉक
Updated On: 10 Dec 2020, 12:31 pm IST

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जन्स के अनुसार, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस एक बेहद सामान्य बीमारी है जो 60 वर्ष की आयु से अधिक 85% लोगों को प्रभावित करती है। सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस 50-60 साल की उम्र से ऊपर के लोगो में अधिक देखने को मिलता है। हालांकि, उम्र बढ़ने के कारक के अलावा, ग्रीवा स्पोंडिलोसिस अन्य कारकों के कारण भी हो सकता है।

आज जीवनशैली में कई तरह के बदलाव आए है और यह व्यस्त जीवन के कारण युवा भी इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे है। लंबे समय तक काम करने की अवधि, शारीरिक व्यायाम की कमी और बढ़ते तनाव के कारण यह समस्या कम उम्र में भी लोगों को परेशान कर रही है।

बहुत अधिक देर तक वर्क प्लेस पर न बैठे बीच बीच मे अपने हाथ पैर जरूर हिलाए। चित्र: शटरस्‍टॉक
बहुत अधिक देर तक वर्क प्लेस पर न बैठे बीच बीच मे अपने हाथ पैर जरूर हिलाए। चित्र: शटरस्‍टॉक

लंबे समय के लिए एक असुविधाजनक मुद्रा में बैठना, काम करने के वजह से गर्दन में तनाव बढ़ना, रीढ़ की हड्डी या गर्दन में तकलीफ होना, स्लिप-डिस्क और मोटापा भी दर्द के कारण बन सकते है। स्पोंडिलोसिस के शिकार होने की संभावना तब और अधिक होती है, जब परिवार में कोई पहले भी सर्वाइकल प्रोब्‍लम से ग्रस्त होता है।

सर्वाइकल प्रोब्‍लम क्या है और इसके पीछे के कारण

यह एक आम समस्या है जो उम्र के साथ- साथ अकसर बढ़ जाती है। इससे पहले ही बचने के लिए आप व्यायाम और अपने उठने- बैठने का समय निर्धारित कर लें।

सर्वाइकल प्रोब्‍लम के लक्षण

ज्यादातर लोगों के लिए, गर्भाशय ग्रीवा स्पोंडिलोसिस का कोई लक्षण नहीं होता है। जब लक्षण होते हैं, तो वे आमतौर पर गर्दन में दर्द और कठोरता शामिल रहता है या कंधे में दर्द होना या गर्दन में अकड़न तथा सिर के पीछे दर्द आदि कोई गंभीर संकेत इसके लोगो में देखने को नहीं मिलते है।

सर्वाइकल प्रोब्‍लम से बचने के घरेलू उपाय

अगर आप सर्वाइकल प्रोब्‍लम से ग्रस्त हैं, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं। अगर आप पहले से ही प्रिकॉशन लेंगी, तो ऐसी नौबत नहीं आयेगी। 

इसके लिए उन कार्यों को करने से बचें जो गर्दन पर दबाव डालती हैं। 

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

भारी वजन उठाने से बचें, काम करते वक़्त गर्दन को आराम देने के लिए बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें। 

रोजाना कैल्शियम का सेवन आपको जरूर करना चाहिए। 

खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें। 

फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का नियमित सेवन करें। 

सेतुबंध आसन। चित्र : theshilpashetty

रोज व्यायाम अवश्य करें, लेकिन सावधानी और देखभाल के साथ।

अगर सर्वाइकल प्रोब्‍लम है तो ये योगासन देंगे आपको आराम 

भुजंगासन

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

धनुरासन

मार्जार्यासन

सेतु बंधासन

मत्स्यासन

यह कुछ व्यायाम है जो आपको सर्वाइकल प्रॉब्लम से मुक्त करने में आपकी मदद करेंगे।

यह भी देखे:अगर आपकी मम्‍मी स्लिप डिस्क की शिकार रह चुकी हैं, तो आजीवन बरतें यह सावधानी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
प्रेरणा मिश्रा
प्रेरणा मिश्रा

हेल्‍दी फूड, एक्‍सरसाइज और कविता - मेरे ये तीन दोस्‍त मुझे तनाव से बचाए रखते हैं।

अगला लेख