scorecardresearch

डायबिटीज में करना चाहती हैं मेथी का सेवन, तो जानिए क्या है सबसे सुरक्षित तरीका

मेथी सभी भारतीय घरों में खाई जाती है मेथी के परांठे, सब्जी या मसाले के रूप मेंं और कभी भी छौंक के लिए मेथी के बीज। पर क्या डायबिटीज में इन्हें खाना सेफ है?
Updated On: 23 Oct 2023, 09:11 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
jane meethi dana kaise karta hai sugar ko control
मधुमेह के लिए मेथी खाना सुरक्षित है, क्योंकि मधुमेह वाले लोगों के लिए इसके कई फायदे पाए गए हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

मेथी के परांठे सभी के घरों में मेथी का सीजन आते ही बनने शुरू हो जाते हैं। मेथी को हरी पत्तेदार सब्जियों में गिना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। मेथी को सब्जी, परांठे और मसाले के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। मेथी के बीज को कई आयुर्वेदिक दवाइयों में भी इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग वजन घटाने के लिए मेथी का पानी पीते हैं। यह माना जाता है कि मेथी ब्लड शुगर डाउन कर देती है। तब क्या डायबिटीज के रोगियों (Fenugreek in diabetes) के लिए इसका सेवन करना सुरक्षित है? आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 2030 तक मधुमेह सबसे ज्यादा जान लेने वाली बीमारी बन जाएगी। भारत में भी हर दूसरा व्यक्ति मधुमेह का शिकार हो रहा है। वयस्कों के साथ-साथ बच्चों में भी अब यह समस्या बढ़ती जा रही है।

वास्तव में मधुमेह का कारण गलत खान पान और अस्वस्थ्य जीवनशैली है। मधुमेह कई प्रकार के होते हैं टाइप 1 मधुमेह (Type 1 Diabetes), टाइप 2 मधुमेह (Type 2 Diabetes), गर्भकालीन मधुमेह (Gestational Diabetes)और प्रीडायबिटीज (Prediabetes)

ये भी पढ़े- बालों का झड़ना रोककर, उन्हें फिर से लंबा और घना बना सकते हैं ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे

methi patta hai kafi faydemand
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए अपने आहार में शामिल करें मेथी । चित्र शटरस्टॉक।

क्या मधुमेह में फायदेमंद है मेथी

यूं तो मेथी सेहत के लिए फायदेमंद हैं। पर डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों की स्थिति थोड़ी नाजुक हो जाती है। इसमें सिर्फ शुगर बढ़ना ही नहीं, बल्कि अचानक शुगर का घटना भी जोखिम कारक हो सकता है। इसलिए क्या शुगर डाउन करने वाली मेथी को क्या डायबिटीज के रोगी ले सकते हैं? यह जानने के लिए हमने बात की डॉ करुणा चतुर्वेदी से। डॉ करुणा जेपी अस्पताल में एचओडी, डायटेटिक्स डिपार्टमेंट हैं।

वे बताती है कि “हां, मधुमेह के लिए मेथी खाना सुरक्षित है, क्योंकि मधुमेह वाले लोगों के लिए इसके कई फायदे पाए गए हैं। मेथी में फाइबर होता है, जो शरीर में कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा करके रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
वास्तव में मेथी शुगर डाउन नहीं करती, बल्कि इसमें ऐसे यौगिक होते हैं, जो इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार कर सकते हैं और इंसुलिन प्रतिरोध को कम कर सकते हैं। इस तरह मेथी मधुमेह के प्रबंधन में महत्वपूर्ण कारक साबित होती है।”

कितनी होनी चाहिए इसकी आदर्श मात्रा

डॉ करुणा चतुर्वेदी बताती हैं कि मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति को आयु, वजन और समग्र स्वास्थ्य जैसे कारकों के आधार पर भिन्न मात्रा में मेथी का सेवन करना होता है। आम तौर पर, मेथी का सेवन कम मात्रा में करने की सलाह दी जाती है, जैसे कि 1-2 चम्मच मेथी के बीज रात भर पानी में भिगोकर सुबह सेवन करें, या थोड़ी मात्रा में अपने भोजन में मेथी के ताजे या सूखे पत्ते मिलाएं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

ये भी पढ़े- मेनोपॉज के साथ त्वचा भी मुरझाने लगी है, तो जानिए कैसे रखना है इसका ख्याल

डायबिटीज रोगियों के लिए यहां हैं मेथी को अपनी डाइट में शामिल करने के सुरक्षित तरीके

1 पानी में भिगोकर सेवन करें

मेथी दाने का सेवन करने का सबसे आसान और सरल तरीका है इसे भगोकर अपनी डाइट में शामिल करना। मेथी दाने को पूरी रात पानी में डालकर भिगो लें। फिर सुबह उठकर आप इस पानी को उबालकर पी लें। सुबह खाली पेट ये पानी पीने से आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे जिनमें से एक है डायबिटीज को कंट्रोल करना।

methi aapki seht ke liye hota hai faydemand
जानिए मेथी खाने से क्या फायदे होते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

2 मेथी दाने को अंकुरित करें

आप चाहें तो मेथी दाने को अंकुरित करके भी अपने खाने में शामिल कर सकती हैं। इसे आप चने या किसी भी अन्य दाल की तरह अंकुरित कर सकती हैं। अंकुरित मेथी के बीज के आप परांठे बना सकती हैं, सब्जी में डाल सकती हैं या आप इसका हेल्दी सैंडविच भी बना सकती हैं। हालांकि यह स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है, इसलिए आप इसे अन्य सामग्रियों के साथ मिला सकती हैं।

3 इस्तेमाल करें मेथी का पाउडर

मेथी के दानों का पाउडर बना कर रख लें इसमें आप करेले के बीज भी मिला सकती हैं और दोनों का पाउडर बना कर रख लें। इस पाउडर को सुबह खाली पेट लिया जा सकता है या गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं।

ज्यादा मेथी दाना लेना हो सकता है नुकसानदेह

डॉ करुणा चतुर्वेदी कहती है कि इसके फायदों के अलावा, मेथी के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जैसे दस्त, सूजन और पेट खराब होना। खासकर जब ज्यादा मात्रा में इसका सेवन किया जाता है। छोटे हिस्से से शुरू करना और धीरे-धीरे उन्हें बढ़ाना बेहतर है। साथ ही किसी भी पाचन संबंधी परेशानी को रोकने के लिए खूब पानी पीना चाहिए।

कुल मिलाकर, मेथी को संतुलित आहार के हिस्से के रूप में शामिल करना मधुमेह वाले लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन आहार में कोई महत्वपूर्ण बदलाव करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है।

ये भी पढ़े- Pineapple for arthritis : क्या वाकई आर्थराइटिस और ऑस्टियोऑर्थराइटिस से राहत दिला सकता है अनानास? आइए चेक करते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख