सांस की बीमारी की वजह कहीं कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत तो नहीं? एक्सपर्ट बता रहे हैं फेफड़ों को होने वाले नुकसान

शुगरी कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करने से अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान होता है। इसका असर लंग्स की फंक्शनिंग पर दिखने लगता है। इससे लंग्स का कार्य स्लो होने लगता है, जिससे सांस संबधी समस्याएं बढ़ जाती है।
Cold drink ke nuksaan
कार्बोनेटिड पेय पदार्थो के सेवन से कोल्ड ट्रिगर बढ़ने लगता है, जिससे खांसी, सांस फूलने की समस्या और अस्थमा के अन्य लक्षण दिखने लगते है।
ज्योति सोही Published: 29 Sep 2024, 10:00 am IST
  • 140

गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुचांने के लिए कोल्ड ड्रिंक (cold drinks) का सेवन बड़ी तादाद में किया जाता है। खासतौर से युवाओं में कोल्ड ड्रिंक का कंजप्शन दिनों दिन बढ़ रहा है। इससे वेटगेन और डायबिटीज़ का खतरा बढ़ने के अलावा ये लंग्स के नुकसान का कारण भी सिद्ध हो रही है। नियमित रूप से कार्बोनेटिड पेय पदार्थो (carbonated drinks) के सेवन से कोल्ड ट्रिगर बढ़ने लगता है, जिससे खांसी, सांस फूलने की समस्या और अस्थमा के अन्य लक्षण दिखने लगते है। जानते हैं कोल्ड ड्रिंक अत्यधिक सेवन कैसे लंग्स को पहुंचाता है नुकसान।

इस बारे में बातचीत करते हुए डॉ अवि कुमार बताते हैं कि नियमित रूप से कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से लंग्स की कपेसिटी लो हो जाता है। इसके चलते अस्थमा (Asthma) और सीओपीडी (COPD) का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में बार बार सांस फूलना और खांसी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, कोल्ड ड्रिंक में मौजूद केमिकल्स और फ्रुक्टोस की मात्रा से लंग्स में इंफ्लेमेशन (Inflammation in lungs) बढ़ने लगता है, जिससे अपर रेसपीरेटी ट्रैक इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार 986 लोगों पर हुई रिसर्च में पाया गया कि कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने वाले 65 लोगों में अस्थमा के लक्षण पाए गए। वहीं साल 2015 की अन्य रिसर्च के अनुसार फ्रूट जूस (side effects of fruit juice) और कोल्ड ड्रिंक पीने वाले बच्चों में अस्थमा के लक्षण देखने को मिले। शुगरी कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करने से अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान होता है। इसका असर लंग्स की फंक्शनिंग पर दिखने लगता है। इससे लंग्स का कार्य स्लो होने लगता है, जिससे सांस संबधी समस्याएं बढ़ जाती है।

cold drink ka lungs par asar
शुगरी कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करने से अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान होता है। इसका असर लंग्स की फंक्शनिंग पर दिखने लगता है। चित्र : शटरस्टॉक

जानें कोल्ड ड्रिंक्स किस तरह से पहुंचाते हैं लंग्स को नुकसान (How cold drinks affect lungs)

1. क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज का खतरा (Risk of Chronic obstructive pulmonary disease)

कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज यानि सीओपीडी का खतरा बढ़ने लगता है। इससे एयरवेज़ और फेफड़ों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके चलते एयरफ्लो ब्लॉक होने से कफ, घबराहट, थकान और चेस्ट टाइटनेस (chest tightness) यानि सीने में जकड़न बढ़ जाती है। इस रोग से ग्रस्त लोगों को कफ के साथ म्यूकस की समस्या बनी रहती है। समय पर इलाज करवाने से इस समस्या के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है।

2. ब्रोंकोस्पज़म का जोखिम (Bronchospasm)

ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीने से उपरी एयरवेज़ (Upper airways) में ठंडक पहुंचने लगती है, जिससे एयरवेज़ में संकीर्णता और कसावट आने लगती है और सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है। साथ ही लगातार खांसी का सामना करना पड़ता है। कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा स्मोकिंग (smoking), एलर्जन और सर्दियों का मौसम भी इस समस्या को ट्रिगर कर सकता है।

3. अस्थमा को ट्रिगर करना (Trigger asthma)

डॉ अवि कुमार के अनुसार ठंडे कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करने से रेसपीरेटरी डिज़ीज़ का जोखिम बढ़ जाता है। इससे अस्थमा के लक्षण ट्रिगर होते हैं। इससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है और खांसने के साथ चेस्ट कंजशन का सामना करना पड़ता है। साथ ही खांसने के दौरान थिक म्यूकस की समस्या बढ़ जाती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करने से डायबिटीज़ (diabetes) के अलावा अस्थमा और घरघराहट का सामना करना पड़ता है।

Cold drink se asthma ke lakshan kaise dikhte hain
ठंडे कार्बोनेटिड ड्रिंक्स का सेवन करने से रेसपीरेटरी डिज़ीज़ का जोखिम बढ़ जाता है। इससे अस्थमा के लक्षण ट्रिगर होते हैं।

4. लंग्स की फंक्शनिंग को करे कम (Improper lungs functioning)

लगातार ठंडा पानी या कार्बोनेडिट ड्रिंक्स का सेवन करने से लंग्स की फंक्शनिंग 10 से 15 मिनट के लिए स्लो होने लगती है। साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार 1000 एमएम ठंडा पानी पीने से फोर्सड वाइटल कपेसिटी (forced vital capacity) 5 फीसदी तक कम हो जाती है। रोज़ाना ठंडा पीने से गले में रूखापन बढ़ने लगता है, जो सूखी खांसी का भी कारण साबित होता है। वहीं ठंडे पानी के कारण नाक बंद होना और नोज़ रनिंग की समस्या बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें-  पैक्ड जूस हैं आपकी सेहत के लिए मीठा ज़हर, इन 4 तरह से पहुंचाते हैं सेहत को नुकसान

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख