scorecardresearch facebook

बड़ों से अलग होती है बच्चों में बोन इंजरी, जानिए कैसे किया जाना चाहिए इनका उपचार

बढ़ते बच्चों में तेज़ी से हड्डियों का विकास होने लगता है। मगर बच्चों की ऑर्थोपेडिक देखभाल और बड़ों की देखभाल के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर हैं। ये अंतर मुख्य रूप से बच्चों की हड्डियों के विकास और बड़ों की स्थिर हड्डियों की स्थिति के कारण होते हैं।
Pediatric bone problems
बच्चों में हड्डियों के मुड़ने और ग्रीनस्टिक फ्रैक्चर होने की संभावना अधिक होती है चित्र : अडोबीस्टॉक
Updated On: 18 Feb 2025, 06:42 pm IST

अंदर क्या है

  • बच्चों में बोन इंजरी 
  • ग्रोथ प्लेट्स और बोन इंजरी 
  • हड्डी की चोटों के प्रकार 
  • बोन इंजरी के उपचार का तरीका 
  • पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक ट्रीटमेंट के जरूरी तथ्य

हड्डियों का विकास उम्र के साथ होने लगता है। बच्चों और बड़ों की ऑर्थोपेडिक देखभाल में स्पष्ट अंतर हैं। बच्चों की हड्डियों के विकास की क्षमता, चोटों के प्रकार और तेजी से उबरने की शक्ति उनके इलाज को वयस्कों के उपचार से अलग करती है। जबकि बड़ों अर्थात वयस्कों की बोन इंजरी के उपचार में हड्डियों की स्थिरता, उम्र से संबंधित बीमारियां, और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इस विकासात्मक अंतर के कारण दोनों के इलाज और देखभाल में खास बदलाव किए जाते हैं। यहां हम बच्चों की हड्डियां और उनमें लगने वाली चोटों के अंतर को समझते हुए उपचार के बारे में बात कर रहे हैं।

देखा जाए, तो बच्चों की ऑर्थोपेडिक (pediatric orthopedics) देखभाल और बड़ों की देखभाल के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर हैं। ये अंतर मुख्य रूप से बच्चों की हड्डियों के विकास और बड़ों की स्थिर हड्डियों की स्थिति के कारण होते हैं। बच्चों की हड्डियां लगातार बढ़ रही होती हैं, जबकि बड़ों की हड्डियां पूरी तरह से विकसित हो चुकी होती हैं।

हड्डी की चोट में जरूरी है ग्रोथ प्लेट्स पर ध्यान देना (Growth plates in pediatric orthopedics treatment)

अधिकतर बच्चों की हड्डियों के सिरों पर ग्रोथ प्लेट्स मौजूद होते हैं, जो हड्डियों की लंबाई और आकार बढ़ाने का काम करते हैं। ये प्लेट्स चोट के प्रति संवेदनशील होती हैं। यदि इन पर सही समय पर ध्यान न दिया जाए, तो यह हड्डियों की बढ़त को प्रभावित कर सकती हैं। ग्रोथ प्लेट्स पर चोट लगती है तो इससे बच्चे के विकास में बाधा पहुंच सकती है। कभी-कभी हड्डी के असमान विकास का खतरा भी हो सकता है। जबकि वयस्कों में ग्रोथ प्लेट्स बंद हो चुकी होती हैं (pediatric orthopedics)। इसलिए उनके इलाज में इस पहलू पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती।

लचीली होती हैं बच्चों की हड्डियां

अमूमन बच्चों की हड्डियाँ अधिक लचीली और तेज़ी से जुड़ने वाली होती हैं। इनके ऊतक (tissues) और हड्डियों में उच्च रक्त संचार और तेज़ चयापचय होता है, जो फ्रैक्चर के जल्दी ठीक होने में मदद करता है। इसके अलावा, बच्चों की हड्डियां स्वाभाविक रूप से अपना आकार बदलने में सक्षम होती हैं। कई मामलों में, हल्की विकृतियां समय के साथ स्वयं ठीक हो जाती हैं।

दूसरी ओर देखा जाए तो, बड़ों की हड्डियां कठोर होती हैं और उनकी चयापचय दर धीमी होती है। हड्डियों के फ्रैक्चर या विकृतियों के इलाज के लिए अक्सर सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है (pediatric orthopedics)।

Kids bone density
बच्चों की हड्डियां स्वाभाविक रूप से अपना आकार बदलने में सक्षम होती हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

4 तरह की होती है बच्चों में बोन इंजरी (Types of bone Injuries in children)

1. ग्रीनस्टिक फ्रैक्चर (Greenstick fractures)

बच्चों में चोटों का पैटर्न अलग होता है। बच्चों की हड्डियां पूरी तरह से नहीं टूटतीं, वे केवल एक ओर से मुड़ जाती हैं (pediatric orthopedics)।

2. प्लास्टिक डिफॉर्मेशन (Plastic deformation)

स्थायी रूप से झुक जाती है लेकिन टूटती नहीं है। बड़ों में ऐसी चोटें कम होती हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3. ग्रोथ प्लेट इंजरी (Growth plate injury)

चोट का खतरा बढ़ते बच्चों में बना रहता है। यह बच्चों में सामान्य है। बड़ों के मामलों में लिगामेंट और सॉफ्ट टिशू (soft tissue) की चोटें अधिक होती हैं। क्योंकि उनकी हड्डियां कठोर और लचीलेपन से रहित होती हैं।

Kids bones
बच्चों की हड्डियां पूरी तरह से नहीं टूटतीं, वे केवल एक ओर से मुड़ जाती हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

4. कॉन्जेनिटल और डेवलपमेंटल तकनीक (Congenital and developmental technique)

क्लबफुट (Clubfoot) जिसमें पैर अंदर की ओर मुड़ जाता है (pediatric orthopedics vs general orthopedics) । डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ हिप (Developmental Dysplasia of the Hip), जिसमें हिप जॉइंट ठीक से विकसित नहीं होता। स्कोलियोसिस (Scoliosis) रीढ़ की हड्डी का असामान्य रूप से मुड़ना। लेग-कैल्वे-पर्थेस रोग (Legg-Calve-Perthes Disease) बच्चों की हड्डी के सिर में रक्त प्रवाह की कमी।

बड़ों में मुख्य रूप से ऑस्टियोआर्थराइटिस (osteoarthritis), रूमेटाइड आर्थराइटिस (rheumatoid arthritis), और स्पाइनल स्टेनोसिस (spinal stenosis) जैसी बीमारियाँ होती हैं, जो उम्र और पहनावे (wear and tear) के कारण होती हैं।

समझिए बोन इंजरी के उपचार का तरीका (Surgical Techniques for pediatric orthopedics treatment)

सर्जरी के माध्यम से इलाज के साथ-साथ हड्डियों की बढ़त को बाधित होने से रोका जा सकता है। बच्चों की सर्जरी को उनकी सुविधा के अनुसार किया जाता है। दूसरी ओर, बड़ों की सर्जरी आमतौर पर जटिल होती है। जैसे जॉइंट रिप्लेसमेंट, फ्रैक्चर का पुनर्निर्माण, पुनर्वास और रिकवरी।

ज्यादातर मामलों में बच्चों का शरीर चोटों से जल्दी उबरता है। उनकी हड्डियां जल्दी ठीक होती है। बच्चों के लिए रीहेबिलीटेशन में खेल और गतिविधियाँ शामिल की जाती हैं ताकि वे इसे खुशी-खुशी करें। रीहेबिलीटेशन की प्रक्रिया बड़ों में लंबी और अधिक तीव्र हो सकती है। अक्सर फिजियोथेरेपी और जीवनशैली में बदलाव के साथ होती है।

Bone density test
बड़ों में पुनर्वास की प्रक्रिया लंबी और अधिक तीव्र हो सकती है। यह अक्सर फिजियोथेरेपी और जीवनशैली में बदलाव के साथ होती है।

साइकोलॉजिकल और इमोशनल पहलू (Psychological and Emotional aspect in pediatric orthopedics treatment)

देखभाल में बच्चों के और माता-पिता दोनों से उम्र के अनुसार संवाद करना ज़रूरी है। बच्चों को अक्सर चिकित्सा प्रक्रियाओं का डर होता है, इसलिए डॉक्टरों को उनके डर को कम करने के लिए संवेदनशीलता दिखानी पड़ती है।

बोन इंजरी के उपचार में कुछ और जरूरी तथ्य (pediatric orthopedics treatment)

  • निवारक देखभाल का मुख्य उद्देश्य हड्डियों और मांसपेशियों की सही बढ़त को प्रोत्साहित करना है। स्कोलियोसिस, फ्लैट फीट, और अन्य समस्याओं के लिए नियमित जांच आवश्यक होती है।
  • दोनों ही क्षेत्रों में विशेषज्ञता और उम्र-विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है ताकि हर आयु वर्ग को उपयुक्त और प्रभावी इलाज मिल सके।
  • यह देखभाल बच्चों के लिए उनके दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करती है, जबकि बड़ों के लिए यह उनकी गतिशीलता और जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें-  बच्चों की हेल्दी ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है कैल्शियम, इन 5 फूड्स को करें डाइट में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
डॉ सोमेश विरमानी
डॉ सोमेश विरमानी

डॉ. सोमेश विरमानी, एसोसिएट डायरेक्टर एवं प्रमुख - बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक्स, सरवोदय अस्पताल, फरीदाबाद, एक जाने-माने बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक सर्जन हैं। इन्हें विशेष बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक्स अभ्यास में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह एक उच्च योग्य और कुशल सर्जन हैं जो बच्चों की हड्डियों और जोड़ों को प्रभावित करने वाली कई तरह की स्थितियों के इलाज में माहिर हैं। वह अंग विकृति, डीडीएच, पर्थेस रोग, एससीएफई, सीटीईवी, सीवीटी, रेडियल क्लबहैंड, सीडीके, सेरेब्रल पाल्सी और एर्ब पाल्सी के इलाज में विशेषज्ञ हैं।

अगला लेख